कोई भी व्यक्ति इसलिए नौकरी करता है ताकि उसे हर महीने सैलरी मिल सके और वह अपना दैनिक जीवन अच्छे से चला सके। लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि नियोक्ता कर्मचारी का वेतन रोक लेता है। नियोक्ता द्वारा कर्मचारी के वेतन रोकने के कई कारण हो सकते हैं जिन्हें नियोक्ता कर्मचारी को भी सूचित करता है। वेतन रुक जाने के कारण कर्मचारी को बहुत आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अपनी सैलरी को बहाल करने के लिए कर्मचारी को Pending Salary Request Letter लिखना पड़ता है। हमारे इस आर्टिकल द्वारा जानिए पूरी जानकारी|
बहुत से लोग ऐसे होंगे जिन्हें लंबित वेतन के लिए एप्लीकेशन लिखना नहीं आता होगा, तो इसलिए आज के इस लेख में हम Request Letter For Pending Salary लिखना सिखाएंगे। ताकि आप अपनी रुकी हुई सैलरी लेने के लिए अच्छे से एप्लीकेशन लिख पाएं।
सैलरी बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
Pending Salary Request Letter in Hindi
जब नियोक्ता किसी कारण कर्मचारी का वेतन रोक लेता है, तब कर्मचारी को अपना रुका हुआ वेतन Release करवाने के लिए एक पत्र (लेटर) लिखना पड़ता है जिसे Pending Salary Request Letter कहते हैं।
हम नीचे लंबित वेतन के लिए एप्लीकेशन लिखने के कुछ नमूने दे रहे हैं। जिनकी सहायता से आप अपनी स्थिति अनुसार एप्लीकेशन लिखकर अपनी रुकी हुई सैलरी प्राप्त करने के लिए प्रार्थना कर सकते हैं। याद रखे कि रुकी हुई सैलरी के लिए एप्लीकेशन लिखें तो वह सादे सफेद पेपर पर और नीले पेन या काले पेन के द्वारा ही लिखे।
नमूना 1 (लंबित वेतन की प्राप्ति के लिए एप्लिकेशन)
श्रीमान शाखा मैनेजर,
पी. के टेक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड
गाजीपुर, उत्तर प्रदेश
विषय: पिछले 3 महीने का वेतन जारी करने के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मैं आपकी कंपनी में पिछले 4 सालों से काम कर रहा हूं। इन चार सालों में मुझे हर महीने समय पर वेतन प्राप्त हुआ है। किंतु पिछले 3 महीनों से मेरे वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है। जिस कारण मुझे इस महंगाई के दौर में काफी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है और मुझे अपनी दैनिक जरूरत को पूरा करने के लिए उधार लेना पड़ रहा है।
अतः मेरा आपसे निवेदन है कि आप मेरे रुके हुए 3 महीने के वेतन को जल्द से जल्द निर्गत करने की कृपा करें।
आपका आज्ञाकारी
महेश वर्मा
स्टाक निरीक्षक
दिनांक- 23/5/2024
नमूने 2 (एक महीने के सैलरी के लिए प्रार्थना पत्र)
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
टाटा स्टील प्राइवेट लिमिटेड
जोधपुर, राजस्थान
विषयः एक माह का रुका हुआ वेतन जारी करने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
मेरा नाम मुकेश कुमार तिवारी है मैं आपकी कंपनी में पिछले 10 सालों से जूनियर अकाउंटेंट के पद पर काम करता हूं। हमेशा मुझे मेरा वेतन समय पर प्रदान होता है। लेकिन पिछले महीने मेरे वेतन को किसी कारणवश रोक दिया गया था। जिस कारण मुझे बहुत आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा।
अतः श्रीमान मेरा आपसे निवेदन है कि आप मेरे एक महीने के रुके हुए वेतन को निर्गत करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूंगा।
आपका आज्ञाकारी
मुकेश कुमार तिवारी
जूनियर अकाउंटेड
मोबाइल नंबर- xxxxxx78
दिनांक – 12/4/2024
नमूना 3 (वेतन शुरू करनवाने के लिए प्रार्थना पत्र)
सेवा मे,
श्रीमान प्रबंधक जी
H.D.F.C प्राइवेट बैंक
आगरा, उत्तर प्रदेश
विषयः वेतन शुरू करवाने के संम्बध में पत्र
महाश्य,
मेरा नाम सचिन यादव है और मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मै बैंक मे पिछले 5 महीनों से मार्केटिंग ऑफिसर के पद पर कार्य कर रहा हूं। लेकिन अभी तक मेरा वेतन शुरू नही किया गया है। इस सम्बध मे मैने आपको पहले भी एक मेल लिखा था, जिसका मुझे कोई उतर नही मिला। वेतन शुरू न होने के कारण मुझे अपनी दैनिक स्रोतों को पूरा करने के लिए उधार लेना पड़ रहा है।
अतः इसलिए मैं आपको फिर से इस पत्र के माध्यम से अवगत करा रहा हूं कि आप जल्द से जल्द मेरा वेतन शुरू करने का कष्ट करें। आपकी अति कृपा होगी।
आपका विश्वासी,
सचिन यादव
मार्केटिंग ऑफिसर
दिनांक 2/4/2024