भारत में अब ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) कंपनी ने अपने नए स्कूटर को लॉच किया है, तथा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग भी ऑनलाइन शुरू कर दी गयी है | देश के इच्छुक ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर इस स्कूटर को बुक कर सकते है | इसके लिए ग्राहकों को बुकिंग के तौर पर केवल 499 रुपये की टोकन राशि को देना होगा |
यह टोकन राशि भी पूरी तरह से ग्राहकों को वापस (Refundable) की जाएगी | ऐसा माना जा रहा है, कि बुकिंग के कुछ हफ्ते बाद ही कम्पनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में उतार देगी | यदि आप भी इसके लिए बुकिंग करना चाहते है और इसे जल्द से जल्द प्राप्त करना चाहते है तो यहाँ आपको Ola Electric Scooter Pre Booking 2022, 499 रुपये में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल से जुड़ी पूरी जानकारी दी जा रही है |
इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) क्या है
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर कैसे बुक करें?
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric scooter) की बुकिंग करने वाले ग्राहकों को डिलीवरी के समय पहली प्राथमिकता दी जाएगी | प्राप्त की गई जानकारी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ग्राहकों को 100 से 150 किलोमीटर तक का रेंज मिल सकता है | इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम-आयन बैटरी (Removable Lithium-ion Battery) दी गई है, जिसे खराब होने पर बदला भी जा सकता है |
इसके इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल (Digital Instrument Console), क्लाउड कनेक्टिविटी (Cloud Connectivity), और मिश्र धातु के पहिए (Alloy Wheels) जैसी विशेषताएं (Features) भी देखने को मिल सकते है | इसके अलावा इसके फ्रंट में दूरबीन निलंबन (Telescopic Suspension) भी दिया गया है |
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर क्या है ? OLA Electric Scooter Complete Details in Hindi
- हाल ही में एक वीडियो प्रकाशित (Release) हुआ है | जिसमे ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की झलक देखने को मिली है | प्रकाशित हुए इस वीडियो में स्कूटर का अंडर सीट स्टोरेज, तेज एक्सीलरेशन और सेगमेंट में अधिक रेंज को दर्शाया गया है | किन्तु कंपनी ने अभी तक इसके बारे में किसी तरह का विशेष विवरण (Specifications) तथा आधिकारिक जानकारी (Official information) नहीं दी है | इसलिए इस बारे में किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा सकता है |
- ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को तमिलनाडु के ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) प्लांट में तैयार किया जा रहा है | यह इंडस्ट्री के 4.0 स्टैंडर्ड्स को फॉलो करता है | इसके प्रोडक्शन प्लांट में प्रति वर्ष 10 मिलियन यानी की 1 करोड़ इलेक्ट्रिक स्कूटरों को तैयार किया जाता है | इसकी क्षमता फेज-1 में प्रति वर्ष 20 लाख है |
- इस प्रोडक्शन प्लांट में 10 जनरल एसेंबली लाइन्स को लगाया गया है, जिनकी सहायता से हर 2 सेकंड में 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को रोल आउट किया जाता है | इसके अतिरिक्त इस प्रोडक्शन प्लांट में 25,000 बैटरीज को प्रतिदिन तैयार किया जाता है | भारत में बनने वाली ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्यात का ब्रिटेन, लैटिन अमेरिका, एशिया पैसिफिक, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में किया जाएगा|
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) क्या होता है?
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल
- सर्वप्रथम आपको इसकी वेबसाइट https://olaelectric.com/ पर लॉग इन करना होगा |
- अब वेबसाइट के OPEN हो जाने के बाद आपके सामने वेबसाइट का HOME PAGE खुल कर आ जायेगा |
- इस होम पेज पर आपको Reserve For 499 का विकल्प दिखाई देगा |
- इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा |
- क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर पहुंच जायेंगे |
- इस पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा |
- मोबाइल नंबर डालने के बाद I’m not a robot के BOX पर टिक करके NEXT बटन पर क्लिक कर दे |
- आप एक नए पेज में पहुंच जायेगे इस पेज में आपको अपने मोबाइल नंबर पर आये हुए OTP को डालना होगा |
- OTP डालने के बाद NEXT पर क्लिक कर दे |
- आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जायेगा इस पेज में आपको PAYMENT करने का तरीका चुन कर भुगतान करना होगा |
- भुगतान के पूर्ण हो जाने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन संपन्न हो जायेगा |
यहां आपको इलेक्ट्रिक ओला स्कूटर प्री – बुकिंग (Ola Electric Scooter Pre Booking ) के विषय में जानकारी दी गई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |
एसयूवी | हैचबैक | सेडान क्या है