बेसिक शिक्षा अधिकारी जिले शिक्षा से सम्बंधित कार्यों का प्रमुख अधिकारी होता है | इस पद के लिए राज्य लोक सेवा आयोग के द्वारा प्रतिवर्ष विज्ञापन जारी किये जाते है | जिले में शिक्षा से सम्बंधित सभी कार्यवाही बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ही कराई जाती है | इसके साथ ही जिले में संविदा पर भर्ती प्रक्रिया भी बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा की जाती है | इसलिए यदि आप भी Basic Shiksha Adhikari (BSA) बनना चाहते है, तो आप इस पोस्ट के माध्यम से जानिए कि बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) कैसे बन सकते है |
बीएसए या बेसिक शिक्षा अधिकारी सामान्य रूप से जिले में प्राथमिक शिक्षा की निगरानी व सुधार की दिशा में काम करता है, जिसके लिए इसके आधीन बीईओ (ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर) की एक टीम कार्य करती है जिसका कार्य ब्लाक लेवल पर सभी प्राथमिक स्कूल की निगरानी, स्कूलो की गणना भी शामिल है |
खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) क्या होता है ?
बेसिक शिक्षा अधिकारी क्या है (What is BSA Officer) ?
बेसिक शिक्षा अधिकारी सम्पूर्ण जिले की शिक्षा व्यवस्था का संचालन करने का काम करता है, इसके साथ-साथ यह जिले के सभी अध्यापकों, प्रधानाध्यापकों, प्राइमरी तथा जूनियर हाईस्कूल की अच्छे से जांच -पड़ताल भी करता है | इसके बाद यदि किसी व्यवस्था में कमी होती है, तो वह उसके लिए सजा भी तय करता है |
बेसिक शिक्षा अधिकारी कैसे बने (Basic Education Officer)
राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा प्रतिवर्ष बेसिक शिक्षा अधिकारी के लिए विज्ञापन जारी किये जाते है | इस नौकरी की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी इस पद के लिए निर्धारित तिथि के अंदर आवेदन करनें के साथ ही राज्य लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होना रहता है | इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन जारी किये जाते है | इसके बाद निर्धारित तिथि में परीक्षा आयोजित की जाती है | इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करनें वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है | इसके बाद साक्षात्कार में सफलता हासिल करनें वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंप दिया जाता है |
बेसिक शिक्षा अधिकारी का वेतन (Salary Of BSA)
बेसिक शिक्षा अधिकारी का पे स्केल रु० 9300-34800 से पे स्केल रु 4200 से 15600-39100 के ग्रेड पे 5400 दिया जाता है |
बेसिक शिक्षा अधिकारी के लिए योग्यता (Eligibility For BSA)
बेसिक शिक्षा अधिकारी बनने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त होनी चाहिए | इस डिग्री को हासिल करने वाले अभ्यर्थी ही इस परीक्षा में शामिल हो सकते है |
आयु सीमा (Age)
इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष अधिकतम 40 वर्ष OBC एवं ST/SC वर्ग को आयुसीमा में छूट दे दी जाती है |
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इस पद पर उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक रिकॉर्ड, लिखित परीक्षा – प्रारंभिक (ऑब्जेक्टिव टाइप एवं मल्टीपल च्वाइस), लिखित परीक्षा – मुख्य (कन्वेंशनल टाइप) और इंटरव्यू (पर्सनॉलिटी टेस्ट) के आधार पर होता है | इस पद के लिए अभ्यर्थियों से लिखित परीक्षा अनिवार्य विषयों में (सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी) और वैकल्पिक विषयों जैसे – एग्रीकल्चर, केमिस्ट्री, इंजीनियरिंग, फॉरेस्ट्री, हॉर्टिकल्चर, फिजिक्स, वेटेरिनरी, साइंस, बॉटनी, कंप्यूटर अप्लीकेशन साइंस, एन्वार्यमेंटल साइंस आदि के प्रश्न पूछे जाते है |
आपको इस पूरे पेज में बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) कैसे बने | वेतन, योग्यता की सम्पूर्ण जानकारी दी गई है | यदि आपके मन इस पूरे पोस्ट को पढ़ने के बाद भी कोई प्रश्न उठता है तो, आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से प्रश्न कर सकते है | हमें आपके प्रश्न का इन्तजार रहेगा |
पीसीएस (PCS) परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?