जॉइंट अकाउंट को सिंगल करने के लिए एप्लीकेशन लिखे? Joint Account ko single karne ke liye Application in Hindi



अगर आपका किसी बैंक में जॉइंट अकाउंट है और उसे आप सिंगल अकाउंट में बदलवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए बैंक में एप्लीकेशन देनी होगी। उसके बाद आपका जॉइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में बदल दिया जाएगा। उसके बाद इस अकाउंट में जितने भी लोग शामिल थे वह अब इस अकाउंट को एक्सेस नहीं कर सकेंगे। अर्थात यदि आपके परिवार के सदस्य जैसे भाई, माता-पिता, पत्नी, बेटा, बेटी, किसी के साथ बैंक में जॉइंट अकाउंट था, तो उस अकाउंट से संबंधित सभी कार्य सिर्फ एक ही व्यक्ति कर सकेगा। जॉइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में बदलने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि दोनों में से किसी एक खाताधारक की मृत्यु हो जाना, किसी एक का दूसरे शहर में निवास करना आदि। अगर आपका भी जॉइंट अकाउंट है और आप अपने जॉइंट बैंक अकाउंट को सिंगल अकाउंट में बदलना चाहते हैं तो आपको अपने बैंक की ब्रांच में जाना होगा और एक आवेदन पत्र लिखकर बैंक में जमा कर देना होगा। इसके बाद आपके जॉइंट बैंक खाते को एकल खाते में बदला जा सकेगा। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Joint Account Convert to Single Account Application से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे। ताकि आप आसानी से अपनी जॉइंट बैंक अकाउंट को सिंगल अकाउंट में बदलवा सके। 

Bank Application in Hindi

Joint Account Convert to Single Account Application लिखने का तरीका

  • जॉइंट अकाउंट एप्लीकेशन लिखने के लिए सबसे पहले आपको बैंक में जाकर जॉइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में चेंज कराने के लिए फॉर्म मांगना होगा।
  • अगर फॉर्म नहीं मिलता है तो खुद से सफेद पेपर पर एप्लीकेशन को लिखना होगा।
  • आवेदन पत्र में आपको जॉइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में ओपन करने के लिए अनुरोध करना होगा।
  • एप्लीकेशन के साथ सभी खाताधारकों को वैध पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ लगाना होगा।
  • सभी खाताधारकों को आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर करने होंगे।
  • आवेदन पत्र के अंत में अपना नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा।
  • बैंक की जरूरत के मुताबिक खाते में पैसे जमा करने होंगे।
  • जॉइंट अकाउंट को सिंगल करने की शर्तों और नियमों पर सहमति देनी होगी।

RTI एप्लीकेशन फॉर्मेट कैसे लिखें?

जॉइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में बदलने हेतु एप्लीकेशन लिखे

सेवा में,

श्री शाखा प्रबंधक,

बैंक का नाम लिखें

बैंक शाखा का नाम लिखें

शाखा का पता लिखें

दिनांक ………..

विषय – जॉइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में बदलने के लिए प्रार्थना पत्र

आदरणीय सर/मैडम

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं …….. आपकी बैंक का एक खाताधारक हूँ। मेरा और मेरी बेटी का आपके बैंक में एक संयुक्त खाता है, जिसका खाता संख्या …….. है। और अब मैं इस खाते से अपनी बेटी का नाम हटाना चाहता हूं क्योंकि वह अब यहां नहीं रहती है। जिस कारण मैं अपने अकाउंट को सिंगल अकाउंट में चेंज करवाना चाहता हूँ। मेरी बेटी का विवरण नीचे दिया गया है।

नाम ……….

उम्र …………

आधार नंबर ………

अत: मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया इस खाते को मेरे नाम के साथ एकल खाते में परिवर्तित कर दें। मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।  धन्यवाद।   

भवदीय

नाम …………

खाता संख्या ………….

पता ………..

मोबाइल नंबर ………..

हस्ताक्षर …………

दिनांक …………

सरपंच को एप्लीकेशन कैसे लिखें? 

Joint Account Convert to Single Account Application in Hindi

सेवा में,

श्री शाखा प्रबंधक

बैंक शाखा का नाम लिखें

बैंक शाखा का पता लिखें

दिनांक ………….

विषय – जॉइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में बदलने के लिए आवेदन पत्र

महोदय सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ……….. (अपना नाम लिखे) हैं। मैं आपके बैंक शाखा का एक खाता धारी  हूँ। मेरा और मेरी पत्नी का आपकी बैंक शाखा में जॉइंट खाता है जिसका खाता संख्या ……… है। पिछले महीने मेरी पत्नी की मृत्यु हो गई है। जिसके कारण मैं इस ज्वाइंट अकाउंट से अपनी पत्नी का नाम हटवाकर इस बैंक खाते को सिंगल अकाउंट में बदलवाना चाहता हूँ। सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र, केवाईसी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी आवेदन पत्र के सलंग्न कर दी है। 

अत: आपसे निवेदन है कि आप मेरे जॉइंट अकाउंट से मेरी पत्नी का नाम हटाकर इसे सिंगल अकाउंट में चेंज करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूंगा। धन्यवाद।

भवदीय

नाम ………

खाता संख्या ………….

पता ……………

मोबाइल नंबर …………

हस्ताक्षर ……………

दिनांक …………

इस तरह से आप अपने जॉइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट कराने के लिए बैंक में एप्लीकेशन लिखकर दे सकते हैं और अपने जॉइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में बदलवा सकते हैं।

निष्कर्ष

जॉइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में बदलने हेतु एप्लीकेशन लिख रहे है तो उसमें अपनी जानकारी डालने के साथ ही जॉइंट अकाउंट की जानकारी भी दर्ज करें और साथ ही जॉइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में बदलने का कारण भी स्पष्ट लिखें। इसके अलावा सभी आवश्यक दस्तावेज की फोटो कॉपी एप्लीकेशन के साथ लगाएं और बैंक से जमा कर दें। ताकि बैंक अधिकारी जल्द से जल्द आपका अकाउंट सिंगल अकाउंट में बदल दें। उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

FAQs

Que – क्या जॉइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में चेंज कर सकते हैं?

Ans – जी हां, आप अपनी बैंक शाखा में जाकर अपने जॉइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में बदलने के लिए एप्लीकेशन के साथ जरूरी दस्तावेज लगा कर जमा कर सकते है।

Que – जॉइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में बदलने के लिए किस भाषा में एप्लीकेशन लिखे?

Ans – जॉइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में बदलने के लिए आप हिंदी या अंग्रेजी किसी भी भाषा में एप्लीकेशन लिख सकते है। 

जॉइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट कराने के लिए दस्तावेज अपने जॉइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में चेंज कराने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। दोनों का आधार कार्ड (आपका और आपके साथ जिनका जॉइंट अकाउंट है दोनों के आधार कार्ड की फोटो कॉपी) दोनों के पैन कार्ड की फोटोकॉपी अगर व्यक्ति की मृत्यु होने के कारण आप अपने जॉइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में चेंज करा रहे हैं तो मृत व्यक्ति का (मृत्यु प्रमाण पत्र) आवेदन पत्र (एप्लीकेशन) आदि की जरूरत पड़ती है। बैंक पासबुक मोबाइल नंबर ईमेल आईडी 

Leave a Comment