Impact Player Rule in IPL in Hindi



IPL Impact Player: विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अपने अलग अलग तरह के रोमांचक नियमो के लिए जाना जाता है, और इसी तरह के एक नये नियम ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के साथ आईपीएल ने फिर से यह बात साबित कर दिया है | इसी के साथ इम्पैक्ट प्लेयर रूल इन आईपीएल भी काफी चर्चा में है, व आज के इस आर्टिकल में हम Dream 11 Impact Player Rule in Hindi के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा करेगे |

क्या है इम्पैक्ट प्लेयर रूल

Impact Player Rule in Hindi: वर्ष 2023 में आईपीएल बोर्ड ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल का आगाज़ किया है, इसके तहत अब टीम में 11 की जगह 12 खिलाडी हिस्सा ले सकेगे | यह बारहवां खिलाडी इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में टीम को ज्वाइन करेगा, जिसे टीम अपनी जरुरत के हिसाब से ईस्तमाल कर सकती है |

टॉस होने के बाद दोनों टीम की ओर से 5 – 5 प्लेयर के नाम Substitute Players के रूप दिए जाते है, जिसमे से खेल के दौरान इम्पैक्ट प्लेयर का चुनाव प्लेयर्स की सूची में से किया जा सकता है | ऐसा माना जा रहा है कि यह 12वा खिलाडी खेला का रुख बदल सकता है जिससे खेल में अलग प्रकार की रोमांचकता बढ़ जायेगी |

Free Hit क्या होती है ?

Impact Player Rule 2024 | इम्पैक्ट प्लेयर रूल कैसे काम करता है ?

  • पारी में 14th ओवर शुरू होने से पहले इम्पैक्ट प्लेयर का ईस्तमाल किया जा सकता है |
  • ओवर ख़तम हो जाने पर, विकेट गिर जाने पर, प्लेयर के चोटिल हो जाने पर इम्पैक्ट प्लेयर का ईस्तमाल किया जा सकता है |
  • यदि टीम में पहले से ही 4 विदेशी खिलाडी है तो किसी अन्य विदेशी खिलाडी को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में चुनाव नहीं किया जा सकता है |
  • टीम का कप्तान अंपायर से इम्पैक्ट प्लेयर के अनुरोध करता है, जिसके बाद फील्ड अंपायर दोनों हाथों को ऊपर उठाकर क्रॉस बनाता है और मुट्ठी  बनाते हुए साइन दिखाकर इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लागू कराता है |
  • इम्पैक्ट प्लेयर का ईस्टमाल बल्लेबाज़ी व गेंदबाजी दोनों में किया जा सकता है |
  • मैच में इम्पैक्ट प्लेयर से विस्थापित होने वाले प्लेयर का मैदान में कोई रोल नहीं रहेगा |
  • यदि विस्थापित प्लेयर ने पहले से ही अपने ओवर पूरे कर लिए है तब भी इम्पैक्ट प्लेयर अपने 4 ओवर डाल सकता है |

इम्पैक्ट प्लेयर नियम का ईस्तमाल पहली बार कब हुआ था ?

BCCI ने एक शोर्ट ट्रायल के रूप में इम्पैक्ट प्लेयर नियम का ईस्तमाल डोमेस्टिक क्रिकेट सीरीज सैयद मुश्ताक अली टी20 में किया गया था | यह नियम सबसे पहले दिल्ली की टीम ने ईस्तमाल किया था जिसमे उन्होंने सबसे पहले इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में हृतिक शौक़ीन को मणिपुर के खिलाफ उतारा था |

भारत में कितने Cricket Stadium है ?

यदि मैच कम ओवर का हो तो, इम्पैक्ट प्लेयर नियम कैसे काम करेगा ?

यदि किसी कारणवश जैसे बारिश के हो जाने से मैच 10 – 10 ओवर का कर दिया जाता है तो इस स्थिति में इम्पैक्ट प्लेयर रूल का पालन नहीं किया जा सकता है | यह नियम लागू करने के लिए मैच में 10 ओवर से ज्यादा होने अनिवार्य है |

FAQ

आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर कब लागू किया गया था ?

सबसे पहले 2023 में इम्पैक्ट प्लेयर का ईस्तमाल चेन्नई सुपरकिंग्स व गुजरात टाइटन के बीच किया गया था |

भारत के सबसे पहले क्रिकेट में इम्पैक्ट प्लेयर कौन है ?

हृतिक शौक़ीन सबसे पहले इम्पैक्ट प्लेयर थे जिन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में दिल्ली की ओर से नामित किया गया था |

IPL नियम के अनुसार एक टीम में कितने विदेशी खिलाडी खेल सकते है ?

प्लेयिंग 11 में केवल 4 विदेशी खिलाडी खिलाने की ही अनुमति है |

Super Over क्या होता है ?

Leave a Comment