मौज एप से पैसे कैसे कमाए? हर महीने कमाए 60,000 रुपए



जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के समय में शॉर्ट वीडियो का ट्रैंड चल रहा है जिसकी वजह से हर कोई अपना एक शॉर्ट वीडियो लॉन्च कर रहा है और किसी न किसी प्लेटफार्म पर शॉर्ट वीडियो को शेयर भी कर रहा है। लेकिन ज्यादातर लोगों को यह पता नहीं होता है कि वह इस कार्य से अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं। इसलिए आज हम आपको मौज ऐप से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे। जिसमें आप शॉर्ट वीडियो तो बना ही सकते हैं साथ ही मौज ऐप से पैसा भी कमा सकता है। मौज एप्स से पैसे कमाने के अलावा हम आपको मौज अकाउंट बनाने, वीडियो अपलोडिंग और  फॉलोअर्स बढ़ाने से जुड़ी जानकारी भी उपलब्ध कराएंगे। इसलिए आपको यह आर्टिकल ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा। ताकि आपको Moj App से शॉर्ट वीडियो बनाने से लेकर पैसे कमाने तक का ज्ञान प्राप्त हो सके। जिससे आप अपना शॉर्ट वीडियो बनाकर हर महीने लाखों रुपए कमा सकेंगे।

Moj App क्या है?

Moj App एक शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म है। जिस पर आप 15 सेकंड से लेकर 1 मिनट तक का शॉर्ट वीडियो देख एवं क्रिएट कर सकते हैं। और उसे शेयर भी कर सकते है। Moj App को अंकुश सचदेव ने 2020 में लॉन्च किया था। यह ऐप शुरुआत में Tik Tok के कारण इतना पॉपुलर नहीं हुआ था जब  इंडिया में टिक टोक बैन हुआ तब इस ऐप को करोड़ों लोग यूज करने लगे। इस ऐप को भारत की 15 भाषाओं में चलाया जा सकता है। आईओएस और गूगल स्टोर पर Moj App को सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले ऐप और अच्छी रेटिंग के साथ-साथ 110 मिलियन से भी ज्यादा बार इंस्टॉल किया जा चुका है। इस ऐप पर आप हर कैटिगरीज की वीडियो देख सकते हैं और विडियोज बना भी सकते हैं। मौज अपने यूजर को वीडियो बनाने के लिए अलग-अलग प्रकार के फिल्टर, इफेक्ट और म्यूजिक आदि का ऑप्शन देता हैं। जिससे इन सभी चीजों का अच्छे से इस्तेमाल कर वीडियो बना सके और पैसा कमा सके। Moj App पर आप अपने मनपसंद कलाकारों के साथ Duet वीडियो भी बना सकते हैं। अगर उस कलाकार को Duet वीडियो पसंद आता है तो आपकी वीडियो शेयर भी कर सकता है। 

मोबाइल ऐप बनाकर पैसे कमाने का तरीका

moj app se paise kaise kamaye

मौज ऐप डाउनलोड कैसे करें?

Moj App को आप Google Play Store और Apple App Store के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। क्योंकि मौज ऐप इन दोनों जगह से डाउनलोड किया जा सकता हैं। Moj App को डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है। नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाकर आप आसानी से मौज ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने फोन के गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। 
  • इसके बाद आपको सर्च बार में Moj App लिखकर सर्च करना होगा।
  • सर्च करने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऐप्स आ जाएंगे जिसमें सबसे ऊपर आपको Moj Short Video App के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको मौज ऐप से संबंधित जानकारी दिखाई देगी।
  • अब आपको यहां पर Install के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके मोबाइल डिवाइस में मौजूद इंस्टॉल हो जाएगा।   
  • ऐप डाउनलोड होने के बाद आप इसका उपयोग कर सकते हैं।

अगर आप अपने आईफोन में मौज ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने एप स्टोर को ओपन करना होगा। इसके बाद आप ऊपर बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर Moj App डाउनलोड कर सकते हैं।

ग्लोरोड (Glowroad App) से पैसे कैसे कमाए

Moj App में अकाउंट कैसे बनाएं?

अगर आप Moj App में नए-नए विडियोज देखना और अपलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Moj App पर अपना अकाउंट बनाना होगा। Moj Account बनाने की प्रक्रिया नीचे दी गई है जो कि कुछ इस प्रकार है।

  • सबसे पहले आपको मौज ऐप को ओपन करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करना होगा।
  • अब आपके अकाउंट बनाने के लिए तीन ऑप्शन दिखाई देंगे पहला ऑप्शन मोबाइल नंबर दूसरा गूगल और तीसरा फेसबुक।
  • आप अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपको अपना मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी आएगा।
  • अब आपको प्राप्त ओटीपी को दिए गए ओटीपी बॉक्स में दर्ज कर Next के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपका Moj App पर अकाउंट बनाकर तैयार हो जाएगा। 

अपवर्क (Upwork) से पैसे कैसे कमाए

मौज ऐप से पैसे कमाने का तरीका

Moj App से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे ताकि आप शॉर्ट वीडियो बनाकर अच्छे पैसे कमा सके। Moj App से पैसे कमाने की सबसे आसान तरीकों की लिस्ट नीचे दी गई है। 

  1. Moj App में Contest Video में भाग लेकर
  2. Sponsorship से पैसे कमाए
  3. Moj App में Reselling बिजनेस करके पैसे कमाए
  4. Refer and Earn प्रोग्राम ज्वाइन करके
  5. अपने प्रोडक्ट बेचकर Moj पर कमाई करें
  6. अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक भेज कर मौज में कमाए
  7. दूसरे क्रिएटर को प्रमोट करके 

Moj App में Contest Video में भाग लेकर

मौज ऐप से पैसा कमाने का सबसे आसान और पहला तरीका है कंटेंट वीडियो में भाग लेकर। हर हफ्ते मौज अपने क्रिएटर के लिए बहुत सारे Contest लेकर आता है अगर आप उन Contest में भाग लेते हैं। और कॉन्टेस्ट के नियमों के हिसाब से आप वीडियो बनाते हैं। और आपका वीडियो वायरल हो जाता है। तो आप मोबाइल, कार, बाइक और बहुत सारे कैश प्राइज जीत सकते हैं। प्राइज जीतने के लिए आपको कॉन्टेस्ट के रूल को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा और उसी के हिसाब से वीडियो बनाएं ताकि आप Moj Contest वीडियो में भाग लेकर पैसा जीत सके।

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

Sponsorship से पैसे कमाए

Moj अकाउंट पर जब फॉलोअर्स बढ़ने लगते हैं तब बहुत सारे ब्रांड अपनी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपसे कांटेक्ट करेंगे। यह स्पॉन्सरशिप किसी भी प्रकार की हो सकती है जैसे किसी उत्पाद को बेचना, किसी के मौज खाते का प्रचार करना, किसी की सर्विस के बारे में बताना आदि। आप उपयुक्त के प्रोडक्ट को प्रमोट करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आपको बता दे की एक छोटे क्रिएटर भी स्पॉन्सरशिप के माध्यम से 30 से 40 हजार रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं।

Moj App में Reselling बिजनेस करके पैसे कमाए

अगर आपके मौज अकाउंट पर ज्यादा फॉलोअर्स नहीं है लेकिन आप फिर भी अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप मौज के जरिए Reselling बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आपको बता दें कि Reselling बिजनेस में आपको अपना कोई प्रोडक्ट नहीं बनाना पड़ता है बल्कि आप किसी भी Reselling प्लेटफार्म के प्रोडक्ट के ऊपर अपनी प्रॉफिट मार्जिन लगाकर उसे बेच सकते हैं। मान लीजिए कि कोई प्रोडक्ट 100 रुपए का है तो आप उसे 200 रुपए में बेच सकते हैं जो भी प्रॉफिट होगा वह आपका होगा। इस बिजनेस की विशेषता यह है कि इसमें आपको केवल प्रॉफिट मार्जिन ऐड करना होगा। 

अपने प्रोडक्ट बेचकर Moj पर कमाई करें

अगर आपका कोई व्यवसाय है और आप मौज पर अच्छी वीडियो बना लेते हैं तो आप अपने उत्पादों को Moj App पर बेचकर पैसा कमा सकते हैं। जिसके लिए आपका कम्युनिकेशन स्किल अच्छा होना चाहिए क्योंकि आपको यह विश्वास दिलाना होगा कि आपका उत्पाद दूसरों के मुकाबले बेहतर है। जिसके लिए आपके पास खुद की वेबसाइट होना भी जरूरी है जिससे लोग आपकी मौज वीडियो से आपकी वेबसाइट पर पहुंचकर आपके उत्पादों को खरीद सके। प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको मौज पर अपने उत्पादों के बारे में वीडियो बनानी होगी। जो ट्रैंड में हो और ग्राहक जिस पर आसानी से भरोसा कर सके।

Ads Dekhkar Paise Kaise Kamaye

अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक भेज कर मौज में कमाए

मौज ऐप पर आप अपने ब्लॉग को शेयर करके भी पैसा कमा सकते हैं। Blog एक प्रकार की वेबसाइट होती है। जिस पर आप अपनी जानकारी और अनुभव को अपने पाठकों के साथ साझा कर सकते हैं। मौज ऐप पर शुरुआती अपनी ब्लॉग पोस्ट का कुछ हिस्सा वीडियो के रूप में बने और अंत में कहे कि पूरी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉक पोस्ट को पढ़ें। इसके अलावा अपनी ब्लॉग पोस्ट के लिंक को Moj Video के टाइटल और डिस्क्रिप्शन में जरूर डालें। ताकि लोग आपकी ब्लॉक पर विजिट कर सके।

मौज रेफर एंड अर्न प्रोग्राम ज्वाइन करके

मौज ऐप समय – समय पर अपना Referral Program जारी करता रहता है। जिसे ज्वाइन करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। अलग-अलग इवेंट्स के मौके पर यह प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं। जिसमें आपको अपना एक यूनिक रेफर लिंक मिलता है। आपको इसे दूसरों के साथ शेयर करना होता है। अगर कोई आपके इनवाइट लिंक से ज्वाइन करता है तो इनाम के रूप में आपको कुछ राशि दी जाएगी जिसे आप एटीएम या बैंक खाते में जमा कर सकते हैं। हाल ही में मौज एप्लीकेशन द्वारा Refer and Earn प्रोग्राम में प्रत्येक रेफर के यूजर को 15 से 30 रुपए मिल रहे थे जितने अधिक आप रेफर करते हैं उतनी ही अधिक मौज ऐप से आपको कमाई होगी।

दूसरे क्रिएटर को प्रमोट करके

अगर आपके मौज ऐप पर अच्छे खासी फॉलोअर्स है तो आपके पास पैसा कमाने का बेस्ट तरीका है कि आप छोटे Creators का अपनी प्रोफाइल पर प्रचार कर उनसे चार्ज कर सकते हैं। क्योंकि मौज पर जो छोटे यूजर्स होते हैं सभी चाहते हैं कि उनके फॉलोअर्स जल्द से जल्द बढ़े। इस मौके का फायदा उठाकर आप मौज ऐप से पैसा कमा सकते हैं। छोटे क्रिएटर के अलावा बड़े-बड़े क्रिएटर भी अपना प्रमोशन कराने के लिए Moj खातों को ढूंढते रहते हैं। आप दूसरे Creators को प्रमोट करके पैसा कमा सकता है। 

Clubhouse App क्या है?

Moj App में Video कैसे बनाएं?

Moj App से पैसा कमाने के लिए आपको वीडियो बनाना होगा जब आप वीडियो बनाएंगे और आपका वीडियो वायरल होगा तब आपको Moj के माध्यम से पैसा कमाने का मौका मिलेगा। Moj App से वीडियो बनाने के लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया को अपना सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको मौज ऐप को ओपन करना होगा।
  • इसके बाद आपको नीचे की साइड में Plus (+) का आइकन दिख रहा होगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने वीडियो बनाने का इंटरफेस आ जाएगा जिसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे।
  • वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए आपको Red बटन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • वही जब आपको रिकॉर्डिंग बंद करनी होगी तब भी आपको Red बटन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • वीडियो रिकॉर्ड हो जाने के बाद आप वीडियो को एडिट भी कर सकते हैं जिसमें आपको Sticker, Voice, Effects, Filter और Speed आदि जैसे विकल्प मिलेंगे।
  • वीडियो एडिट करने के बाद आपको लाल रंग के टिक मार्क पर क्लिक करना होगा।
  • आपको वीडियो एडिट करने के लिए कुछ विकल्प मिलेंगे जैसे Sound, Text, Sticker, Voice, Effects, Filter और Speed आदि।
  • सारा कुछ हो जाने के बाद आपको Next के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब वीडियो पब्लिश करने के लिए इंटरफेस ओपन हो जाएगा।
  • यहां पर आपको तीन विकल्प मिलेंगे। Allow Comments, Allow Duet और Save on Device इत्यादि। 
  • आप इन तीनों में से कोई भी विकल्प ऑन या ऑफ कर सकते हैं।
  • सब कुछ करने के बाद आपको Post के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा  जिसके बाद आपकी वीडियो पब्लिश हो जाएगी।
  • अगर आप Draft के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपकी वीडियो सेव हो जाएगी जिससे आप भविष्य में पोस्ट कर सकते हैं।

FAQ’s

Que – Moj App किस देश का ऐप है।

Ans – Moj App एक भारतीय ऐप है जिससे ShareChat द्वारा बनाया गया है।

Que – मौज ऐप का मालिक कौन है?

Ans – मौज ऐप का मालिक मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है और मोहल्ला टेक के मालिक का नाम अंकुश सचदेवा, भानु प्रताप सिंह और फरीद एहसान है। 

Que – Moj App से पैसा कैसे कमाए?

Ans – Moj App से पैसा कमाने का तरीका ऊपर आर्टिकल में दिया गया है जिसके जरिए आप मौज ऐप से पैसे कमा सकते हैं। 

डायरेक्ट लिंक

आधिकारिक वेबसाइटMoj App  
नए अपडेट के लिए विजिट करें    hindiraj.net

Leave a Comment