इस समय ज्यादातर सभी कंपनियां ऐसी सुविधा ला रही है। जिन सुविधाओं के माध्यम सभी नागरिक घर बैठे काम कर सकते है। वैसे तो बहुत से ऐसे कार्य है जोकि घर बैठे आसानी से किए जा सकते है और उन्ही में से एक पैकिंग का काम है। तो आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले है की Ghar Baithe Packing Ka Kam कैसे कर सकते है।
वैसे आपको बता दें की इस कार्य में काफी ज़्यादा मुनाफा है। यदि व्यक्ति मेहनत एवं लगन से कार्य करता है तो अच्छा आय का स्त्रोत बना सकते है। तो चलिए आगे बढ़कर 2024 में घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा जानते है।
महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
Packing ka kam क्या होता है?
सबसे पहले जानते है की पैकिंग का काम क्या होता है। तो पैकिंग का काम एक प्रकार से किसी प्रोडक्ट को पैक करना ही है। किसी भी प्रोडक्ट का अहम् हिस्सा पैकिंग होता है। प्रोडक्ट की जितनी अच्छी पैकिंग होती है वह उतना ही आकर्षित करता है। यह सब पैकिंग का ही कमाल है। जिस कारण हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीज़ काफी अच्छी लगती हैं। यही वजह है की इस समय जो कम्पनिया पैकिंग करती है उन सभी का कारोबार काफी अच्छा चल रहा है। और जो कामगार है वह भी बहुत अच्छा कमा रहें है।
घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा?
- यदि कोई भी व्यक्ति घर बैठे पैकिंग का काम करना चाहते है। तो वह बहुत आसानी से इस काम को शुरू कर सकते है।
- इस काम को आप गूगल मैप की मदद से देख सकते है की पेकिंग की कंपनी किस जगहों पर है।
- बहुत सारी कंपनियां भी होंगी जो नयी नयी खुली हैं और किसी उत्पाद के निर्माण का काम कर रही हैं। उसके लिए आपको उस कंपनी के मैनेजर, अधिकारी से एक मीटिंग डेट को फिक्स कर पैकिंग के काम के लिए उनसे बात करनी होगी।
- सबसे पहले अपने क्षेत्र या इलाके शहर में बसी कोई लोकल कंपनी के बारे में पता करना होगा।
- वैसे ऐसी बहुत सी कम्पनिया होंगी जो आपके ही क्षेत्र में होंगी तो पहले आप अपने क्षेत्र में भी सर्च कर सकते है।
- इसके साथ ही आप कोई भी कंपनियां जो आपके ही क्षेत्र में हैं या आस-पास मौजूद हैं जो अधिकतर उत्पाद बनाने के कामों में लगी हुयी हैं। उनकी सूची आपको तैयार करनी होगी।
- इसके साथ ही इस लिस्ट में मौजूद कंपनियों के मैनेजर या अधिकारी से सम्बन्ध में बात करनी होगी।
- सबसे अच्छा तरीका तो यह है कि आप गूगल पर ही पैकिंग वर्क और अपनी सिटी के नाम को डालकर आपके शहर में मौजूद पैकिंग का काम देने वाली कंपनियों के बारे में जानकारी ले सकते हैं और उनसे सम्पर्क कर सकते हैं।
कैसे सर्च करें अपने घर के आसपास पैकिंग का काम
- आप गूगल के माध्यम से तलाश सकते है।
- गूगल पर आप सर्च बॉक्स में आप Packing work from home या मेरे पास के घर से पैकिंग का काम टाइप कर सर्च कर सकते हैं।
- जब आप सर्च करेंगे तो उसके बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएंगे। जिसके माध्यम से आप काफी सारी कंपनियों की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- इसके बाद आप जो भी कंपनी चुनना चाहते है। उसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सम्पर्क कर सकते है।
भारत की बड़ी 20 पैकेजिंग कंपनियां
- एवरी डेनिसन
- यूफ्लेक्स लिमिटेड
- स्टैनपैक्स लिमिटेड
- नियो कॉर्प इंटरनेशनल
- कन्या पॉलिमर लिमिटेड
- ब्रांड्समार्ट पैकेजिंग ग्रुप
- एस्टर इंडस्ट्रीज लिमिटेड
- कॉस्मो फिल्म्स लिमिटेड
- टीपीआई इंडिया लिमिटेड
- सिस्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड
- जिंदल पॉली फिल्म्स लिमिटेड
- पॉलीप्लेक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड
- बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड
- ईपीएल लिमिटेड (एसेल प्रोपैक)
- कानपुर प्लास्टिकपैक लिमिटेड
- मोल्ड-टेक पैकेजिंग लिमिटेड
- टीसीपीएल पैकेजिंग लिमिटेड
- फ्लेक्सिटफ वेंचर्स इंटरनेशनल लिमिटेड
- आईटीसी पैकेजिंग एंड प्रिंटिंग लिमिटेड
Ghar baithe Packing ka kam करने के लिए किन सामान की जरुरत होगी?
यदि आपकी नौकरी लग जाती है। तो सवाल यह आता है की आपको पैकिंग का सामान के लिए क्या क्या दिया जाएगा। तो आपको बता दें की यह इस पर पूरी तरह से निर्भर करता है की आप किस कंपनी में काम करते है। सभी काम करने वाले लोगो फिर भी को कुछ ज़रूरी चीज़ो को ज़रूर रखना चाहिए जैसे की मूलभूत चीज़ें जैसे कैंची, गोंद, टेप, कागज आदि। इसके साथ ही आपको बता दें की अगर आपके पास बिजनेस के लिए बजट कम है तब भी आप घर बैठे एक छोटा व्यवसाय कर शुरू कर सकते है। जिसके माध्यम से आप काफी अच्छा कमा सकते है।
घर बैठे पैकिंग का काम से पहले इन बातों का रखें ध्यान
- यह तो हम सभी जानते है की आज के समय में जो भी कार्य करना होता है। तो उसकी जानकारी हम यूट्यूब या गूगल के माध्यम से देख सकते हैं। अगर काफी बार ऐसा होता है कि बहुत सी कंपनी फैक भी होती है तो अगर आप घर बैठे पैकिंग का काम शुरू करना चाहते हैं और इसके लिए आप यूट्यूब या गूगल पर सर्च करते हैं। तो आपको इस बात की जानकारी ज़रूर हासिल करनी चाहिए की कंपनी का फैक हैं या नहीं।
- काफी बार हमारे सामने बहुत सी ऐसी विडिओस आ जाती है। जिनके लिए हम बहुत जल्दी कदम उठा लेते है। इस का कारण यह है की ज्यादातर वीडियो सिर्फ व्यू के लिए ही बनाई जाती हैं। जोकि ज़्यादा तर झूठी होती है।
- आप जिस भी कंपनी में Ghar Baithe Packing Ka Kam करना चाहते है। उसकी आपको पहले से जानकारी ज़रूर प्राप्त करनी चाहिए।
2024 में घर बैठे पैकिंग का काम में मुनाफा
- इस समय वह चीज लोगों को काफी पसंद आती है जो काफी चमकती है। यही कारण है की आज पैकिंग वाली कम्पनिया काफी उन्नति पर है। और हो सकता है की आने वाले समय में कम्पनिया अधिक तरक्की करें। एक कामगर महीने में 30 हजार रुपए या इससे अधिक कमा सकते हैं।
- वैसे पैकिंग का कार्य इस बात पर निर्भर करता है, की आप किस उत्पाद हेतु पैकिंग कर रहे हैं।
- प्रत्येक कंपनी के लिए पैकिंग की कॉस्ट अलग अलग होती है।
- चुकी यह एक घर बैठे काम करना है। इस कारण आप कंपनी के प्रोडक्ट्स को घर लाकर पैकिंग शुरू कर सकते है।
वह Websites जो देती हैं Ghar baithe Packing ka kaam
घर बैठे पैकिंग का काम कुछ वेबसाइट भी देती है। इन वेबसाइटों में से हम आपको टॉप Websites के बारे में बता रहे हैं जो आपको घर बैठे पैकिंग का काम दे सकते हैं। इन Websites पर आपको ऑनलाइन माध्यम से Apply करना होगा।
क्रमांक | Online Websites |
1 | Flipkart |
2 | Zomato |
3 | Workindia |
4 | Indiamart |
5 | Careerjeet |
6 | |
7 | Amazon |
8 | Etsy |
9 | |
10 | Joble |
11 | Earn Karo |
Ghar Baithe Packing Ka Kam Chahiye FAQs
घर बैठे पैकिंग का काम कितने रुपए से शुरू किया जा सकता है ?
यदि आप Ghar baithe Packing ka kam थोड़े से निवेश से शुरू कर सकते हैं। आप अपनी पैकिंग कंपनी 10 से 20 हजार के निवेश से शुरू कर सकते हैं।
हम घर बैठे पैकिंग का काम कैसे प्राप्त कर सकते है?
अगर आप पैकिंग का काम शुरू करना चाहते है। इसके लिए आपको अपने आस पास उपलब्ध कंपनियों से संपर्क करना होगा। इसके साथ ही गूगल मैप का सहारा लेकर अपने आस-पास की कंपनियों से कॉन्टेक्ट कर पैकिंग के काम के लिए मीटिंग कर सकते हैं। और इस काम को शुरू कर सकते है।
2024 में Ghar baithe Packing ka kam करने के लिए कौन -कौनसी कंपनियां काम देंगी ?
सभी इच्छुक व्यक्ति घर बैठे कई कंपनियों द्वारा घर से पैकिंग का काम प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही आप फ्लिप कार्ट ,अमेज़न ,स्नेपडील जैसी कई कंपनियों में आप अपने उत्पाद को पैकिंग कर बेच सकते हैं।
आने वाले समय में का काम कैसे होगा।
इस समय भी पैकिंग का कार्य काफी अच्छा है। तो आने वाले समय में सम्बंधित कम्पनिया काफी ऊपर उठ सकती है।