जो छात्र स्कूल/कॉलेज में पढ़ते हैं या जो किसी कार्यालय में काम करते है वह सभी जानते होंगे कि अगर उन्हें छुट्टी लेनी होती है। तो उन्हें छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र देना पड़ता है। अगर कोई ऐसा कार्य है जिसके बारे में आपको पहले से ही पता है, तो आप उस दिन से पहले ही अपनी एप्लीकेशन दे देते है। परंतु काफी बार ऐसा होता है, कि हम स्कूल या कॉलेज होते है और अचानक से कोई ऐसा काम पड़ जाए। जिसके लिए हमे पढाई छोड़कर जाना पड़े। तो उसके लिए भी आपको प्रार्थना पत्र देना पड़ेगा। जब आप आधे दिन का अवकाश लेने हेतु प्रार्थना पत्र देंगे तभी आपको घर भेजा जाएगा। इसलिए छात्रों को आधे दिन की छुट्टी की एप्लीकेशन लिखनी आनी चाहिए। ताकि हमें किसी पर डिपेंड न रहना पड़े।
तो आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Half Day Leave Application in Hindi में बताने वाले है। इस आर्टिकल को पढ़कर आप खुद से ही आधे दिन का अवकाश लेने हेतु प्रार्थना पत्र हिंदी में लिख सकेंगे। तो चलिए आगे बढ़ते है।
Half Day Leave Application in Hindi
जो छात्र स्कूल या कॉलेज में पढ़ते हैं या जो व्यक्ति किसी कार्यालय में काम करते है। तो उन सभी को पता होगा कि कभी-कभी ऐसी परिस्थिति आ जाती है कि हमें स्कूल या कॉलेज या कार्यालय से अचानक जाना पड़ता है। परंतु अचानक हम खुद नहीं आ सकते है। अगर हमें बीच में छुट्टी चाहिए होती है। तो उसके लिए हमें प्रधानाध्यापक एवं प्रबंधक को आधे दिन का अवकाश लेने हेतु प्रार्थना पत्र लिखना पड़ता है। जब प्रधानाध्यापक एवं प्रबंधक को द्वारा जाने की अनुमति दी जाती है। तब ही हम घर जा सकते हैं। अब बहुत से छात्र ऐसे हैं जिन्हें प्रार्थना पत्र लिखना नहीं आता है तो कोई नहीं वह अब सीख सकते है। इस कारण नीचे हमने आपको Half Day Leave Application के कुछ डेमो दिए है। जिनको एक बार पढ़कर ही आप खुद से प्रार्थना पत्र लिख सकते है।
हाफ डे लीव एप्लीकेशन किस लिए लिखा जाता है?
जब कोई छात्र स्कूल या कॉलेज या कार्यालय में होता है और किसी परिस्थिति के कारण उसके घर वाले अचानक से बुलाने आ जाते हैं या उनका फोन आ जाता है। जिस वजह से उन्हें घर जाना जरूरी होता है। तो उसके लिए प्रबंधक या प्रधानाचार्य को अवगत करना पड़ता है। तो हाफ डे एप्लीकेशन देनी पड़ती है। क्योंकि उनकी मंजूरी के बाद ही आप घर जा सकते हैं। Half Day Leave Application लिखने से प्रबंधक को पता होता है की आप घर जा रहें है। सभी छात्रों को चाहिए की वह ऐसे एप्लीकेशन लिखे की उनको तुरंत छुट्टी मिल जाए। जिसके कुछ डेमो नीचे है।
Half Day Leave Application in Hindi (स्कूल के लिए)
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय
सनबीम स्कूल, वरुणा
वाराणसी 221001
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं राखी दुबे आपके स्कूल में कक्षा 10वी में पढ़ने वाली छात्रा हूँ। मै सुबह अपने समय पर स्कूल आई थी और मैने 2 विषयो की कक्षा का अध्ययन कर लिया हैं। परंतु अचानक से मेरे पेट में बहुत दर्द होने लगा है। इस वजह से मेरा पढ़ाई पर कंसंट्रेट नहीं हो रहा है। इस कारण मैं घर जाकर दवाई लेकर आराम करना चाहती हूं।
आप श्रीमान जी से मेरा अनुरोध है कि आप मुझे तुरंत घर जाने की आज्ञा दें। मेरे इस आधे दिन के अवकाश के प्रार्थना पत्र को स्वीकार करें। मैं सदा आपकी आभारी रहूंगी।
धन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी छात्रा
राखी दुबे
कक्षा: 9B
रोल नंबर: 20
दिनांक: 10/10/2023
Half Day Leave Application in Hindi (कार्यालय के लिए)
सेवा में,
प्रबंधक महोदय
पूर्वांचल विद्युत
आपूर्ति विभाग
कोनिया,वाराणसी
महाशय,
गौरव त्यागी में आपके विभाग में ऑपरेटर के पद पर पिछले 20 वर्षों से कार्य बहुत ईमानदारी के साथ कर रहा हूं। मैने कभी भी आपको शिकायत का मौका नहीं दिया है। हमेशा कार्यालय समय पर आता रहता हूं। परंतु आज अचानक से मेरे सर में बहुत तेज दर्द हुआ और बाद में पता चला कि मुझे 105 डिग्री का बुखार है। जिस वजह से आज मैं कार्यालय में ठीक प्रकार से कार्य भी नहीं कर पा रहा हूं। मुझे अभी डॉक्टर को दिखाने की आवश्यकता है।
इस कारण मेरा आप श्रीमान से मैं विनम्रता पूर्वक अनुरोध करता हूं कि मुझे आधे दिन की अवकाश देने की कृपा करें। ताकि मेँ डॉक्टर को दिखाकर दवाई ले सकू। अगर आप मुझे छुट्टी देंगे। तो में आपका सदा आभारी रहूँगा।
धन्यवाद!
आपका विश्वासी
गौरव द्विवेदी
पद: ऑपरेटर
पता: लहरतारा
मोबाइल नंबर: 6748 ****65
दिनांक: 12 /10/2023
Half Day Leave Application in Hindi (बैंक के लिए)
सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक ऑफ बड़ौदा
गोला बाजार,
गाजीपुर महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि मै आपके बैंक ऑफ़ बड़ौदा की कैशियर के पद पर कार्यरत कर्मचारी अंजली मेहता हूँ। मैं अपने समय पर और अनुसंधान के साथ बैंक में रहती हूं। मैं आपको बताना चाहती हूं कि अभी फोन के माध्यम से मुझे पता चला है कि मेरी माता जी की तबीयत अचानक से खराब हो चुकी है। जिस कारण मुझे उन्हें जल्द से जल्द डॉक्टर के ले जाने की आवश्यकता है और मैं अपने माता-पिता की इलाकलौती संतान हूं। जिस कारण उनकी सारी जिम्मेदारी मुझ पर है। इस लिए मुझे जल्द से जल्द हॉस्पिटल जाने की जरूरत है।
आप श्रीमान से अनुरोध है कि आप मुझे आधे दिन की छुट्टी देने की कृपा करें। ताकि मैं अपनी माता जी को जल्द से जल्द डॉक्टर के लेकर इलाज कर सकूं। मैं आपकी सदैव आभारी रहूंगी।
धन्यवाद
आपकी शुभचिंतक
अंजली मेहता
पद: कैशियर
पता: महराजगंज
मोबाइल नंबर: 9328 ****36
दिनांक: 28 /10/2023
छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
आधे दिन का अवकाश लेने हेतु प्रार्थना पत्र से जुड़े प्रश्न
आधे दिन की छुट्टी किन किन कारणों पर दी जाएगी?
यदि आपके कारण जैसे-तबीयत खराब होना, बुखार, सर में दर्द, पेट में दर्द, घर पर किसी प्रकार की इमरजेंसी है तभी आपकी Half Day Leave Application स्वीकार की जाएगी।
Half Day Leave लेने के लिए क्या करना चाहिए?
अगर व्यक्ति को ऊपर बताई गई परीस्तिथि का सामना करना पडता है। तो वह आधे दिन का अवकाश लेने के लिए प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं।
आधे दिन का अवकाश लेने हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?
आपको प्रार्थना पत्र में छुट्टी लेने का कारण विस्तार से बताना होगा। आपकी मदद के लिए हमने आपको ऊपर कुछ डेमो दिए है। जिनको देकर आप अपनी एप्लीकेशन लिख सकते है परन्तु याद रखें की आपको एप्लीकेशन ऐसे लिखनी होगी की आपको प्रबंधक एवं प्रधानाध्यापक तुरंत छुट्टी दें।