दोस्तों क्या आप जानते हैं की Aadhaar Card Virtual ID क्या होती हैं ?अगर नहीं तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए ही हैं, Virtual ID एक तरह से information वाला आधार का एक क्लोन हैं। जिसमें User की सिर्फ कुछ Basic Details होती हैं। चलिए जानते हैं, Aadhaar Card Virtual ID के बारे में। Aadhaar Card Virtual ID से संबंधित सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Aadhaar Card Status ऑनलाइन कैसे चेक करे?
Aadhaar Card Virtual ID क्या है?
आधार वर्चुअल आईडी (Aadhaar Virtual ID) एक 16-डिजिट का अस्थायी कोड है, जिसका उपयोग आधार वेरिफिकेशन के लिए किया जाता हैं। 1 March से Virtual ID को बनाने की सुविधा शुरू हो जाएगी और 1 June से सभी संस्थानों (institutions) में आधार कार्ड की जगह Virtual ID का इस्तेमाल compulsary कर दिया जाएगा। वर्चुअल आईडी का इस्तेमाल आधार कार्ड को UIDAI के ऑफलाइन पोर्टल से डाउनलोड करने के लिए भी किया जा सकता है। एक report के अनुसार अभी तक हमारे देश में करीब 119 करोड़ लोगों के आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं। और तो और पहचान के लिए aadhaar card को स्कूल, बैंक, phone company, नौकरी (services) से लेकर तकरीबन सभी जगहों में इसे अनिवार्य किया जा रहा है।
पहचान पत्र (Identity Card) क्या होता है
Virtual ID की जरूरी जानकारी
एक बार में एक आधार नंबर के लिए केवल एक ही वर्चुअल आईडी बन सकती है। उपयोगकर्ता जितनी बार चाहे उतनी बार इसको उत्पन्न कर सकता है। यह कोड कम से कम एक दिन के लिए मान्य होता है। किसी भी स्थिति में आधार वर्चुअल आईडी (Aadhaar Virtual ID) का उपयोग मूल आधार कार्ड को दोबारा प्राप्त करने के लिए नहीं किया जा सकता है, वर्चुअल आईडी बनाने का विकल्प भविष्य में mAadhaar app में प्रदान किया जा सकता है। UIDAI’s के इस Virtual ID की मदद से करीब 119 crore Aadhaar holders को आसानी होगी। वर्चुअल आईडी आपके मोबाइल नंबर पर ही भेजा जाएगा। यदि आपने अपना मोबाइल नंबर UIDAI के साथ रजिस्टर्ड नहीं किया है, तो आपको पहले अपना मोबाइल नंबर आधार के साथ जोड़ना होगा।
आधार कार्ड को पैन कार्ड (PAN Card) से लिंक कैसे करें
Virtual ID के कुछ Safety Features
- वर्चुअल आईडी एक अस्थायी 16 डिजिट कोड है, जिसे आधार की जगह वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
- वर्चुअल आईडी बनाना अनिवार्य नहीं है। एक व्यक्ति वर्चुअल आईडी के बजाय अपना आधार पेश कर सकता है।
- वर्चुअल आईडी तब तक वैध है, जब तक उपयोगकर्ता एक नई आईडी जनरेट नहीं करता हैं।
आधार वर्चुअल आईडी ऑनलाइन कैसे करें?
- आप सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जायेंगें।
- वहां जाने के बाद आपको Aadhaar Services” सेक्शन में “Virtual ID (वर्चुअल आईडी) Generator” पर क्लिक करना हैं।
- अब आप नए वर्चुअल आईडी जेनरेशन पेज पर जायंगें।
- इस पर अपना 12- अंकीय आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड दर्ज करेंगें।
- दर्ज करते ही आपको “Send OTP” पर क्लिक करना हैं।
- फिर UIDAI के साथ रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
- जिसे आप “Generate वर्चुअल आईडी” और “Retrieve वर्चुअल आईडी” में से एक विकल्प को चुनेगें।
- अंत में “Submit” करने के बाद आपको एक मैसेज प्राप्त होगा, “Congratulations!
- इस प्रकार आपका वर्चुअल आईडी नंबर सफलतापूर्वक जनरेट हो गया है और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेज दिया गया है।”
Aadhar Card में ऑनलाइन मोबाइल नंबर कैसे बदलें ?
mAadhaar ऐप के ज़रिए आधार वर्चुअल आईडी कैसे लॉगिन करें ?
- आपको सबसे पहले mAadhaar ऐप पर लॉगिन करना हैं।
- इसके बाद Generate Virtual ID’ पर क्लिक करना हैं।
- फिर इसमें आप आधार नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें।
- अंत में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा।
- OTP दर्ज कर ‘Generate VID’ के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
- इस प्रकार आपके लॉगिन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
FAQ’s
वीआईडी एक अस्थायी, प्रतिसंहरणीय 16-अंकीय यादृच्छिक संख्या है जिसे आधार संख्या के साथ मैप किया जाता है।
वर्चुअल आईडी आपके आधार कार्ड का विकल्प है. इसे वर्चुअल आईडी या वीआईडी भी कहा जाता है. ये 16 डिजिट का नंबर होता है जिसे आधार के नंबर के साथ मैप किया जाता है।
इसका इस्तेमाल आधार वेरिफिकेशन के लिए किया जाता हैं।
जानिए आधार नंबर धारक को वीआईडी पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए वीआईडी प्राप्त होगी। आधार नंबर से समग्र आईडी कैसे निकालें? आधार से समग्र आईडी निकालने के लिए सबसे पहले आपको समग्र आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा, इसके बाद ‘समग्र ID जानें’ अनुभाग में मौजूद विकल्प ‘आधार कार्ड’ से पर क्लिक कर दें।
जब उपयोगकर्ता आधार के बजाय अपना वर्चुअल आईडी प्रदान करते हैं, तो एजेंसी आवेदक का आधार नंबर प्राप्त नहीं कर सकते हैं और वेरिफिकेशन हमेशा की तरह किया जाता है। इस प्रकार, आधार नंबर और अन्य जानकारी को किसी भी तरह से एजेंसी प्राप्त नहीं कर सकते हैं और आधार नंबर तथा अन्य जानकारी हैक किए जाने से सुरक्षित रहती हैं।
आधार कार्ड ऑपरेटर (Aadhar Card Operator) कैसे बने