[Fake University in India]



विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इस साल भी Fake University in India की लिस्ट जारी कर दी है, जिसके तहत देश के विभिन्न राज्यों मे चल रहे फर्जी विश्वविद्यालयों की अद्यतन सूची निकाली गई है।

यूजीसी के सचिव प्रो रजनीश जैन के अनुसार फर्जी यूनिवर्सिटी की सूची 2023 मे अब तक 21 विश्वविद्यालयों को फेक घोषित किया गया है,जैसे की इस समय वर्ष 2023- 24 के लिए एडमिशन प्रक्रिया पूरे देश भर मे चल रही है।

ऐसे मे सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को इसको लेकर सचेत और जागरूक रहना चाहिए। कही भी एडमिशन लेने से पहले ये जरूर देखे की वो यूनीवर्सिटी यूजीसी से मान्यता प्राप्त है या नही तो चलिए जानते ही की देश के कौन-कौन से यूनिवर्सिटी को फर्जी घोषित किया गया है।

List of Open University in India

Fake University in India in hindi

छात्र किसी जाल मे आकर गलती से भी किसी गलत या फर्जी यूनिवर्सिटी के चक्कर में पड़कर एडमिसन न ले लें, इस बात को ध्यान मे रखते हुए स्वयं ही UGC ने फर्जी विश्वविद्यालयों के बारे मे बता दिया है।

फर्जी घोषित विश्वविद्यालय वो होते है जिनकी मान्यता यूजीसी या किसी भी सरकारी संस्थान से प्राप्त नही होती है। इनके द्वारा ज़ारी की गई डिग्री की भी कोई वैल्यू नहीं होती है और इनके पास पाठ्यक्रम चलाने का भी अधिकार नही होता है |

ऐसे मे अगर कोई इन विश्वविद्यालयों मे दाखिला लेकर परीक्षा देने के बाद भी डिग्री प्राप्त करता है तो उसका कोई मोल नहीं होगा, यूजीसी एक्ट, 1956 के उल्लंघन के अनुसार काम कर रहे 21 गैर-मान्यता प्राप्त संस्थानों को फर्जी विश्वविद्यालय 2022 मे घोषित किया गया है।

फर्जी यूनिवर्सिटी की सूची 2023

यूजीसी अधिनियम 1956 के सेक्शन 22(1) के अनुसार Central/Provincial/State एक्ट के तहत बनी यूनिवर्सिटी या सेक्शन तीन के तहत स्थापित डीम्ड यूनिवर्सिटी ही छात्र को डिग्री प्रदान करने का आधिकार रखती है।

इसके अलावा यूजीसी अधिनियम 1956 के सेक्शन 23 में ये स्पष्ट रुप से लिखा गया है कि इनके अलावा किसी भी तरीके से स्थापित कोई भी संस्थान/यूनिवर्सिटी शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकता है।

यूनीवर्सिटी ग्रांट कमिशन के द्वारा ज़ारी रिपोर्ट के अनुसार देश मे सबसे ज्यादा फर्जी यूनिवर्सिटी दिल्ली और उत्तर प्रदेश मे है। जहां दिल्ली मे 8 संस्थान फर्जी है वही उत्तर प्रदेश के 4 संस्थान फेक है। इसके साथ ही कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र पुंडुचेरी और आंध्र प्रदेश मे 1-1 फर्जी यूनिवर्सिटी है वही पश्चिम बंगाल और ओड़िशा में 2-2 फर्जी यूनिवर्सिटी है।

दिल्ली के आठ फर्जी विश्वद्यालय की सूची

  • ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंस (All India Institute of Public & Physical Health Sciences (AIIPHS)
  • कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड (Commercial University)
  • यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी (United Nations University)
  • वोकेशनल यूनिवर्सिटी (Vocational University)
  • ए़डीआर-सेंट्रिक ज्यूरीडिसियल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस, 8जे, गोपाला टॉवर, 25, राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली (ADR-Centric Juridical University)
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग (Indian Institution of Science and Engineering)
  • विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ-एंप्लॉयमेंट, इंडिया, रोजगार सेवासदन, 672, संजय एंक्लेव, अपोजिट जीटीके डिपो, नई दिल्ली-110033 (Viswakarma Open University for Self-employment)
  • आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (स्प्रिचुअल यूनिवर्सिटी), 351-352, फेज-1, ब्लॉक-एस, विजय विहार, रिठाला, रोहिणी, दिल्ली-110085 (Adhyatmik Vishwavidyalaya)

उत्तर प्रदेश के चार फर्जी विश्वद्यालय की सूची

  • गांधी हिंदी विद्यापीठ प्रयागराज (Gandhi Hindi Vidyapith, Prayag, Allahabad)
  • नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी कानपुर (National University of Electro Complex Homeopathy, Kanpur)
  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी अलीगढ़ (Netaji Subhash Chandra Bose University Open University).
  • भारतीय शिक्षा परिषद फैजाबाद रोड लखनऊ (Bhartiya Shiksha parishad, Bharat Bhawan, Faizabad Road, Lucknow, Uttar Pradesh.)

कर्नाटक केरल, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल  के फर्जी विश्वद्यालय

  • बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपेन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी गोकाक, बेलगाम, कर्नाटक (Badaganvi Sarkar World Open University Education Society)
  • सेंट जॉन यूनिवर्सिटी कृष्णाटम, केरल (St. John’s University, Kishanattam. Kerala)
  • राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर , महाराष्ट्र (Raja Arabic University)
  • इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, पश्चिम बंगाल (Indian Institute of Alternative Medicine, Kolkata)
  • इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च,  पश्चिम बंगाल (Institute of Alternative Medicine and Research, Kolkata)

UGC NET परीक्षा क्या है

ओड़िशा, पुंडुचेरी, आंध्र प्रदेश के फर्जी विश्वविद्यालय

  • नव भारत शिक्षा परिषद शक्ति नगर राउरकेला, ओड़िशा (Nababharat Shiksha parishad, Anupoorna Bhawan, Plot No.242, Pani Tanki Road, Shakti Nagar, Rourkela)
  • नॉर्थ ओड़िशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी मयूरभंज, ओड़िशा (North orissa University of Agriculture & Technology, University Road Baripada, Distt’ Mayurbhanj, Odisha)
  • श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, पुंडुचेरी (Sree Bodhi academy of Higher Education, Thilaspet, Vazhuthavoor Road, Puducheey)
  • क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी (गुंटूर,आंध्र प्रदेश) (Christ New Testament Deemed UniversitY, Guntur,Andhra Pradesh).

 कैसे पता करे कि कोई विश्वविद्यालय वास्तविक है या नहीं

अगर आप देश के किसी भी यूनीवर्सिटी या कॉलेज मे एडमिशन ले रहे है तो आप ये आसानी से पता कर सकते है की वो यूनीवर्सिटी यूजीसी के द्वारा मान्यता प्राप्त है या नहीं।

हमारे देश मे चार तरह की यूनिवर्सिटीज मोजूद है, पहला सेंट्रल यूनिवर्सिटी जिसे केंद्रीय विश्वविद्यालय भी कहते है, दुसरा Deemed Universities, तीसरा प्राईवेट यूनिवर्सिटीज और चौथी श्रेणी मे वे विश्वविद्यालय शामिल होते है जिन्हें Autonomous body यानी (स्वायत्त निकाय ) कहा जाता है। ऐसे उच्च शिक्षा विभाग के नियंत्रण में रहते है जैसे आईआईटी, आईआईएम, आईआईआईटी, एनएलयू जैसे संस्थान आदि।

यूजीसी के आधिकारिक वेबसाइट पर आपको इन 4 कैटेगरी https://www.ugc.ac.in/  में भारत मे मौजूद सभी रियल यूनिवर्सिटीज की लिस्ट मिल जायेगी। आप अपना एडमिशन करवाने से पहले इसका इस्तेमाल करके चेक कर सकते है।

इसके अलावा यूजीसी ने हर यूनिवर्सिटी की शिक्षा की गुणवत्ता, इंफ्रास्ट्रक्चर, और कई सारे मानकों के आधार पर उनको ग्रेडिंग देने के लिए National Assessment and Accreditation Council (NAAC) को स्थापित किया है।

NAAC हर साल टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, मैनेजमेंट और ओवरऑल यूनिवर्सिटी को उनके परफॉर्मेंस के आधार पर ग्रेडिंग देती है। और उनकी इंडिया मे रैंकिंग भी बताती है, आप किसी जगह एडमिशन लेने से पहले इस कोल का NIRF रैंकिंग और NAAC ग्रेड चेक कर सकते है।

किसी भी कॉलेज मे एडमिशन लेने से पहले वहां पढ़ रहे बच्चो से बात करें। एक्स स्टूडेंट्स से इसके बारे मे रिव्यू लें, साथ ही मे आप इंटरनेट पर उसकी रिव्यू चेक कर सकते है साथ ही उसको रिलेटेड और भी डिटेल पा सकते है।

शॉर्ट टर्म कोर्स क्या है

Leave a Comment