वन अधिकारी कैसे बने
जंगलों की अवैध कटाई, पेड़ पौधों और अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत वनों की रक्षा करने को वाले को फॉरेस्ट ऑफिसर (Forest Officer) कहा जाता है बहुत से अभ्यर्थी फॉरेस्ट ऑफिसर बनना (How to Become Forest Officer in Hindi) चाहते है क्योंकि वर्तमान समय में फारेस्ट डिपार्टमेंट में बहुत महत्वपूर्ण कार्य भारत के हित में किये जा सकते है | इस प्रकार यदि आपका सपना फारेस्ट ऑफिसर बनने का है, सही प्रकार से एक बार विचार जरूर करे |
Forest Officer ya Adhikari बनने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक रूप से फिट (Physical fitness) रहना चाहिए क्योंकि उन्हें वनो से सम्बंधित बहुत से कार्य करवाने होते है | यदि आप फॉरेस्ट ऑफिसर बनना चाहते है तो यहाँ पर फॉरेस्ट ऑफिसर (Forest Officer) कैसे बने, योग्यता, परीक्षा, तैयारी की पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |
सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) कैसे बनें
Forest Officer कैसे बने
फॉरेस्ट ऑफिसर बनने वाले व्यक्ति को शिक्षित होना बहुत ही आवश्यक होता है, क्योंकि इसके अंतर्गत काम करने वाले ऑफिसर को बहुत सी जिम्मेदारियां निभानी होती हैं, जो एक शिक्षित व्यक्ति ही कर सकता है | इसके अलावा अभ्यर्थियों को यह पद प्राप्त करने के लिए कुछ परीक्षाओं में शामिल होना होता है, जिसमें सफलता प्राप्त कर लेने के बाद अभ्यर्थी को फॉरेस्ट ऑफिसर के पद पर नियुक्त कर लिया जाता है | इस पद के लिए प्रत्येक वर्ष आवेदन जारी किये जाते है, जिसमें लाखों अभ्यर्थी आवेदन करते हैं | इसलिए आपको इस पद को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करना होता है |
Forest Officer बनने के लिए योग्यता
भारतीय वन अधिकारी (IFS या Indian Forest Service) बनने वाले अभ्यर्थी को गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, भूविज्ञान, सांख्यिकी, पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन इंजीनियरिंग, वानिकी, या कृषि इनमें से किसी भी एक विषय में स्नातक होना जरूरी होता है | यह परीक्षा कार्येक्रम यूपीएससी के माध्यम से लिया जाता है|
फॉरेस्ट ऑफिसर बनने के लिए परीक्षा | Which exam is taken for Forest Officer?
फॉरेस्ट ऑफिसर के पद के लिए तीन चरणों में परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है जो इस प्रकार से है-
- प्रारम्भिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- साक्षात्कार
- प्रारम्भिक परीक्षा
फॉरेस्ट ऑफिसर बनने वाले अभ्यर्थियों को पहले चरण के अंतर्गत UPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारम्भिक परीक्षा में शामिल होना होता हैं | इस प्रश्न पत्र में अभ्यर्थियों से Objective प्रश्न पूछे जाते है | इसके बाद जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेते हैं, तो उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाता है
- मुख्य परीक्षा
जो अभ्यर्थी प्रारम्भिक परीक्षा में पास हो जाते हैं उन्हें दूसरे चरण के अंतर्गत मुख्य परीक्षा के लिये आमंत्रित किया जाता है | इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेने वाले अभ्यर्थियों को अंत में साक्षात्कार के लिए जाना होता है |
- साक्षात्कार
प्रारम्भिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में क्रैक कर लेने वाले अभ्यर्थियों को अंत में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाया जाता है | साक्षात्कार के समय आपके सामने कई बड़े ऑफिसर मौजूद रहेंगे, जहाँ पर आपको कुछ प्रश्नो के उत्तर देने होते है | इसके बाद आपकी रैंक के मुताबिक़ आपको इस पद के लिए नियुक्त कर लिया जाता है|
चुनाव होने के बाद सिविल सेवा में शामिल होने से पहले सभी क्वालिफाइड कैंडिडेट को सिविल सेवा फाउंडेशन प्रोग्राम के लिए LBSNAA ज्वाइन करना होता है जहां उन्हें आगामी चुनौती के लिए ट्रेनिंग दी जाती है|
नोट: वन अधिकारी बनने के लिए परीक्षा का आयोजन अलग से नहीं बल्कि आईएएस परीक्षा या सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से ही किया जाता है| यदि आप इस पद को प्राप्त करना चाहते है तो सिविल सर्विस का फॉर्म भरते हुए आपको यह सर्विस का चुनाव स्वयं ही करना होगा|
फारेस्ट ऑफिसर बनने हेतु आयु सीमा (Age Limit)
फारेस्ट अधिकारी के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 32 होनी आवश्यक है | इस बीच की आयु के लोग ही इस पद के लिए आवेदन कर सकते है | सही जानकारी के लिए आप आयोग द्वारा सिविल सर्विस का नोटीफिकेशन देख सकते है| इसमें आरक्षण की व्यवस्था है |
फॉरेस्ट ऑफिसर बनने हेतु तैयारी का पाठ्यक्रम
- कृषि विज्ञान |
- पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान |
- रसायन विज्ञान |
- गणित और सांख्यिकी |
- असैनिक अभियंत्रण |
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग |
- भारतीय इतिहास |
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग |
- भौतिक विज्ञान |
- राजनीति विज्ञान |
- मनोविज्ञान |
- सार्वजनिक प्रशासन |
- प्राणी विज्ञान
फॉरेस्ट ऑफिसर की सैलरी | Salary of Forest Officer
एक फॉरेस्ट ऑफिसर को प्रारंभिक सैलरी पे लेवल 15,600 रुपये (बेसिक)+ डीए (2 प्रतिशत) + टीए (3600)+एचआरए (तीस प्रतिशत) तक दिया जाता है और अधिकतम वेतन 39100 रूपये प्रतिमाह तक है |
यहाँ पर हमने आपको फॉरेस्ट ऑफिसर बनने के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप अपने विचार या सुझाव कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूंछ सकते है | इसके साथ ही आप अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो www.hindiraj.com पर विजिट करे |