Eehhaaa App से जुडी सभी जानकारी



दोस्तों क्या आप Eehhaaa App के बारे में जानते हैं। अगर नहीं तो हम आपको बतादें, की आज के इस डिजिटल के समय में हर व्यक्ति घर बैठे बिना मेहनत के पैसे कमाने की सोच रहा हैं, जिसमें उसे किसी भी प्रकार का कोई Investment ना करना पड़े| अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रहें हैं, तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए ही है,क्योकि इसमें आप जानेगें की घर बेठे Eehhaaa.com पर पैसे कैसे कमा सकते हैं साथ ही Eehhaaa App Kya Hai और Eehhaaa App Download कैसे करें? से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं। इससे जुडी सभी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Clubhouse App क्या है?

Eehhaaa App Kya Hai

Eehhaaa Application को 7 अगस्त 2021 को Release किया गया था। ये एक प्रकार का Earning Application है जिसे पैसे कमाने के लिए विकसित किया गया है यह ऐप 2.0 वर्जन का 8.25 MB Business Coder द्वारा संचालित किया जाता है। अगर आप बिना मेहनत किये घर बैठे पैसे कमाने का सोच रहें हैं तो यह एप्प आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा, क्योकि इसमें पैसे कमाने के कई तरीके हैं, जैसे – विज्ञापन देखना, पेज देखना और रेफर करना शामिल है।  हम आपको बतादें की यह सबसे भरोसेमंद, विश्वसनीय और सुरक्षित प्लेटफॉर्म है। इसके आलावा Eehhaaa.Com पेड टू क्लिक कॉन्सेप्ट पर कार्य करता है इसका मतलब यह हुआ की जब भी आपको एप्लीकेशन में कुछ विशिष्ट विज्ञापन दिखाई देते हैं तो उन्हें पूरा देखने पर आपको इसका भुगतान मिलता है।

ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म क्या है

Details of Eehhaaa App

आर्टिकल का नामEehhaaa App  
एप्लीकेशन का नामEehhaaa- Jaa Lifestyle  
ऑफिसियल वेबसाइट Www.Eehhaaa.Com  
सर्विसविज्ञापन सेवा (advertising service )  
फेसबुक प्रोफाइलfacebook.com/RealEehhaaa  
इंस्टाग्राम प्रोफाइल   Instagram.com/RealEehhaaa  

Eehhaaa App – jaa lifestyle पर पैसे कमाएं-

दोस्तों Eehhaaa द्वारा एक Eehhaaa App जारी किया गया है जिसकी मदद से आप आसानी से कमाई कर सकते हैं या इससे खरीदारी कर सकते हैं। जैसा की हम सभी जानते हैं की हम जब अपना रजिस्टर करा लेते हैं तो लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद एप्लीकेशन में हमें कई सारे विज्ञापन दिखाए जाते हैं। जिसमें Eehhaaa एप्लीकेशन द्वारा उपयोगकर्ता एप्लीकेशन में प्रदर्शित होने वाले विज्ञापनों को देखकर अतिरिक्त पैसे कमा सकते हैं। हर दिन आपको इन विज्ञापनों को देखना होता है और एक विज्ञापन को 30 सेकंड तक दिखाया जाता है। इन विज्ञापन के हिसाब से ही आपको पैसे दिए जाते हैं। 

गूगल क्या है

Eehhaaa App के लाभ एवं विशेषताएं

  • Www Eehhaaa.Com जो की मोबाइल एप्लीकेशन की एक आधिकारिक वेबसाइट है।
  • ये पैसे कमाने के लिए आपको एक अच्छा प्लेटफॉर्म उपलब्ध करती है।
  • इस एप्लीकेशन के माध्यम से दो प्रकार के लोग इस ऐप को प्रयोग करते हैं पहले ऐसे लोग जो कि यहां पर अपने एडवर्टाइज लोगों को दिखाना चाहते हैं और अपने विज्ञापन दिखाकर अपना प्रोडक्ट को यहां पर बेचना चाहते हैं और उसके अलावा दूसरे लोग ऐसे यहां पर रजिस्टर्ड करते हैं जो यहां पर इन विज्ञापन को देखकर पैसे कमाते हैं।
  • इस एप्प की मदद से आप आसानी से कमाई कर सकते हैं और इससे खरीदारी कर सकते हैं।
  • घर बैठे पैसे कमाने के लिए Eehhaaa एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है|
  • आप इसकी मार्केटिंग करके और रेफरल सॉफ्टवेयर के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं|
  • यदि आप उस विज्ञापन को पूरा देखते हैं तो ऐसे में आपको उसके लिए पैसे प्रदान किए जाते हैं।
  • अगर आपने दिन भर में 60 विज्ञापन देख लिए तो आपकी Wallet में 80 रुपए प्रदान कर दिए जाएंगे।
  • इसके आलावा कोई अन्य व्यक्ति आपके Referral Code की सहायता से विज्ञापन देखता है तो आपको उसके भी 60 रुपए प्रदान कर दिए जाएंगे।
  • इस प्रकार इस एप्लीकेशन की सहायता से Advertiser और Viewer दोनों को ही व्यवस्थित रूप से फायदा प्राप्त होता है|

पात्रता

  • सबसे पहले आपको Eehhaaa Website की जानकारी होनी जरूरी हैं।
  • Eehhaaa Login करने से पहले आपको अकाउंट बनाना होगा।
  • जिसके लिए आपके पास लैपटॉप मोबाइल या कंप्यूटर होना चाहिए|
  • साथ ही साथ वेबसाइट को लोगिन करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए

Google Play Store कैसे डाउनलोड करें ?

App.eehhaaa.com registration karen

  • दोस्तों इसके लिए आपको सबसे पहले Eehhaaa App की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना हैं।
  • वहां जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज ओपन होगा|
  • जिसमें आपको “Register” का ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • क्लिक करने के बाद दो ऑप्शन दिखाई देंगें आपको Advertiser और Viewer का ऑप्शन में से विवर वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना हैं।
  • अब Application Form में आपको अपना Name, E-mail ID, Password आदि दर्ज करना हैं। 
  • सभी जानकरी को भरने के बाद आपको अगले पेज पर अपनी Age, Gender, City आदि के बारे में जानकारी दर्ज करनी हैं।
  • फिर आपको “Register” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • अंत में आपसे विज्ञापन श्रेणी का चयन करने को कहा जाएगा जिसका आप अपनी आवश्यकतानुसार चयन कर सकते हैं|
  • Submit के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन Eehhaaa.com के अंतर्गत पूरा हो जाएगा|

गूगल से पैसे कैसे कमाए

Www.Eehhaaa.com पर Login करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है|
  • वहां जाने के बाद आपके सामने नीचे एक नया पेज आएगा।
  • आपको यहां पर होम पेज मैन्युबार में eehhaaa Login का विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने दो विकल्प नजर आएंगे |
  • जैसे -एडवरटाइजर और व्यूअर।
  • जैसे ही आप इनमें से किसी एक के ऊपर क्लिक करेंगें।
  • आपके सामने एक eehhaaa login करने का पेज खुल जाएगा |
  • जिसमें आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालना है|
  • अंत में आप गूगल फेसबुक या jaa lifestyle की मदद से लॉगिन कर सकते हैं |
  • इस प्रकार आप अपने यह eehhaaa jaa lifestyle login हो जाएंगे|

Eehhaaa Account Delete करें

  • दोस्तों इसमें आपको अपना  Account Delete करने के लिए अपने ब्राउज़र में वेबसाइट को खोलना हैं।
  • फिर ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना हैं।
  • अब आप नीचे dropdown-menu से सेटिंग के ऑप्शन को सेलेक्ट करें|
  • सिलेक्ट करने के बाद dropdown-menu को चुने।
  • इसके बाद आगे जाकर आप ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
  • अंत में ड्रॉप डाउन मेनू से जारी रखें विकल्प को चुने।
  • आप इस प्रकार आसानी से अपना Account Delete  कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

FAQ’s
eehhaaa Help Line number क्या हैं ?

दोस्तों अगर आपको EEHHAAA APP में किसी प्रकार की समस्या आती है और आप उनसे संपर्क करके इस समस्या का समाधान चाहते हैं तो हम आपको यहां पर नीचे कुछ जरूरी इमेल आईडी देने जा रहे हैं जिससे आप उन पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान आसानी से करा सकते हैं |
eehhaa Facebook profile: https://www.facebook.com/RealEehhaaa/
eehhaa Instagram profile: https://www.instagram.com/realeehhaaa

अकाउंट बनाने के लिए क्या होना चाहिए?

www eehhaaa com login पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए|

यह वेबसाइट क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

यहां पर सबसे पहले अपना अकाउंट बनाएं उसके बाद आप यहां पर ऐड देखकर पैसे कमा सकते हैं|

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

Leave a Comment