भारत में कितने आईआईटी (IIT) व आईआईएम (IIM) कॉलेज है ?



अन्य देशों की तुलना में आज भी तकनीकी के क्षेत्र में भारत काफी पीछे नजर आता है। हालांकि इस दिशा में सरकार द्वारा खूब चिंतन किया गया। और टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए ऐसे संस्थान स्थापित गए, जहां पर विद्यार्थियों को टेक्नोलॉजी से रूबरू करवाया जा सके । IIT, IIM इन शिक्षण संस्थानों के कुछ प्रमुख उदाहरण है।

हालांकि वर्तमान में देश भर में कई सारे आईआईटी और आईआईएम कॉलेज की स्थापना हो चुकी है। अतः इस लेख में हम आपको भारत में मौजूद कुल IIT और IIM के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

आईआईटी जैम (IIT JAM) क्या होता है ?

भारत में कुल कितने IIT और आईआईएम हैं | How Many IIT And IIM In India ?

Table of Contents

भारत में वर्तमान समय में मौजूद आईआईटी संस्थानों की कुल संख्या 23 है। आईआईटी को संक्षिप्त तौर पर (Indian Institutes of Technology) कहा जाता है। किसी भी IIT संस्थान या कॉलेज में प्रवेश पाने की प्रकिया आसान नहीं मानी जाती। क्योंकि इन शिक्षण संस्थानों में दाखिला प्राप्त करने हेतु एंट्रेंस एग्जाम को पास करना अनिवार्य होता है। जिसके लिए छात्रों को अथक मेहनत की आवश्यकता पड़ती है।

वर्ष 2018 तक सभी 23 आईआईटी में शैक्षणिक प्रोग्राम्स के लिए सीटों की कुल संख्या 11279 है।वहीं साथ ही इंडियन मैनेजमेंट सिस्टम को  सुदृढ़ करने के लिए भारतीय सरकार द्वारा IIM की स्थापना की गई है, जिसके अंतर्गत विद्यार्थी शिक्षा हासिल करके भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का कार्य करते हैं। वर्तमान के समय में भारत में मौजूद आईआईएम की संख्या 19 है।

भारत में मौजूद आईआईटी | ListofIndianInstituteof Technology (IIT) in India

भारत में 23 आईआईटी मौजूद है, जो निम्नानुसार है।

भारत में मौजूद आईआईएम | ListofIndianInstituteofManagement (IIM)

वर्तमान के समय में भारत में 19 आईआईएम हैं, जो निम्नानुसार हैं।

  • आईआईएम अहमदाबाद, अहमदाबाद |
  • आईआईएम बेंगलुरु,बेंगलुरु |
  • आईआईएम कोलकाता, कोलकाता |
  • आईआईएम लखनऊ, लखनऊ |
  • आईआईएम इंदौर, इंदौर |
  • आईआईएम कोझीकोड, कोझीकोड |
  • आईआईएम शिलांग, शिलांग |
  • आईआईएम रोहतक, रोहतक |
  • आईआईएम रायपुर, रायपुर |
  • आईआईएम रांची, रांची |
  • आईआईएम तिरुचिरापल्ली, तिरुचिरापल्ली |
  • आईआईएम काशीपुर, काशीपुर |
  • आईआईएम उदयपुर, उदयपुर |
  • आईआईएम सिरमौर, सिरमौर |
  • आईआईएम बोधगया, बोधगया |
  • आईआईएम संबलपुर, संबलपुर |
  • आईआईएम नागपुर, नागपुर |
  • आईआईएम विशाखापट्टनम, विशाखापट्टनम |
  • आईआईएम अमृतसर, अमृतसर |

भारत का पहला आईआईटी | first iit in india

भारत में टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए सर्वप्रथम वर्ष 1951 में पश्चिम बंगाल राज्य के खड़कपुर शहर में पहले आईआईटी कॉलेज को स्थापित किया गया था।

उससे पूर्व अधिकतर विद्यार्थी उच्च पढ़ाई करने के लिए विदेशों का रुख करते थे परंतु आईआईटी की स्थापना होने की वजह से विद्यार्थियों को भारत में ही उच्च दर्ज की शिक्षा प्राप्त होने लगी, जिसकी वजह से देश के डेवलपमेंट में भारत के कदम भी आगे बढ़ने लगी।  पहली आईआईटी की स्थापना होने के पश्चात देश में वर्तमान समय में तकरीबन 23 आईआईटी की स्थापना की जा चुकी है।

गेट (GATE) एग्जाम क्या होता है

भारत का पहला IIM | first IIM in india

इंडिया में औद्योगिकरण होने के पश्चात कंपनियों को आगे बढ़ाने के लिए कौशल प्राप्त मैनेजमेंट की जरूरत पड़ी और इसकी पूर्ति इंडियन गवर्नमेंट ने प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल में की।

देश में आईआईएम को स्थापित करने की सिफारिश योजना आयोग के द्वारा की गई थी। और उन्ही की सिफारिश के अंतर्गत 1 साल 1961 में पश्चिम बंगाल राज्य के कोलकाता शहर में पहले आईआईएम को स्थापित किया गया। इस प्रकार देश के अन्य शहरों में आगे चलकर के आईआईएम की स्थापना हुई और आज वर्तमान के समय में इंडिया में कुल 19 आईआईएम मौजूद है।

भारत के बेस्ट आईआईटी इंस्टीट्यूट | Top IIT IN INDIA

वैसे तो भारत में 23 आईआईटी इंस्टिट्यूट है परंतु उनमें से कुछ ऐसे इंस्टिट्यूट है जिनकी गिनती बेस्ट आईआईटी में होती है। नीचे आपको इंडिया के उच्चतम 8 आईआईटी इंस्टीट्यूट की जानकारी दी जा रही है।

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास

वर्ष 1959 में आईआईटी मद्रास का निर्माण किया गया था। यह इंडिया का बेस्ट आईआईटी कॉलेज है, साथ ही इसकी गिनती दुनिया के बेस्ट आईआईटी इंस्टिट्यूट में होती है।

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे

साल 1958 में आईआईटी मुंबई का निर्माण किया गया था। इस आईआईटी इंस्टिट्यूट से पढ़ कर के देश की कई महान हस्तियों ने अलग-अलग क्षेत्र में देश का नाम रोशन किया है।

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर

यह देश का सबसे पुराना आईआईटी इंस्टिट्यूट है, साथ ही देश का पहला आईआईटी इंस्टिट्यूट जिसकी स्थापना वर्ष 1951 मे की गई थी।

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली

व्रज 1961 में नई दिल्ली राज्य में आईआईटी दिल्ली की स्थापना की गई थी  और यह लगातार इंडिया के बेस्ट आईआईटी कॉलेज में शामिल है।

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर

आईआईटी कानपुर उत्तर प्रदेश राज्य में मौजूद है जिसकी स्थापना वर्ष 1959 में हुई थी।

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रूड़की

आईआईटी रुड़की उत्तराखंड राज्य में स्थित है।

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गोवाहाटी

आईआईटी गुवाहाटी आसाम राज्य में मौजूद है। इसकी गिनती इंडिया के बेहतरीन आईआईटी इंस्टिट्यूट में सातवें नंबर पर होती है। इसकी स्थापना साल 1994 में असम राज्य के गुवाहाटी शहर में की गई थी।

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हैदराबाद

तेलंगाना के हैदराबाद शहर में मौजूद आईआईटी इंस्टिट्यूट की स्थापना वर्ष 2008 में की गई थी।

भारत के बेस्टआईआईएमइंस्टीट्यूट |TOP IIM IN INDIA

वैसे तो भारत में 19 आईआईटी इंस्टिट्यूट है परंतु उनमें से कुछ ऐसे इंस्टिट्यूट है जिनकी गिनती बेस्ट आईआईएम में होती है। नीचे आपको इंडिया के टॉप 8 आईआईएम इंस्टीट्यूट की जानकारी दी जा रही है।

  • आईआईएम, अहमदाबाद |
  • आईआईएम, बेंगलुरू |
  • आईआईएम, कोलकाता |
  • आईआईएम, कोझीकोड |
  • आईआईएम, इंदौर |
  • आईआईएम, लखनऊ |
  • आईआईएम, तिरुचिरापल्ली |
  • आईआईएम, विशाखापट्टनम |

FAQ:

भारत में आईआईटी की संख्या कितनी है ?

23

भारत का पहला आईआईटी कौन है ?

आईआईटी, खड़कपुर

आईआईएम की स्थापना कब हुई थी ?

1961

पहला भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कौन सा स्थापित किया गया था ?

आईआईटी, खड़कपुर

कैट (CAT) परीक्षा क्या है ?

Leave a Comment