इस लेख में हम नीचे एडवांस सैलेरी (Advance Salary) एप्लीकेशन कैसे लिखें? और एप्लीकेशन लिखने का तरीका क्या है? के बारे में बताने जा रहे हैं। जीवन में कभी-कभी ऐसा होता है कि हमें किसी कारणवंश वक्त से पहले सैलरी चाहिए होती है। जिसके लिए हमें अपने बॉस या मैनेजर को एडवांस सैलरी लेने के लिए एप्लीकेशन लिखनी पड़ती है। लेकिन हमसे सही तरीके से Advance Salary Letter लिखना नहीं आता है।
इसलिए आज हम आपके लिए यह लेख लेकर आए हैं, तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि Advance Salary क्या है?, अग्रिम भुगतान के लिए अनुरोध पत्र, Company se Advance Salary Lene ke liye Application लिखने के बारे में।
सैलरी बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
एडवांस सैलरी (Advance Salary) क्या होती है?
जब हम किसी कंपनी/संस्था में काम करते हैं, तो हमें वहां पर काम करने के बदले कुछ पैसे दिए जाते हैं जिसे सैलरी कहा जाता है। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि नौकरी करने वालों को वक्त से पहले अपनी सैलरी चाहिए होती है। वक्त से पहले मिलने वाली सैलरी को एडवांस सैलरी कहा जाता है। Advance Salary कई परिस्थितियोंमे ली जाती जैसे की मेडिकल इलाज के लिए, घर में शादी के लिए, बच्चों की स्कूल की फीस जमा करने के लिए, त्योहार मनाने के लिए आदि।
एडवांस सैलेरी एप्लीकेशन कैसे लिखें?- Advance salary application Hindi
नौकरी पेशा लोगों को अपने जीवन में कभी भी किसी भी आपदा स्थिति में एडवांस सैलरी लेने की जरूरत पड़ जाती है। परंतु नौकरी करने वाला Advance Salary अपने बॉस या मैनेजर से मौखिक रूप से कहकर नहीं ले सकता है बल्कि उसे अग्रिम वेतन लेने के लिए अनुरोध पत्र लिखना पड़ता है। हम नीचे एडवांस सैलरी लेने के लिए एप्लीकेशन के कुछ नमूने आपकी सहायता के लिए प्रदान कर रहे हैं। जो निम्नलिखित इस प्रकार है।
नमूने- 1 वित्तीय कठिनाई के समय
सेवा में,
श्री रोहित शर्मा
एम् आर प्राइवेट लिमिटेड
विषय- अग्रिम वेतन लेने के लिए अनुरोध पत्र
महोदय,
सविनय आपसे निवेदन इस प्रकार है कि मैं कपिल यादव आपकी कंपनी में कार्यरत हू और कुछ समय से मेरी वित्तीय स्तिथि सही नहीं चल रही है। जिसके वजह से मुझे अग्रिम वेतन की आवश्यकता है। मै आपसे अनुरोध करता हु कि आप मुझे xxxxxxx$ सैलरी देने की कृपा करे। आप अग्रिम वेतन के लिए आने वाले महीनों में मेरे वेतन से किश्तों में पैसे काट सकते हैं।
अतः श्रीमान आप मेरे गंभीर अनुरोध पर विचार करें और जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करें। मैं सदैव आपका बहुत आभारी रहूँगा.
धन्यवाद!
आपका आभारी
कपिल यादव
लेखपाल
एम् आर प्राइवेट लिमिटेड
मोबाइल नंबर
आगरा उत्तर प्रदेश
दिनांक….
नमूने- 2 मेडिकल इलाज के लिए एडवांस सैलरी के लिए लेटर
सेवा में,
श्री राम जय कुमार
आर.पी.सी प्राइवेट लिमिटेड
विषय- अग्रिम वेतन के संबंध में
महोदय,
सविनय विनम्र निवेदन है कि मैं अभिनव सिंह आपकी कंपनी में काम करता हूं। मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मुझे एक महीने के अग्रिम वेतन की आवश्यकता है। क्योंकि अभी कुछ दिन पहले से मेरी माता जी की तबीयत खराब चल रही है और मुझे एक अच्छे डॉक्टर के साथ अपॉइंटमेंट मिली है। परंतु मेरे पास पैसे नहीं हैं।
अतः श्रीमान जी मैं आपसे माता जी के उपचार कराने के लिए अग्रिम वेतन का अनुरोध करता हूं। मैं आशा करता हूं कि आप मेरे अनुरोध को स्वीकार करेंगे और अग्रिम वेतन इस सप्ताह प्रदान कर देंगे।
धन्यवाद
आपका आभारी
अभिनव सिंह
अकाउंटेड
मोबाइल नंबर
हस्ताक्षर
दिनांक
नमूने-3 घर में शादी के लिए
सेवा में,
(एचआर का नाम)
एचआर मैनेजर,
(कंपनी का नाम)
विषय:- अग्रिम वेतन के संबंध में।
श्रीमान
मैं (व्यक्ति का नाम) हूं, मै आपकी कंपनी में विश्लेषक (पद का नाम) के रूप में काम करता हूं। मैं आपसे यह अनुरोध करने के लिए पत्र लिख रहा हूं कि आप मुझे 2 महीने की सैलरी (आपको जितनी भी सैलरी चाहिए वह लिखे) एडवांस दे दे। क्योंकि मेरी शादी (शादी की तिथि) पर तय हुई है। और मुझे शादी की तैयारी के लिए के लिए अग्रिम वेतन की आवश्यकता पड़ रही है। आपसे अनुरोध है कि मुझे xxxxx/- वेतन जल्द से जल्द अदा करें। आप हर महीने मेरे वेतन में से xxxx/- की कटौती कर सकता है।
अंत आपसे अनुरोध है कि मुझे एडवांस के लिए अनुमति प्रदान कर दे।
सधन्यवाद
आपका आभारी,
(व्यक्ति का नाम)
(कंपनी का नाम)
(संपर्क नंबर)
(स्थान का नाम)
अग्रिम वेतन (एडवांस सैलेरी) लेते समय याद रखने योग्य कुछ बातें
जब भी कोई एडवांस सैलरी लेना चाहता है तो वह नीचे दी गई कुछ विशेष बातों को जरूर ध्यान रखें। यह बातें नीचे निम्नलिखित प्रकार है।
- अग्रिम वेतन के लिए आवेदन पत्र लिखते समय आप उसे कारण का अच्छे से उल्लेख करें, जिसके लिए आपको अग्रिम वेतन की आवश्यकता है।
- सबसे पहले आप एडवांस सैलेरी लेने के लिए मानव संसाधन विभाग में एडवांस वेतन के लिए नई नीतियों की जानकारी जरूर ले ले।
- यदि नई नीतियों आपकी कंपनी में नहीं है तो आप वर्तमान में अपनी जाने वाली नीतियों का पालन करें।
लंबित वेतन (सैलरी) के लिए एप्लीकेशन