Traffic Rules in Hindi



Yatayat Ke Niyam: किसी भी देश की प्रगति में उनके बेहतर यातायात साधनों का बहुत बड़ा योगदान होता है | यातायात द्वारा प्राप्त सुविधाएं हमारे कार्यों को बहुत ही सरल और आसान रूप दे देती हैं | यही कारण है, कि सभी देशों में यातायात की सुविधाओं के साथ-साथ उनके लिए कुछ नियम और कानून बनाये गये है, ताकि बिना किसी अवरोध के सभी प्रकार की सुविधाएं सुचारू रूप से जारी रह सके। सबसे बड़ी विडम्बना यह है कि वाहन चालक और सड़क पर चलनें वाले लोग सभी प्रकार के यातायात नियमों (Traffic Rules) का पालन न के बराबर करते है |

यही कारण है कि प्रतिदिन समाचार पत्र या फिर टीवी चैनल पर प्रतिदिन यातायात दुर्घटना की खबरें सुनने और देखने को मिलती है | किसी भी व्यक्ति के लिए उसका जीवन सबसे कीमती होता है, इसके बावजूद भी लोग प्रतिदिन यातायात के नियमों का उल्लंघन करते है | यदि लोग समझे तो यातायात के नियम मानव जीवन को सुरक्षित और उनकी सहायता के लिए ही बनाए गये हैं  आज हम आपको इस पेज पर Traffic Rules, Signal, Symbol, Sign Chart, भारत में यातायात के नियम के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे है |

क्या है नया हिट एंड रन कानून ?

भारत में यातायात के महत्वपूर्ण नियम (Traffic Rules in India)

Table of Contents

भारत में यातायात के नियम इस प्रकार है:-

वाहन पार्किंग पर विशेष ध्यान रखे

प्रत्येक वाहन चालक को अपनें वाहन को पार्किंग करते समय उसका विशेष रुप से ध्यान रखना चाहिए, चाहे आप बहुत ही कम समय के लिए पार्किंग (Parking) कर रहे हो | व्यवस्थित स्थान पर पार्किंग करनें दुसरे वाहन चालक को असुविधा नहीं होगी इसके साथ ही आपका वाहन भी सुरक्षित रहेगा |  

ओवरटेक (Overtake) करने से बचे 

अक्सर लोग अपने से आगे चल रहे वाहन को देखते ही उसे ओवरटेक करनें का प्रयास करते है, ओवरटेक करनें के चक्कर में दोनों वाहन कुछ समय के लिए एक साथ सड़क पर चलते है जिससे दुर्घटना होनें की संभावना बढ़ जाती है | ऐसे में आप अपनें साथ-साथ कई अन्य लोगो के जीवन को खतरे में डाल देते है, इसलिए सदेव ओवरटेक करने से बचे |

अपनी लेन (Lane) के अनुसार ही वाहन चलायें 

चालक को हमेशा सही लेन का प्रयोग करके वाहन को चलाना चाहिए, आप प्रारंभ से जिस दिशा के लेन पर चल रहे है अपनी यात्रा की समाप्ति तक उसी लेन पर चलना चाहिए | यदि शीघ्रता की वजह से आप लेन बदलते है तो सड़क पर चलनें वाले अन्य वाहन प्रभावित होंगे साथ ही ऐसा करनें से दुर्घटना भी हो सकती है |

निरंतर हॉर्न (Horn Use) का प्रयोग करनें से बचे 

कई वाहन चालक वाहन चलते समय लगातार हॉर्न बजाते है, ऐसा करनें से अन्य चालकों पर दबाव बननें के साथ ही उनका ध्यान भंग हो जाता है | ऐसा करनें से आप यातायात के नियमों को तोड़नें के साथ-साथ दुर्घटना की संभावनाओं को भी बढ़ाते है, इसलिए निरंतर हॉर्न का प्रयोग करनें से बचे |

एक तरफा रोड के नियम का पालन करें

यदि आप एक तरफा रोड पर वाहन चला रहे है, तो आपको अपना वाहन निरंतर रूप से चलते रहना चाहिए ना कि इधर-उधर से निकलनें कि कोशिश करनी चाहिए क्योंकि ऐसे रोड बस कुछ ही दूरी के लिए बनाए गए होते हैं, जो हमारी सुविधा के लिए ही होते हैं |         

हाथ सिग्नल का उपयोग करे

यदि आपके वाहन का इंडिकेटर सही नहीं है या सड़क पर भीड़ अधिक है तो आप टर्न लेने के लिए  हाथ सिग्नल का उपयोग कर सकते है | ऐसा करनें से आपके पीछे चलनें वाले वाहन चालक को सही संकेत मिलेगा और वह सुरक्षित तरीके से ड्राइविंग कर सकेगा |

वाहन की गति पर प्रतिबंध

अधिकांशतः चालक अच्छी सड़क मिलने पर वह अपनें वाहन की रफ़्तार को बढ़ा देते है, परन्तु कुछ वाहन चालक शहर में भी अपने वाहन की गति कम नहीं करते, जिससे वह अपनें साथ-साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डाल देते है | इसीलिए वाहन चलाते समय अपने वाहन की रफ्तार को यातायात के नियम के अनुसार ही रखें |  

भारत में सबसे जरूरी 5 ट्रैफिक नियम

सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी होता है। यातायात व्यवस्था सुचारू ढंग से चलानी है तो यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। अगर आप नियमों का उल्लंघन करते हैं तो आप पर पुलिस कार्यवाही हो सकती है और साथ ही आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है।  यातायात नियमों का पालन कराने के लिए सड़कों पर यातायात पुलिस मौजूद हो ती है इसके अलावा जगह जगह पर कैमरा भी लगा दिए गए है। जिसके जरिए यातायात पुलिस सड़कों और वाहनों की मॉनिटरिंग करती है। यह व्यवस्था सड़कों को ज्यादा सुरक्षित बनाने में योगदान देती है आज हम आपको भारत के 5 सबसे जरूरी ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी देने जा रहा है जिससे न केवल आपको निश्चित रूप से लाभ होगा बल्कि आपकी रोड सेफ्टी भी सुनिश्चित हो सकेगी।

  1. सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग करें

बिना सीट बेल्ट पहने कभी भी ड्राइविंग ना करें ड्राइविंग करते समय सीट बेल्ट लगाने को अपनी आदत बना लीजिए। क्योंकि सीट पर बहुत ही काम का फीचर है जो आपको दुर्घटना की स्थिति में चोट लगे की गंभीरता को कम करता है। कार में जितने भी लोग बैठे उन्हें सबको सीट बेल्ट पर लगानी चाहिए। वहीं बाइक और स्कूटर चालकों को हर समय हेलमेट पहनना चाहिए जो कि पहनना कानून अनिवार्य है। हेलमेट सिर को गंभीर चोटों से बचाने में मदद करता है।

  • ड्रिंक एंड ड्राइव करें

शराब या किसी अन्य चीज के नशे में होने पर ड्राइविंग बिल्कुल ना करें क्योंकि ड्रिंक एंड ड्राइव बहुत खतरनाक है। क्योंकि नशे में होने के कारण आप कर को सही से चलाने की क्षमता को खो देते हैं जिसके कारण एक्सीडेंट हो जाते है। वहीं शराब पीकर गाड़ी चलाना एक गंभीर अपराध है। जिसकी आपको सजा भी हो सकती है।

  • मोबाइल फोन के इस्तेमाल से बचें

आप जब भी गाड़ी चलाएं तो मोबाइल पर बात ना करें क्योंकि मोबाइल फोन पर बात करते समय या मैसेज करते समय ध्यान भटक जाता है जिसके कारण रोड एक्सीडेंट हो सकता है। इसके अलावा यातायात नियमों के अनुसार गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना प्रतिबंधित है।

  • ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें

ट्रैफिक सिग्नल लोगों की ही नहीं बल्कि रोड सेफ्टी के लिए बनाए गए हैं। ऐसे में सही दिशा में चलना, लाल बत्ती पर रुकना, ग्रीन सिग्नल होने पर चलना और पीली बत्ती पर सावधान रहना बेहद जरूरी है। ताकि एक्सीडेंट की संभावना को कम किया जा सके।

  • जुवेनाइल ड्राइविंग से बचें

जुवेनाइल ड्राइविंग एक गंभीर विषय है। जिसके लिए माता-पिता का जरूरी है कि वह अपनी नाबालिक बच्चों को ड्राइविंग के लिए कार या बाईक बिल्कुल ना दें। क्योंकि जुवेनाइल ड्राइविंग सी केवल उनकी जान को खतरा होता है बल्कि अन्य लोगों की जान के लिए भी खतरा बन सकता है। 

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) क्या होता है?

भारत में ट्रैफिक सिग्नल के संकेत (Traffic Signal Chart in Hindi) 

ट्रैफिक सिग्नल चार्ट इन हिंदी: सड़क दुर्घटना (Road Accident) जैसे हादसों से बचनें के लिए हमें ट्रैफिक सिग्नल (Traffic Signals in India in Hindi) के संकेतों को फ़ॉलो करना अत्यंत आवश्यक है, ऐसा करनें से हम स्वयं के साथ-साथ दूसरों का जीवन भी सुरक्षित रख सकते है | यातायात के मुख्य तीन संकेत लाइट्स के रूप में होते है, जिनका अर्थ इस प्रकार है-

1. लाल लाइट का संकेत (Follow The Red Light)

यातायात के तीन रंगों वाले संकेतों में सबसे पहला और सबसे महत्वपूर्ण लाल रंग अर्थात रेड लाइट का संकेत होता है, जिसका अर्थ रुकना होता है | यदि आपको मार्ग में रेड लाइट दिखाई दे, तो आपको उसी स्थान पर रुक जाना है | 

2. पीली लाइट का संकेत (Follow The Yellow Light Signal)

पीली लाइट आपको सिग्नल में दूसरे नंबर पर दिखाई देगी, इसका अर्थ होता है कि आप चलनें के लिए तैयार ही जाएँ |

3. हरी लाइट का संकेत (Follow the Green Light Signal)

हरी लाइट को इंग्लिश में ग्रीन लाइट कहते है, यह ट्रैफिक सिग्नल में तीसरे नंबर अर्थात सबसे नीचे होती है | ग्रीन लाइट का अर्थ है कि अब आप आगे जा सकते है |   

Duplicate RC कैसे बनाये

भारत में यातायात के चिन्ह (Traffic Signs with Names)

Traffic Signs in Hindi: यातायात के नियमों के अंतर्गत कुछ ऐसे चिन्ह (Traffic Signs in India in Hindi) है, जिनके बारें में जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है | यह चिन्ह इस प्रकार है-

1.नो एंट्री (No Entry)

https://lh6.googleusercontent.com/XS4K0XnQXwOhyAhXnKu6jIdSYMYp2pK8ylHBghyiHRdLkhWb3c3zxltp9ppxGzZbSUzDPYK4TJ6-Zy8aMtrHPwOb_s734w5m34UDXqrprQJoiwhrzAIssRiom6M6lpeIe-8nVPs

यदि वाहन चलाते समय आपको इस प्रकार का चिन्ह दिखाई देता है, तो मतलब है कि गलत साइड से वाहन चलाना दंडनीय अपराध है  |

2. वन वे ट्रैफिक (One Way Traffic)

https://lh3.googleusercontent.com/1mayKuolEyFutPfib2OScTlOZehLn09nEXhzzXI2fWiX6vqeW0ca6DqH1CpBHhNwHiR80kJ6IP9Y0jJlFSbawH5n5WYu7qHSPlNoSb0GVuLMb2NePfbLS9iPQrXVUgpGZZ7pqoM

इस चिन्ह का भी मतलब आपको एक ही साइड में वाहन चलाना हैं।

3.वाहन प्रवेश निषेध 

https://lh5.googleusercontent.com/G4MXr85DtgRcZp0BC1UgECx2N7zGaIIK0UjHWz92jvoSwpNo9jlHUXzn8ZeAVQUk877wkhHRIWnCvgl4kB-_vIS61nalG4aXZNhDKPMyuCunscSP4PYvW-mQPM7GrEJlCGEEDzk

ट्रैफिक के इस चिन्ह का मतलब है, कि दोनों तरफ से आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित है। 

4.नो लेफ्ट टर्न (No Left Turn Mark)

https://lh3.googleusercontent.com/NFshtmGa7jldONNkM-KtrchlFf1ZuIBMbZo3SR_XMMF6I8JGDmYmhzDrrTCIU4u2pSnx0vcnw56FMtkTFP3vgf6E4okk5CXnR7YIQoOra4gCLV0NoWHSx7PQg20vGvTdLJIaxWY

इसका अर्थ यह है कि आपको अपनें वाहन को बाएं हाथ की दिशा में नहीं मोड़ना है |

5.नो राईट टर्न (No Right Turn Mark)

https://lh5.googleusercontent.com/6TeeXx7WDwmLAmi5iL_l-2knfTdkemgru4GMVVlTkl5XRlzU3HQvaFvJbPGVaqe2K7TZAb5Km28Qscx_iSnlhvbJgENoUAGOd1m0TD5lZ8zcUhgoPhORh7kRxo2_JcOx3YiFX7A

इसका अर्थ यह है कि आपको अपनें वाहन को दायें हाथ की दिशा में नहीं मोड़ना है |

6.ओवरटेक न करे  (No Overtaking)

https://lh6.googleusercontent.com/R_d6Ln8vn8mJizlYFhm8rwMSDLt9NzRwBAnAtx585MbkOMlYLJ1tiutqc8AyzKRfmAbE0Nv_tsFby7Q2WJEig5CqftGPX1ixfP-LO6ehdG2ueiCidUv7lKM3iQcCjPG1wK3JMkM

इस चिन्ह का अर्थ यह है कि वाहन को ओवरटेक करना निषेध है |

7.नो पार्किंग (No Parking)

https://lh4.googleusercontent.com/GphdmS227bS-V2lIhuanYvnLHi7PPtbD0Dd93CFEn5h9eg45mWUCU4yRGQbbz5-Mfn03Pt9a5B9U-FV0GxMKcGOEaUrY-sk3ih_naG86eXfQ1H06crKBxlx4RyFSALDLTiI9-04

इस चिन्ह का मतलब यह है कि इस स्थान पर वाहन पार्किंग निषेध है |

8.नो स्टॉपिंग  (No Stopping)

https://lh6.googleusercontent.com/BDPLZbkGS7ehSgkNOJF4pj-6iCNFFrgdyg344EhBQ26UPhNAkq9kbjKEh-IT8U8V5uboGs8H1CCeUgWAAcgXaihYYbQZvs2kr9FYEZBzFHcOIpfHavKIrbt5NX41nPdF9IigDGM

इस चिन्ह का अर्थ है कि यहाँ वाहन को रोकना मना है |

9.यू – टर्न (U – Turn Mark)

https://lh5.googleusercontent.com/ernpIZ4hlmHq8Tdf65PQCqd520A2wiZOsQGsgW4hxSAGuKCxrRkeu7dfISnBF4UvaBsMWqBJOt0avNzZ4GcYlRs_AuHenRJOr0z8IchiUtXF7__XdO3Ti8qIyn1HzuCM0vQ0mm4

इस चिन्ह का अर्थ है कि इस स्थान पर आप अपनें वाहन को यू टर्न नहीं कर सकते |

10.ट्रक वर्जित हैं

https://lh6.googleusercontent.com/LXmJ4laaoztB8uthFudXkE79CGdiJGq_NupdaCV5WyiwVWGgXD203IfKUEOUftCp-MWNqqdYKpElEGqBpAqYhwJe3g_7fCk7zYw3njSrj5l5Myr7VQiPl3U3SHRJBRZN6wcibuY

इस चिन्ह का अर्थ है कि इस क्षेत्र में ट्रक को चलाना पूरी तरह से बाधित किया गया है।

11.साइकिल वर्जित हैं        

https://lh5.googleusercontent.com/c2Yi43mXCcECfsYViF16G9L8HOwdE8Qdwino7zl-nVMwDGLmclvbxxUhwqxZnF37MdTmVMuYoqROy9M_h2U5p7gfLw9IRVLylu1CS0qkQqGHT0Olie8jroYZn_m4UWRxOJNFc7Y

इस चिन्ह का अर्थ है कि इस क्षेत्र में साइकिल ले जाना पूर्ण रूप से निषेध है |

12.बैल गाड़ी, तांगा या हाथ गाड़ी वर्जित

https://lh6.googleusercontent.com/UZCRqkReQcdLTe-ReMEYAzTvXNA3ZUPG716vOoJZe9GZkiCX9K8xkRGMZx9BxfG3pXhPN4QhELd6j_7CKpYYcOAJK9WuGEEtQ7cTYlsWiyshlrar6KD5Y_HxeJ0Kl8MPGEEqG3o

इस प्रकार के चिन्ह का मतलब है कि, किसी भी प्रकार के हाथ गाड़ी, बैलगाड़ी, तांगा या  रिक्शा चलाना मना है।

13.पैदल चलना वर्जित 

https://lh4.googleusercontent.com/xhT_BUSt8tDQ_L6cUeMjfoMHV_B37dM-598w8bxW5uJxCx3vflapvf5PhNPe2S7xVNbFXip1cSa3DTrmeqqO0B94E2iClwP8TBFK2vwAsYS198Pj0Pfs42Ttg13vw6eo7Qq_RpA

इस प्रकार के चिन्ह का मतलब है कि, पैदल चलने वालों लोगों के लिए यह मार्ग पूरी तरह से बाधित है |

14.सभी मोटर वाहन वर्जित

https://lh4.googleusercontent.com/OlpVDqaqVgNO7M-PhSgTrCzl_m_49kjfHrMfvhum98sRm3VJyEzWHdhTR_dL2NWnkFYgNFFSk9A8GsuOLd4GAoq0M8wrlA0LeXv-riKWrDcXMSn375vcAmSNb_KXqeDLgI75D3U

इस प्रकार के चिन्ह का मतलब है कि, इस स्थान पर किसी भी प्रकार के मोटर वाहनों को इस क्षेत्र के अंतर्गत आने जाने की अनुमति नहीं है |

भारतीय पासपोर्ट का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करे

रोड सेफ्टी चिन्ह (Road Safety Sign Charts)

रोड सेफ्टी चिन्ह (Road Safety Signs and Symbols in Hindi) तीन प्रकार के होते हैं-

1.अनिवार्य संकेत (Important Symbol) 

https://lh3.googleusercontent.com/gL530-hc_ciKunoWmchoiMS9yhnEJICOsGfM1czN0IWfoQv10n1m5yLBDjqowSNjWnMwqHBxlqhyqNzyGpI_CcVp6SBxMRjFuaNRIY4fUxqg6eM0dVfbBuPiJ3Trz0IvYuBwi2M

अनिवार्य संकेत के अंतर्गत इन चिन्हों का उपयोग सडको को हादसों को कम करनें के लिए किया जाता है, क्योंकि बहुत से लोग ऐसे होते है जो यातायात के नियमो का पालन ना करते हुए अपनें साथ-साथ दुसरे अन्य लोगो की जान खतरे में डालते है |

 2. चेतावनी संकेत  (Warning Signs)

https://lh5.googleusercontent.com/fHbQEHdJ7AmjeMbm2AzQ057NNS4FrU0EdMyp2BQAr3U_894dnIStjAPnhzqa2xMtr6Rkgg78v89puCy420FFlSpn2ZQ7M9X1mQ_Jt7GLNO9ATAH2jR7kCdsHlQn2Qa2FuYHx2fo

चेतावनी संकेतो को उपयोग करने से वाहन चालक को आगे की सड़क की स्थिति कि जानकारी प्राप्त हो जाती है, जिससे वाहन चालक सावधान हो जाता है और किसी भी प्रकार कि दुर्घटना से बचा जा सकता है |   

3.सूचक संकेत  

https://lh4.googleusercontent.com/5Nx50PkuEyFQ-oP4sEoLAnGQylDZa3FRaUs_JQoDT4EUf_I3RUGEl-gdtDH6THlLBo-bTc0DK7qo1r4VcvQ_OMFRKGQvY218Ze0DzPC8Dqm51C013etoy-b5tUZZw8JIwyIZPU0

सूचक संकेत चालक को विभिन्न प्रकार की सूचनायें प्रदान करते हैं जैसे- पेट्रोल टैंक कितनी दूर है, खान-पान कितनी दूर है और किस दिशा में है आदि | इन संकेतों से उस मार्ग में आने वाले किसी भी जगह व दिशा के बारे में सटीक जानकारी पहले से ही प्राप्त हो जाती है | 

यहाँ आपको Traffic Rules in Hindi, Signal, Symbol, Sign Chart (भारत में यातायात के नियम के बारे में जानकारी) इसके विषय में जानकारी उपलब्ध करायी गई है | यदि आप इससे संतुष्ट है, या फिर अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके पूंछ सकते है, और अपना सुझाव प्रकट कर सकते है | आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही जवाब देने का प्रयास किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) क्या है

Leave a Comment