दोस्तों जैसा आप सब लोग जानते है कि आज के समय मे अधिकतर लोग स्मार्टफोन यूज़ करते है और इसमे ही हमारा काफी समय व्यतीत हो जाता है। लेकिन कुछ लोगो के पास फ़ोन होने के बाद भी वह यह नहीं जानते कि उसका सही उपयोग कहा किया जाए। ज़्यादातर व्यक्ति वीडियो देखने मे ही समय व्यतीत कर देते है लेकिन आज का आर्टिकल आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है क्योकि इसमे हम आपको स्मार्टफ़ोन कि मदद से पैसे कमाने के बारे मे जानकारी प्रदान करेंगे। आज का युग डिजिटल युग है इसमे सभी लोग नई तकनीकी का उपयोग करते है। इंटरनेट पर बहुत सारे पैसे कमाने वाले ऐप मिल जायेंगे लेकिन कुछ ऐप ऐसे भी है जो कि फ्रॉड है। इसलिए किसी भी ऐप का उपयोग करने से पहले आपको उससे जुड़ी सभी जानकरी होनी आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े।
Mobile Se Paise Kaise Kamaye
अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप मोबाइल के माध्यम से अत्यंत कमाई कर सकते है। इसमे आपको पैसे इन्वेस्ट करने की ज़रूरत नहीं है आप बिना इन्वेस्टमेंट के भी पैसे कमा सकते है। भारत की आबादी 80 %है लेकिन सिर्फ 10 % लोग ही पैसे कमाने का तरीका जानते है जिससे वह लाखो की कमाई करते है। इसमे पैसे कमाने के लिए आपको किसी डिग्री की ज़रूरत नहीं है लेकिन पैसा कमाना इतना भी आसान नहीं है। इसके लिए आपको कुछ ऐप से जुड़ी जानकारी होनी आवश्यक है। तभी आप पैसा कमा पाएंगे क्योकि कुछ ऐप फ्रॉड भी है उससे आपको सावधानी बरतनी होगी। इसमे हम आपको कमाए करने का तरीका बताएँगे जिससे आपको अच्छी इनकम होगी। अगर आप नौकरीपेशा हो तो मोबाइल से काम करना आपके लिए बहुत ही रोचक है। लेकिन उसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी आप थोड़ी मेहनत करेंगे तो आपको बहार जाने की ज़रूरत नहीं होगी।
पैसे कमाने के तरीके | महीने की कमाई |
Freelancing | 10 हज़ार से 15 लाख |
Content Writing | 5 हज़ार से 30000 हज़ार |
Online Game | 8 हज़ार से 1 लाख |
Social Media Influencer | 10 हज़ार से 8 लाख |
Online Survey | 3 हज़ार से 40 हज़ार |
Video Dekhkar | 2 हज़ार से 10 हज़ार |
Youtube Channel | 8 हज़ार से 8 लाख |
Affiliate Marketing | 5 हज़ार से 15 लाख |
Reselling | 5 हज़ार से 1 लाख |
Blog बनाकर | 8 हज़ार से 2 लाख |
8 हज़ार से 5 लाख | |
Telegram | 2 हज़ार से 50 हज़ार |
Refer and Earn | 2 हज़ार से 50 हज़ार |
Google Map से कमाए | 2 हज़ार से 50 हज़ार |
Youtube से पैसे कमाए
यूट्यूब के माध्यम से आप मोबाइल फ़ोन मे करियर बना सकते है पूरे विश्व मे वीडियो कंटेंट सबसे ज़्यादा यूट्यूब मे देखे जाते है। जिस विषय पर आप अच्छे है उसके बारे मे आप वीडियो बनाकर अपना एक चैनल बना सकते है। जब आपके चैनल पर 1000 से ज़्यादा सब्सक्राइबर और 4000 घंटे पूरे हो जाते है तो आपका चैनल मोनेटाइज कर दिया जाएगा जिससे आपकी अत्यंत कमाई हो सकेगी। यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको सिर्फ मोबाइल फ़ोन की आवश्यकता होगी। यूट्यूब पर शॉर्ट्स देखकर आप अपना वक्त जाया न करे और समय बचाकर पैसे कमाए।
Facebook से पैसे कमाए
यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसपर आप पैसा कमा सकते है। पैसे कमाने के लिए आपके पास फेसबुक पेज होना ज़रूरी है उसपर आपको हर दिन कंटेंट पब्लिश करना होगा। उस कंटेंट को ज़्यादा से ज़्यादा लोग शेयर करते है तो धीरे धीरे आप प्रमोशन के माध्यम से या डायरेक्ट सेल्ल के माध्यम से कमाई कर सकते है।
Ads Dekhkar Paise Kaise Kamaye
एफिलिएट मार्केटिंग
एक खास लिंक के माध्यम से किसी प्रोडक्ट या सेवा को प्रमोट करते है। जब कोई व्यक्ति आपके लिंक उस प्रोडक्ट या सेवा को खरीदता है तो उसका आपको कमीशन मिलता है। एफिलिएट प्रोग्रामिंग मे आपको sign up करना होगा जैसे आप sign up करेंगे तो आपको एक एफिलिएटेड लिंक मिलेगा जैसे आप अपने ब्लॉग या सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।
फ्रीलांसिंग
फ्रीलांसिंग मे आप कही भी रहकर काम कर सकते है बस इसके लिए एक इंटरनेट कनेक्शन होना ज़रूरी है। आप देशभर के अलग-अलग हिस्सों से क्लाइंट के साथ काम कर सकते है जो आपसे बहुत दूर रहते है। इसके माध्यम से आपको काम करने की पूरी आजादी और फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है। यह पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे आप मोबाइल के ज़रिये घर बैठे पैसे कमा सकते है। लेखन, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, सोशल मीडिया मैनेजमेंट और ट्रांसलेशन आदि सेवा प्रदान कर सकते है।
ब्लॉग्गिंग करे
कुछ ब्लॉगर ghost writing का इस्तेमाल करते है जिससे वह अपने ब्लॉग मे योगदान देने के लिए दुसरो लेखकों को काम पर रखते है। इसमे पैसा कमाने के लिए आपको इसमे पहले थोड़ा खर्च करना पड़ेगा फिर आपकी अत्यंत कमाई हो सकेगी। ब्लॉग्गिंग आपका खुद का एक प्लेटफॉर्म है जिसमे आपको कोई रोकने वाला नहीं होता है।
Aadhar Card Se Paise Kaise Kamaye
Meesho के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाई
इसके माध्यम से आप अपना प्रोडक्ट खरीद सकते है और रिसेल्लिंग बिजनेस का काम करके पैसा कमा सकते है। यह यूजर को रेसेल्लिंग बिजनेस का ऑप्शन भी देता है। Meesho App पर प्रोडक्ट को खरीदकर उसमे मार्जिन ऐड करके सोशल मीडिया अकाउंट आदि जगह पर सेल कर सकते है। इससे आपकी अत्यंत कमाई हो सकेगी।
गेम खेलकर करे कमाई
गेम खेलने वाले आप मे Winzo , Bigcash और skill class आदि शामिल है इन पर क्रिकेट, लूडो, कार रेसिंग और बबल शूटर आदि गेम खेल सकते है। इससे आपकी कमाई हो सकेगी और गेम से जीते हुए पैसो को बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर कर सकते है।
Refer & Earn करके पैसे कमाए
यह एक ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका है और इसे आप अपने दोस्तों को रेफेर करके प्रतिदिन 1000 रु की कमाई कर सकते है। कई मोबाइल आप ऐसे है जो अपने लिंक से डाउनलोड करने पर 500 रु प्रदान करते है।
शेयर मार्किट से पैसे कमाए
शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक डीमैट अकाउंट बनाना होगा और इससे पैसा कमाने के लिए आपको ज़्यादा पढ़े लिखे होने की आवश्यक नहीं है। बस आपको उसके फंडामेंटल से जुड़ी जानकारी होनी ज़रूरी है तभी आप अत्यंत कमाई कर सकते है।
Winzo पर गेम खेलकर मोबाइल से पैसे कमाए
इस आप पर आपको 100 से अधिक गेम मिलते है जिसे आप खेलकर आसानी से पैसा कमा सकते है। कुछ लोगो द्वारा यह भारत का पहला पैसे कमाने वाला ऐप माना गया है। इससे कमाई गए पैसे को आप UPI और अकाउंट मे ट्रांसफर कर सकते है।
Reels Video बनाकर पैसे कमाने का तरीका
आज के समय बहुत लोग ऐसे है जो इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो बनाकर काफी पैसा कमाते है। अगर आप इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो बनाकर 1 मिलियन followers कर लेते है तो आप 1 लाख रु घर बैठे काम सकते है। बहुत सारे रील्स कंटेंट क्रिएटर है जो इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर कमाई कर सकते है।
Qureka ऐप से फ़ोन से पैसे कमाए
इस ऐप मे आपको बच्चों के प्रशन के उत्तर देने पड़ते है जिससे सभी स्टूडेंट को पढ़ाई मे मदद मिल सकती है और इसके माध्यम से आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।
Zupee Gold गेम से पैसे कमाए
आप लोगो ने अक्सर zupee gold की ऐप देखी होगी क्योकि यह एक बहुत ही फेमस गेम है। अब तक इसको 70 मिलियन लोगो ने डाउनलोड किया है और इसमे आपको काफी प्रकार के गेम मिलेंगे जैसे लूडो, snakes और maths आदि शामिल है। जिसे रेफर करके आप काफी अच्छी इनकम earn कर सकते है।
मोबाइल के Whatsapp से पैसे कमाए
इसमे आप एक ग्रुप बनाकर चाट करते है और यह बहुत ही सुरक्षित ऐप है। इसमे आपको पैसे कामने के बहुत तरीके मिलेंगे जैसे PPD network ,shortener , paid promotion और ऑनलाइन सामान बेचकर आदि। इस ऐप का उपयोग भारत के सभी लोग करते है।
मोबाइल ऐप बनाकर पैसे कमाने का तरीका
निष्कर्ष
आज के डिजिटल युग मे मोबाइल फ़ोन पर बात करने के साथ साथ आप इस पर अत्यंत कमाई कर सकते है। कुछ लोग ऐसे है जो लैपटॉप नहीं खरीद सकते है तो वह मोबाइल के माध्यम से ही कमाई कर सकते है। जिन लोगो के पास मोबाइल है वह वीडियो एडिटिंग से लेकर वेबसाइट बनाने तक सभी चीज़े मोबाइल से कर सकेंगे। आज के समय मे हर व्यक्ति के हाथ मे स्मार्टफोन होता है लेकिन वह उसे फालतू की चीज़ मे इस्तेमाल करते है। लेकिन कुछ लोग ही ऐसे है जो इसका बिलकुल सही उपयोग करते है उससे वह काफी कमाई करते है। इंटरनेट पर आपको पैसे कमाने वाले बहुत सारे ऐप मिल जायेंगे जिसका ऐप सही से उपयोग करे और इनकम earn करे। मोबाइल फ़ोन हमारे जीवन का बहुत अहम हिस्सा है जिसका उपयोग Communication और Entertainment और पैसे कमाने के लिए करते है।
घर बैठे मोबाइल के माध्यम से पैसा कमाने के लिए क्या ज़रूरी है
सॉफ्टवेयर और टूल
इंटरनेट
भरोसेमंद पलटफोर्म
स्किल
मोबाइल फ़ोन
बैंक अकाउंट
FAQ’s
Que : फ्रीलांसिंग के द्वारा आप कितने रु की कमाई कर सकते है ?
Ans : इसके माध्यम से 70 से 80 हज़ार रु की कमाई करेंगे।
Que : मोबाइल से पैसा कमाने वाले कौन से ऐप है ?
Ans : Affiliate marketing , telegram द्वारा, Paytm के द्वारा, Instagram के माध्यम से, Winzo app के माध्यम से और URL shortener द्वारा आदि।
Que : यूट्यूब पर पैसे कब मिलते है?
Ans : यूट्यूब पर आपके 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का टाइम पूरा हो जाए तो आपका चैनल मोनेटाइज होगा।