Casual Leave Application in Hindi छुट्टी के लिए आवेदन पत्र



जब आपको बिना किसी प्लानिंग के छुट्टी लेने की आवश्यकता होती है तो आपको उस समय आकस्मिक पत्र लिखने की आवश्यकता पड़ सकती है। आकस्मिक छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना सबसे आवश्यक है क्योंकि यह आपको ऑफिस, कंपनी या स्कूल से तुरंत छुट्टी प्राप्त करने में सहायता करता है। कैजुअल लीव आप कई कारण से ले सकते हैं जैसे कि फैमिली फंक्शन, पर्सनल रीजन, स्वास्थ्य संबंधी कारण आदि। अगर आपको आकस्मिक छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना है और आप Casual Leave Application in Hindi में लिखना नहीं जानते हैं तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से कैजुअल लीव के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं। क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Casual Leave Application in Hindi लिखने का तरीका एवं उदाहरण उपलब्ध कराएंगे। ताकि आप आसानी से कैजुअल लीव के लिए एप्लीकेशन लिख सके। 

कैजुअल लीव एप्लीकेशन (Casual Leave Application)

आकस्मिक छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने हेतु नीचे कुछ नमूने दिए गए हैं जिनके जरिए आप आसानी से कैजुअल लीव एप्लीकेशन लिख सकते है।

सेवा में,

श्रीमान ऑफिस हेड महोदय,

ऑफिस का नाम एवं एड्रेस लिखें

दिनांक ……….

विषय – कैजुअल छुट्टी हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं ……. आपके ऑफिस में पिछले 3 वर्षों से टीम लीडर का काम कर रहा हूँ। मुझे किसी जरूरी काम से 3 दिनों के लिए बाहर जाना है। अर्थात अगले तीन दिनों तक मैं ऑफिस नहीं आ सकूंगा इस दौरान मेरा दोस्त मेरा काम देखेगा। अगर कोई जरूरी काम आ पड़ता है तो मैं बाहर से ही अपनी टीम को मैनेज करने की कोशिश करूंगा।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे तीन दिनों की छुट्टी देने की अनुमति प्रदान करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

धन्यवाद।

भवदीव

नाम ………..

आपका पद ……..

मोबाइल नंबर ……

हस्ताक्षर ……

Note – अगर आप किसी जरूरी काम से आकस्मिक छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिख रहे है और आपके पास उसका प्रूफ है तो आप उसे दस्तावेज के रूप में आवेदन पत्र के साथ लगा सकते हैं। ऐसा करने से छुट्टी मिलने की संभावना और बढ़ जाएगी।

स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें

Casual Leave Application in Hindi For Teacher

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

स्कूल का नाम लिखे

स्कूल का पता लिखे

विषय – आकस्मिक छुट्टी हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय सविनय निवेदन है कि मैं ……. आपके विद्यालय में 2 वर्षों से हिंदी के टीचर के रूप में कार्यरत हूँ मेरा रिकॉर्ड छुट्टी लेने के संदर्भ में बहुत अच्छा है। अर्थात में यूं ही बिना किसी कारण के छुट्टी नहीं लेता हूँ। मुझे निजी कारणों से दिनांक …… को दो दिन का आकस्मिक अवकाश चाहिए। मैं अगले 2 दिन तक स्कूल आने में असमर्थ रहूंगा। अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे स्तर पर विचार करते हुए मुझे दो दिन की आकस्मिक छुट्टी देने की कृपा करें।

मैं इसके लिए आपका सदैव आभारी रहूंगा। धन्यवाद।

भवदीव

नाम ……

हिन्दी टीचर ……

दिनांक ……..

मोबाइल नंबर ………

हस्ताक्षर ……

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

Casual Leave Application in Hindi For Employees

सेवा में,

श्रीमान HR महोदय,

ऑफिस का नाम लिखे

ऑफिस का पता लिखे

विषय – आकस्मिक छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

महोदय सविनय निवेदन है कि मैं ……. आपके ऑफिस में पिछले 6 महीनों से एक कंटेंट राइटर के रूप में कार्य कर रहा हूँ, मैं इस दौरान एक भी छुट्टी नहीं ली है। लेकिन अब मुझे अपने परिवार के साथ एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होना है जिसके लिए मुझे गांव जाना पड़ रहा है। मैं चाहता हूं कि आप मुझे इसकी इजाजत दे और मेरी ग़ैर मौजूदगी में मेरा दोस्त मेरा काम देखेगा। अत: महाशय से निवेदन है कि मुझे 1 दिन की आकर्षित छुट्टी देने की कृपा करें। ताकि मैं अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल हो सकूं।

आपकी अति कृपा होगी। धन्यवाद।

भवदीय

नाम …….

कंटेंट राइटर

मोबाइल नंबर ……….

हस्ताक्षर …….

Bank Application in Hindi

Casual Leave Application in Hindi for School Students

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी

स्कूल का नाम लिखे

स्कूल का पता लिखे

विषय – आकस्मिक अवकाश के लिए आवेदन पत्र

महोदय सविनय निवेदन है कि मैं …… कक्षा …… का छात्र/छात्रा हूँ। मुझे अपने परिवार के साथ एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होना है जिसके लिए मुझे दिनांक ….. को 1 दिन का आकस्मिक अवकाश चाहिए। अत: श्रीमान से विनती है कि मुझे आकस्मिक छुट्टी देने की कृपा करें। धन्यवाद।

नाम ……..

कक्षा ……..

दिनांक ………

हस्ताक्षर ……..

Casual Leave Application in Hindi for Health Issues

सेवा में,

विभाग प्रमुख

कंपनी/संस्थान का नाम लिखे

कंपनी/संस्थान का पता लिखे

विषय – स्वास्थ्य कारण से आकस्मिक अवकाश के लिए आवेदन पत्र

महोदय सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं ……. आपकी कंपनी में काम करता हूँ मुझे स्वास्थ्य कारणों से दिनांक ……. को 1 दिन का आकस्मिक अवकाश चाहिए। क्योंकि मेरी तबीयत ठीक नहीं है और मुझे डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है। जिसके लिए मुझे अवकाश लेना पड़ रहा है।

कृपया आप मुझे छुट्टी देने की अनुमति प्रदान करें। आपकी अति कृपा होगी। धन्यवाद।

नाम …….

पदनाम ………

दिनांक ……..

हस्ताक्षर ………

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको आकस्मिक छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने का फॉर्मेट एवं उदाहरण उपलब्ध कराए हैं ताकि आप किसी भी कारण के लिए आकस्मिक छुट्टी हेतु आसानी से आवेदन पत्र लिख सके। अगर आपको कैजुअल लीव एप्लीकेशन इन हिंदी लिखने में कोई परेशानी आती है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment