Instagram पर Blue Tick कैसे लगाए Account Verify कैसे करे?



दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं की आज का समय डिजिटल का समय हैं जहां ज्यादातर लोग instagram को use कर रहें हैं। अगर आप भी अपना instagram account verify करना चाहते है, तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए ख़ास साबित होगा, क्योकि आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से instagram account पर blue tick कैसे करे की सभी जानकारी उपलब्ध करा रहें हैं। इससे जुडी सभी जानकारी को विस्तार से जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Instagramक्या है?

दोस्तों हम आपको बता दें कि वर्तमान समय में Instagram सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला social networking platform बन गया हैं। जिसमें आप chatting के साथ साथ photos और videos  भी share कर सकते हैं। इसकी लगातार बढ़ती popularity को देखते हुए, साल 2012 में facebook ने इस App को खरीद लिया हैं। Insta पर blue tick पाने से आपको बहुत सारे फायदे हो सकते है, और आपको बहुत सारे new features मिलेंगे जो सिर्फ verified accounts के लिए available है।

यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहा लोग फोटो और वीडियो का साझा करते है। Instagram को Kevin Systrom और Mike Krieger द्वारा बनाया गया , यह एक अमेरिकी सोशल ऐप है। इंस्टाग्राम की शुरुवात फोटो को साझा करने के लिए एक मंच के रूप मे हुई थी। फ़िल्टर और सम्पदा जैसी विशेष्ता इसको अन्य प्लेटफॉर्म से अलग करती है। इसको 2010 को लॉच किया गया और यह बहुत लोकप्रिय हो गया। यह एक शेयरिंग ऐप के रूप मे विकसित होकर 2 बिलियन मानसिक उपयोगकर्ताओं के साथ पावरहाउस भी बन गया है। इसके माध्यम से आप प्रयोजन और इंस्टाग्राम शॉप से भी पैसे कमा सकते है। इंस्टाग्राम की सुविधाओं ने सभी ऐप को पीछे कर दिया है क्योकि इसमे रील बनाना और उसको शेयर करना यूजर के लिए आम काम हो गया है। किसी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को , किसी व्यक्ति से बहुत सारे व्यक्ति को सार्थक चिन्हो और प्रतीकों की जानकारी आदान प्रदान करना ही संचार का माध्यम है। इसको आप एंड्राइड , IOS एप्पल और PC पर भी इस्तेमाल कर सकते है।

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

Instagram पर Blue Tick लगाएं

instagram account verify के लिए कोई चार्ज नहीं होता है। आप बिलकुल फ्री में instagram अकाउंट verify कर सकते है। Instagram Blue Tick एक तरह का Blue Badge होता है, जिसे सभी लोग अपने Instagram profile पर लगाना चाहते हैं। इस चिन्ह के लगने से account VIP account बन जाता है अगर आपके 50 या 100 followers हो तो भी आप account verify कर सकते है। साथ ही यह चिन्ह Instagram पर celebrities के फेक account बनाकर इस्तेमाल किए जाने वाले लोगों से बचने के काम भी आता है। लेकिन ध्यान रहे आपके Instagram account पर blue tick तभी लगेगी या आपका Instagram account तभी verify होगा जब आपके account पर कम से कम 10,000 followers होगी और साथ ही साथ आपका account original होगा।

Instagram Account Verified होने के बाद मिलने वाले Features और Benefits

  • Insta पर blue tick पाने से आपको बहुत सारे फायदे हो सकते है,
  • अगर आपके पास verified account है, तो लोग आसानी से असली और नकली अकाउंट के बीच में फरक समझ सकते है।
  • Verify Account में आप किसी भी post या फिर किसी भी अन्य link को डाल सकते हैं।
  • दरअसल यह चिन्ह Instagram पर celebrities के फेक account बनाकर इस्तेमाल किए जाने वाले लोगों से बचने के काम भी आता है।
  • Blue Tick लगने के बाद आपके account को VIP account में गिना जाता है।
  • Verify Account में किसी normal account से कहीं अधिक features होते हैं।
  • Instagram पर blue tick लगाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति Instagram verification form भर सकता है और अपने account को verify करने का प्रयास कर सकता है।

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?

Instagram पर Blue Tick लगाने का process

  • आपको सबसे पहले अपनी Instagram ID पर जाना है।
  • वहां जाने के बाद right side में दिखाई गई तीन dots पर click करना है।
  • इसके बाद आपको आपको Setting का option पर क्लिक करना हैं।
  • फिर आपको अपने account के विकल्प पर click करना है।
  • इस पर क्लिक करते ही आपको Request Verification के option पर click करना है।
  • जिसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा।
  • इसमें आप अपना नाम लिखकर document type से जिस document को upload करना चाहते है उस विकल्प को select करना हैं।
  • आपके द्वारा दिए गए सभी document सही हुए तो कुछ दिनों के बाद आपको response मिल जाएगा।
  • इस प्रकार आसानी से आप Instagram accounte में Blue Tick प्राप्त कर सकेंगें।

ईमेल आईडी कैसे बनाई जाती है

Important documents

  • Adhaar Card
  • Passport
  • Driving License
  • Business Document
  • कोई एक National Identification Card
  • आदि।

FAQ’S

Instagram Account को Verify करने के फायदे क्या है?

Instagram account के verify होने के बाद आपके account के नाम के आगे Blue Badge लग जाता है।

Instagram पर Blue Tick का क्या अर्थ है?

Instagram Blue Tick एक तरह का Blue Badge होता है, जिसे सभी लोग अपने Instagram profile पर लगाना चाहते हैं।Instagram पर blue tick लगाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति Instagram verification form भर सकता है और अपने account को verify करने का प्रयास कर सकता है।

Social media App को साल 2010 में किसने launch किया था?

इस social media App को साल 2010 में केविन सिस्ट्रोम (Kevin Systrom) और माइक क्रेगर (Mike Krieger) ने launch किया था।

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए

Leave a Comment