एमएनसी कंपनी क्या है



आपने अकसर किसी न किसी को MNC कंपनी के बारे मे जिक्र करते हुए ज़रूर सुना होगा। विशेषकर जब हम किसी कॉलेज मे पढ़ रहे होते है या कही जॉब ढूंढ रहे होते है तब लोगों से ज़रूर सुनते है कि किसी भी एमएनसी कंपनी मे जॉब लग जाए तो लाइफ सेट है !!

परंतु कई सारे लोगो को MNC के फुल फॉर्म के बारे मे नही पता होता है, साथ ही ये भी जानकारी नहीं होती है की एमएनसी कंपनी क्या है ? दुनिया की टॉप एमएनसी कंपनिया (Top MNC Company) कौन सी है ? एमएनसी कंपनी मे कैसे जॉब पा सकते हैं, तो आइए आज हम आपको MNC कंपनी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे।

कंपनी सेक्रेटरी (CS) कैसे बने

एमएनसी कंपनी क्या है | What is MNC company in hindi

ऐसी कंपनी जो सिर्फ अपने देश में ही नहीं बल्कि कई सारे देशों मे अपना व्यापार करती है उसे साधारण भाषा में हम अंतरराष्ट्रीय Company या MNC Company कहते हैं। बहुराष्ट्रीय कम्पनियों की सूची मे उन कंपनियों को शामिल किया जाता है जिनका अपने व्यवसाय का विस्तार दो या दो से अधिक देशों में मौजूद है।

एमएनसी कम्पनी का मुख्य हेडक्वार्टर (Headquater) अपने देश मे ही होता है लेकिन उनका बिज़नेस जिन जिन देशों मे है वहां उस कंपनी का कंट्री हेडक्वार्टर होता है, बता दें आमतौर पर व्यवसाय से संबंधित सभी आवश्यक निर्णय मूल देश से ही लिए जाते है।

बहुराष्ट्रीय कंपनियां साधन संपन्न होती है और अपना व्यवसाय दूसरे देशों मे स्थापित करने के लिए भारी मात्रा में निवेश करने में सक्षम होती है।

उदहारण के तौर पर भारत की Infosys,Wipro,Tata Motors,Rеlіаnсе Іnduѕtrіеѕ Lіmіtеd भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनियां है जो भारत में अपना काम कर रही है और लोगो को अपनी सेवाएं दे रही है।

और साथ ही साथ यही कंपनी अन्य देशों में भी अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है लेकिन इनका हेड ओफिस इंडिया में ही स्थापित है, सारा कंट्रोल यही से होता है लेकिन इनकी शाखाएं अलग-अलग देशों मे मोजूद है।

अभी विश्वभर मे बहुत सारी एमएनसी कंपनियाॅं है जिनकी शाखाएं कई सारे देशों में उपलब्ध हैं। आमतौर पर राष्ट्रीय कंपनियो के मुकाबले बहुराष्ट्रीय कंपनियो का बिज़नेस टर्नओवर बहुत ज्यादा होता है। और मल्टी नेशनल कंपनियों मे एक कर्मचारी को काफ़ी अच्छी  सैलरी पैकेज दी जाती है।

एमएनसी का फुल फॉर्म | MNC FULL FORM IN HINDI

 

MNC का फुल फॉर्म “MULTI NATIONAL CORPORATION” होता है, जिसे हिंदी मे “बहुराष्ट्रीय संगठन” कह सकते है। यहां Multi का अर्थ बहुत सारे से है जबकि National से तात्पर्य किसी देश या नेशन से होता है। वहीं Corporation का मतलब संगठन से है यानी कि ऐसी कंपनियां जिनका व्यापार बहुत सारे देशों में फैला हुआ है उसे मल्टी नेशनल कॉर्पोरेशन कहते है।

MNC के प्रकार | Types of MNC

एमएनसी कम्पनी के पास कई देशों मे उनकी संपत्ति होती है और वो अपने देश के बाहर संचालन से लगभग अपने Revenue का मिनिमम 35% उत्पन्न करते है। बहुराष्ट्रीय संगठन को उनके काम करने के तरीकों के अनुसार मुख्य रूप से चार प्रकार मे बाटा गया है जैसे की:

Multi National Decentralized Corporation

इस प्रकार की मल्टीनेशनल कंपनियां दो से अधिक देशों में स्थापित रहती है। इन कंपनियों में इकाइयों द्वारा मैनेजमेंट या ऑपरेशन से संबंधित निर्णय व्यक्तिगत तौर पर लिए जाते है, क्योंकि Decentralized Corporation में Organizational स्ट्रक्चर से मैनजमेंट और एडमिस्ट्रेशन को  हटा दिया जाता है।

Global Centralized Corporation

केंद्रीकृत बहुराष्ट्रीय संगठन के Organizational स्ट्रक्चर में एक मुख्य प्रशासनिक और प्रबंधन कार्यालय शामिल होता है, जिसे कभी कभी Head Office के रूप मे भी जाना जाता है। ऐसी कंपनियां पैसे बचाने के लिए प्रोडक्शन को विकासशील देशों में आउटसोर्स करती है और low-Cost Resources का लाभ उठाकर प्रतिस्पर्धात्मक लाभ हासिल करने के लिए इन  देशों मे Production Infrastructur भी तैयार करती है।

International Company

इस प्रकार की अंतरराष्ट्रीय मल्टीनेशनल कंपनी अपनी मालिकाना (पैरेंट) कंपनी के रिसर्च और डेवलपमेंट पर केंद्रित रहती है। इन बहुराष्ट्रीय संस्थानों को उनके घरेलू मार्केट में प्रतिस्पर्धात्मक लाभ मिलता है जिससे इनकी मार्केट में भागीदारी भागेदारी बढ़ती है और इनका इन्वेस्टमेंट कॉस्ट नियंत्रण में रहता है।

International Enterprise

इस प्रकार की मल्टीनैशनल कॉरपोरेशन में आमतोर पर विकेंद्रीकृत संगठनात्मक संरचनाओ के आधार पर काम करती है। ये बहुत से देशों से अपने बिज़नेस को ऑपरेट करती है लेकिन इनका कोई भी एक सिंगल हेडक्वार्टर नहीं होता है। इंटरनेशनल उद्यम स्ट्रक्चर होने के कारण उच्च स्तर की प्रतिक्रिया को बनाए रखते हुए ये बहुत से देशों के मूल्य निर्माण में जुड़े रहते है। इसे बहुत ही अच्छा बिज़नेस स्ट्रैट्जी माना जाता है, क्यूंकि इनमे बहुमुखी और कुशलता दोनो शामिल होते है।

आसान भाषा में आप ये समझ सकते है इस प्रकार की बहुराष्ट्रीय संगठन में उपर बताए गए सभी तीन श्रेणियों का एक संयोजन है। अभी के समय में दुनिया भर की बहुत सी बड़ी मल्टीनैशनल कॉरपोरेशन इसी पर आधारित है।

एमएनसी कंपनी (MNC Company) की विशेषताएं

बहुराष्ट्रीय संगठन की निम्नलिखित विशेषताएं होती है जो निम्न प्रकार से है : –

High Turnover and Assets

एमएनसी कम्पनी वैश्विक स्तर पर संचालित होती हैं इसलिए उनके पास लगभग सभी देशों में Assets यानी कंपनी की संपत्ति होती है। क्योंकि एमएनसी कंपनी बहुत देशों मे ऑपरेट कर रही होती है इसलिए उनके बिजनेस का Turnover  यानी Revenue भी बहुत अधिक होता है।

Network of branches

एमएनसी कंपनी अपने देश के साथ साथ कई और देशों मे अपना मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग ऑपरेट करती है। ऐसे मे उनका हर देश मे कार्यालय होता है, अगर किसी देश में काम ज्यादा होता है तो कई कार्यालय हो सकते हैं। उदाहरण के तौर पर गूगल के इंडिया मे 4 ब्रांचेस है।

Control

कोई भी एमएनसी कंपनी भले ही वो दुनिया के कितने ही देशों मे फैले हुई हो उसका मुख्य कंट्रोल कंपनी के मुख्य हेडक्वार्टर से ही होता है, जो कंपनी के मूल देश मे स्थित होता है। व्यवसाय संचालन का प्रबंधन और कार्यालय से जुड़ा काम मेजबान देश में ही कंट्रोल होता है लेकिन कोई भी एक्शन लेने से पहले हमेशा अंतिम नियंत्रण हेडक्वार्टर से ही होता है।

Technological Advantages

एमएनसी कंपनियां फाइनेंशली बहुत मजबूत होती है इसलिए उनके पास अधिक तकनीकी एडवांटेज होता है। जिसका इस्तेमाल वो अपने उत्पादों और कंपनी के प्रमोशन और उसके एक्सपेंडेशन के लिए करते हैं। इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से जुड़ी ज्यादातर कंपनियां नई तकनीकी खोज में और रिसर्च और डेवलपमेंट में सबसे ज्यादा अपनी रिसोर्सेज इस्तेमाल करती है ।

Manage By Professionals

एमएनसी कंपनियां बहुत बड़ी होती है ऐसे मे व्यापार संचालन, प्रौद्योगिकी, वित्त, विस्तार जैसे कामों को संभालने के लिए वो दुनिया भर से सबसे ज्यादा क्वालिफाइड और सक्षम व्यक्तियों को अपने कंपनी मे सामिल करती है। उनके पास हर डिपार्टमेंट के लिए हाईली क्वालिफाइड प्रोफेशनल लोग मौजूद रहते हैं।

एनएसडीएल (NSDL) क्या है

दुनिया की टॉप एमएनसी कंपनी की सूची [Top MNC List in Hindi]

आज हम आपको दुनिया की 5 सबसे बड़े एमएनसी कंपनियों के बारे मे बताएंगे आपको जानकर हैरानी होगी की दुनिया की 10 सबसे बड़ी कम्पनियों की लिस्ट मे 9 कंपनिया अकेले यूनाइटेड स्टेट्स की है।

Apple

Apple मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी मे से एक है इसका मार्केट कैप फिलहाल 2.81 trillion USD है। इस कंपनी की स्थापना Steve Jobs, Steve Wozniak और Ronald Wayne के द्वारा 1976 में की गई थी फिलहाल इस कंपनी के 25 से भी ज्यादा देशों मे ऑफिस है और इसका मुख्यालय Cupertino, California United States में है।

Saudi Arabian Oil Company

Saudi Aramco मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है इसका मार्केट साइज $2.332 Trillion USD है। यह सऊदी अरेबिया की पेट्रोलियम और नेचुरल गैस कंपनी है जिसे सऊदी अरेबिया के गवर्मेंट के द्वारा कंट्रोल किया जाता है। इसके पास 66,800 से भी ज्यादा एम्प्लॉय है और कंपनी 50 से भी ज्यादा देशों मे अपने बिजनेस का विस्तार कर चुकी है।

Microsoft

माइक्रोसॉफ्ट भी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों मे से एक है, ये भी टेक्नोलॉजी सेक्टर मे काम करती है इसकी स्थापना बिल गेट्स के द्वारा 1975 मे की गई थी। फिलहाल ये दुनिया के 190 से भी ज्यादा देशों मे ऑपरेट कर रही है इसका मुख्यालय Redmond, Washington United States में है। माइक्रोसाफ्ट में दुनियां भर से लगभग 2.2 लाख से भी ज्यादा लोग काम कर रहे है और इस कंपनी का मार्केट केप 2.17 Trillion यूएसए है जो इसे मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बनाती है।

Google

गूगल दुनिया की सबसे बड़ी Information Technology एमएनसी कम्पनियों मे से एक है इसकी स्थापना Larry Page के द्वारा 1998 मे की गई थी और ये 200 से भी ज्यादा देशों मे ऑपरेट कर रही है। दुनिया भर में इसके 70 ऑफिसेस 50 से भी ज्यादा देशों मे मौजूद है, भारत में गूगल के 4 ऑफिसेस है जो हैदराबाद, मुंबई, गुड़गांव और बंगलौर मे स्थित है। फिलहाल इस कंपनी में दुनिया भर से 1.5 लाख से भी ज्यादा इमोलॉय काम कर रहे है और इसका हेडक्वार्टर कैलिफोर्निया यूनाइटेड स्टेट्स मे स्तिथ है, गूगल का मार्केट कैप 1.56 Trillion है जो इसे दुनिया की 4th मोस्ट वैल्यूबल कंपनी बनाती है।

Amazon

अमेजन दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी कंपनी मार्केट कैप के अनुसार है फिलहाल ऐमेज़ॉन का मार्केट कैप 1.45 trillion यूएसडी है। इस कंपनी की स्थापन 1994 मे Jeff Bezos के द्वारा की गई थी और फिलहाल ये दुनिया भर के 58 से भी ज्यादा देशों में ऑपरेट कर रही है। इसका हेडक्वार्टर सिएटल, वाशिंगटन, United States में है।

अमेजन में फिलहाल दुनिया भर से लगभग 16 लाख से भी ज्यादा लोग काम कर रहे है।

Tesla

टेस्ला मार्किट कैप के अनुसार दुनिया की छटी सबसे बड़ी मल्टीनैशनल कंपनी है जिसका मार्किट कैप 1 ट्रिलियन यूएसए के आसपास है। और ये दुनिया के 40 से ज्यादा देशों मे अपना बिजनेस कर रही है और ये Transnational Enterprise की तरह काम करती है। इसकी स्थापना एलान मस्क के द्वारा 2003 मे की गई थी और इसका हेड क्वार्टर कैलिफोर्निया यूनाइटेड स्टेट्स मे है।

Berkshire Hathaway Inc

Berkshire Hathaway Inc एक अमेरिकन मल्टी नेशनल  conglomerate होल्डिंग कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर Nebraska, यूनाइटेड स्टेट्स मे है। यह कम्पनी अपने बिजनेस को दुनियां भर के 167 से ज्यादा देशों मे बढ़ा रही है और मार्किट कैप के हिसाब से ये दुनिया की सातवीं सबसे बड़ी कंपनी है इसका मार्केट कैप 670.39 billion USD है।

Meta Platforms (Facebook)

फेसबुक जो अब Meta के नाम से जाना जाता है ये दुनिया की 8वी सबसे बड़ी मल्टीनैशनल कंपनी है मार्केट कैप के हिसाब से इसका मार्केट कैप $469.40 Billion है। फेसबुक दुनिया के 160 से ज्यादा देशों मे अपने बिज़नेस को ऑपरेट कर रही है और इनके पास 85000 से भी ज्यादा कर्मचारी है। फेसबुक को Mark Zuckerberg के द्वारा 2004 मे Cambridge, Massachusetts यूनाइटेड स्टेट्स मे शुरु किया गया था और इसका हेडक्वार्टर कैलिफोर्निया यूनाइटेड स्टेट्स में है।

Johnson & Johnson

Johnson & Johnson मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की 9वी सबसे बड़ी मल्टीनैशनल कंपनी है इसका मार्केट कैप $438.46 बिलियन यूएसए है। ये दुनिया भर के 60 से ज्यादा देशों मे ऑपरेट कर रही है, इसका हेडक्वार्टर न्यू जर्सी, यूनाइटेड स्टेट्स मे है।

IBM

आईबीएम का पुरा नाम “International Business Machines Corporation” है जिसकी स्थापना Charles Ranlett Flint, Thomas John Watson Sr. के द्वारा 1911 में की गई थी। फिलहाल ये अभी दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कम्पनियों मे से एक है।

और ये दुनियाभर के 170 से भी ज्यादा देशों मे ऑपरेट कर रही है, इस कंपनी के अंदर 3.5 लाख से भी ज़्यादा लोग काम कर रहे है, आईबीएम का मार्केट कैप फिलहाल 124 बिलियन डॉलर के आसपास है यानी की 9 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है और इसका मुख्यालय Armonk, New York (U.S.) में है।

Frequently Asked Questions 

कोई भी नेशनल कंपनी अंतर्राष्ट्रीय क्यों बनना चाहती है ?

अगर कोई कंपनी अपने देश मे अच्छा रेवेन्यू और प्रोफिट जेनरेट कर रही है तो अपने कस्टमर Base और अन्य देशों के मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए वो एक बहुराष्ट्रीय निगम बनना चाहेगी। ताकि वह और भी ज्यादा रेवेन्यू जेनरेट कर सके, और अपने कंपनी का दुनिया भर के मार्किट मे विस्तार कर सके।

दुनियां की सबसे बड़ी मल्टीनैशनल कंपनी कोन सी है ?

Apple एक टेक्नॉल्जी कंपनी है और ये अभी दुनिया की टॉप 10 मल्टीनेशनल कंपनियों की सूची में नंबर वन पर है।

भारत की सबसे बड़ी मल्टीनैशनल कंपनी कोन सी है ?

टाटा ग्रुप की TCS यानी “Tata Consultancy Services” भारत की सबसे बड़ी मल्टीनैशनल कंपनी है। जिसका मार्किट कैप 13 लाख करोड़ से ज्यादा का है और ये दुनिया के 46 देशों के 149 जगहों पर ऑपरेट करती है।

क्या फ्रेशर व्यक्ति भी एमएनसी कंपनी में काम कर सकता है ?

हां, अगर आप कुछ समय पहले ही कॉलेज पासआउट हुए है और आपके पास कोई भी अनुभव नही है तो भी आप एमएनसी कंपनी ज्वाइन कर सकते है और उनके एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पास कर सकते हैं।

भारत मे MBA graduates के लिए सर्वश्रेष्ठ बहुराष्ट्रीय कंपनियां कोन सी है ?

अमेजन, माइक्रोसाफ्ट, Goldmansach, जेपी मॉर्गन टीसीएस, एचडीएफसी, रिलायंस,Cognizant

Accenture,TATA Group और Larsen & Toubro कुछ सर्वश्रेष्ठ बहुराष्ट्रीय कंपनियां है।

एनबीएफसी (NBFC) क्या है

Leave a Comment