Mobile Phone Kisto Par Kaise Le: आज के समय मे हर युवा यह चहाता है कि उसके पास एक अच्छा मोबाइल हो। लेकिन अच्छे मोबाइल की कीमत अधिक होने के कारण युवा मोबाइल खरीद नहीं पता है। इस बात को मद्देनजर रखते हुए मोबाइल कंपनियों ने किस्तों पर मोबाइल फोन बेचने की शुरुआत की है।
अगर आप किस्तों (EMI) पर मोबाइल खरीदना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित होने वाला है। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप किस्तों पर मोबाइल खरीद सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि EMI Par Phone Kaise Kharide?
मेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे पता करें ?
किस्तों पर मोबाइल कैसे खरीदें?
यदि आप मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं और आपके पास पैसे नहीं हैं, तो आपको बिल्कुल भी पैसो के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब आप आसानी से किस्तों पर मोबाइल ले सकते हो। ईएमआई पर मोबाइल फोन दो तरीके से खरीदा जा सकता हैं। पहला तरीका आनलाइन Credit Card, Debit Card के द्वारा और दूसरा तरीका ऑफलाइन Mobile Store पर जाकर। बस आपको फोन खरीदते समय कुछ राशि का भुगतान करना होगा। उसके बाद आपको मोबाइल फोन की बची हुई राशि को महीने दर महीने इंस्टॉलमेंट के रूप में भरना होगा। इसके लिए सबसे पहले आपको यह चयन करना है कि आप कौन सा मोबाइल खरीदना चाहते हैं। तो आईए अब डिटेल्स से जानते हैं कि EMI Par Mobile Kaise Le?
बिना Credit Card के EMI पर मोबाइल कैसे ले?
Offline- यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है तो आपको EMI पर मोबाइल खरीदने के लिए अपने नजदीकी उस मोबाइल स्टोर पर जाना होगा, जिस कंपनी का आपको मोबाइल खरीदना है और वहां पर जाकर किस्तों में मोबाइल फोन खरीदने से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी हासिल करनी है। यदि आप सभी जानकारी से संतुष्ट होते हैं तो आपको मोबाइल स्टोर पर अपने डॉक्यूमेंट देने होंगे और कुछ डॉउन पेमेंट्स भी जमा करनी होगी। जिसके बाद आपको मोबाइल दे दिया जाएगा।
Online- यदि आप बिना क्रेडिट कार्ड के Online किस्तों पर मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो आप आसानी से खरीद सकते हैं। क्योंकि अब कुछ मोबाइल एप्स जैसे- Kreditbee, Lazypay, kisst, Zest Money आदि ग्राहकों को बिना क्रेडिट कार्ड के ऑनलाइन ही मोबाइल फोन खरीदने की सुविधा प्रदान कर रही है। इन एप्स के द्वारा EMI पर मोबाइल फोन खरीदने के लिए आपको सबसे पहले App पर अपनी पूरी जानकारी देनी होगी। उसके बाद अगर आपकी Eligibility मिल जाती है तो आप आसानी EMI पर मोबाइल खरीद सकते हैं।
Credit Card SE EMI Par Mobile Kaise Kharide?
आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप महंगे से महंगा मोबाइल किस्तों पर आसानी से खरीद सकते हैं। साथ ही Credit Card से किस्तों पर मोबाइल फोन खरीदने पर आपको ऑनलाइन वेबसाइटों से कई प्रकार की छूट भी मिल सकती है। आज के समय में बहुत सारी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स Credit Card के माध्यम से किस्तों पर मोबाइल फोन उपलब्ध करवा रही हैं। क्रेडिट कार्ड के द्वारा आप कोई भी मोबाइल फोन खरीदते हैं
अगर कोई व्यक्ति क्रिडेट कार्ड से मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं तो वह हमारे द्वारा नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से मोबाइल फोन खरीद सकता है।
- सबसे पहले व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड के द्वारा ऑनलाइन किस्तो (EMI) पर मोबाइल फोन खरीदने के लिए आपको इ कॉमर्स की वेबसाइट पर जाना है।
- उसके बाद आपको अपनी पसंद के फ़ोन को सर्च करके सेलेक्ट करना है।
- मोबाइल फोन सलेक्ट करने के बाद EMI के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- जिसके बाद क्रेडिट कार्ड का चयन करने के लिए कहा जायेगा। यहां पर उस कंपनी को सेलेक्ट करना है जिस कंपनी का क्रेडिट कार्ड आपके पास है।
- इसके बाद आपको मोबाइल फोन की राशि का भुगतान करने के लिए महीनों का चयन करना है। महीनों के अनुसार आपकी EMI निर्धारित की जाएगी और आपको जितने धनराशि का भुकतान करना है उसकी जानकारी दी जाएगी।
- यदि आप EMI चुकाने में समर्थ हैं तो आप EMI के ऑप्शन को सेलेक्ट करके पेमेंट कर सकते हैं।
- अपने जितने महीने के लिए लोन लिया है उतने महीनों तक प्रतिमहा आपके एकाउंट से लोन के पैसे कटते रहेगी।