ग्लोरोड (Glowroad App) से पैसे कैसे कमाए



दोस्तों अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक बेहतरीन एप बताने वाले हैं। जिसका नाम Glowroad App हैं। जी हाँ दोस्तों Glowroad app एक resseling और E-commerce प्लेटफॉर्म है। इस एप पर प्रोडक्ट को लिस्ट करके उसका margin सेट करन होता है। और अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे कि व्हाट्सप्प, फेस्बूक, इंस्टाग्राम, इत्यादि पर प्रमोट करना होता है। आप Glowroad app की मदद से किसी दूसरे के प्रोडक्ट को बेचकर पैसा कमा सकते हैं। GlowRoad App से पैसे कैसे कमाए?आदि सभी जानकारी को विस्तार से जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

ई-कॉमर्स क्या होता है

GlowRoad App क्या है?

हम आपको बतादें ग्लोरोड एक ऐसा ऐप है जो लोगों को बहुत ज़्यादा पैसे खर्च किए बिना अपना खुद का छोटा बिज़नेस शुरू करने में मदद करता है। यानी कपड़े, घरेलू सामान और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे उत्पाद आप इसकी मदद से खरीद सकते हैं, और उन्हें व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने दोस्तों और परिवार को बेच सकते हैं। इस एप की शुरुवात सन 2017 में सोनल वर्मा नामक एक महिला के द्वारा की गयी थी। आज के समय ग्लोरोड के प्लेस्टोर पर 5 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड है और 4.3 स्टार की बढ़िया रेटिंग है। अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाने की इच्छा रखते हैं। और घर बैठे बैठे लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो इसमें glowroad app आपकी काफी मदद कर सकता है।GlowRoad से पैसे कमाने के 2 तरीके हैं, जिसमे से पहला तरीका है E-Commerce Business, दूसरा तरीका है Re-Selling Products।

glowroad app se kaise paise kamaye

अपवर्क (Upwork) से पैसे कैसे कमाए सभी जानकारी

E-Commerce Business से पैसे कमाएं

  • दोस्तों इसमें आप Amazon, Flipkart की तरह अपना समान बेच सकते हैं ,
  • जबकि GlowRoad पर, इसमे आपको निवेश करना होता है,
  • सब से पहले आप रिसर्च करें की अनलाइन सब से जादा क्या प्रोडक्ट बिक रहा है और उसमे काम्पिटिशन कितना है, जिसमे कम काम्पिटिशन है आप उस प्रोडक्ट को चुनें।

Re-Selling Products से पैसे कमाएं

  • आप Glowroad पर मौजूद प्रोडक्ट को बेच सकते हैं
  • बस आपके पास खरीदने के लिए लॉग होना चाहिए,जिसकी जानकारी हम आपको नीचे दे रहें हैं।

नेटवर्क बनाकर ग्लोरोड से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों ये एक बेहतरीन तरीका हैं, जिसके जरिए आप अपने रेफ़रल लिंक के ज़रिए दूसरों को ग्लोरोड में शामिल होने के लिए इन्वाइट कर सकते हैं। जब वे साइन अप करते हैं और बेचना शुरू करते हैं, तो आप उनकी बिक्री पर कमीशन कमाते हैं। क्योंकि जितना ज़्यादा वे बेचेंगे उतना ज़्यादा आप कमाएँगे। इस तरीके से आप सीधे उत्पाद बेचे बिना अपनी कमाई बढ़ा सकते है। यानी  इस तरह, जैसे-जैसे आपका नेटवर्क बढ़ता है, आप एक अच्छी इनकम स्ट्रीम बनाते हैं। अपने इन्वाइट किए गए लोगों को सक्रिय और सफल होने के लिए प्रोत्साहित करें।  

शेयर मार्केट क्या है

Glowroad app कैसे काम करता है?

दोस्तों हम आपको बतादे Glowroad Amazon का ही एक पार्ट है। Glowroad पर आपको जितने भी प्रोडक्ट दिखाई देंगे वो ऑल्मोस्ट ऐमज़ान से ही दिखाया जाता है। जब कोई व्यक्ति उस लिंक से क्लिक करके प्रोडक्ट को ऑर्डर करता है तो कंपनी उस प्रोडक्ट को कस्टमर के पास भेजती है। यानि आपको मार्जिन के बारे में बताता हूँ। जैसे कि अपने Glowroad app पर एक Jean Pant को select किया। उस jeans का प्राइस 600 रुपये है। और अगर आप 150 रुपया मार्जिन लेते है तो उस जीन्स का दाम 750 रुपये हो जाएगा।

जब भी कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको 150 रुपये का मुनाफा होगा। इसी तरह से आप Glowroad app से पैसे कमा सकते है। ग्लोरोड ऐप का इस्तमाल करना बिलकुल सुरक्षित है। यह एक ऐसा ऐप है जोकि कई सालो से मार्किट में है और अपने बढ़िया काम के चलते यह अपना काफी नाम बना चूका है इसलिए इसकी सुरक्षित होने की संभावना काफी ज्यादा है।

Photoshop क्या है?

ग्लोरोड (Glowroad App) पर सफलता के टिप्स

  • सोशल मीडिया आपके प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए एक शक्तिशाली उपकरण है।
  • अभी के समय में पैसे कमाने के कई सारे विकल्प आ गए हैं, उनमें से मुख्य हैं युटुब, ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर पैसे कमाना, एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाना आदि।
  • ग्लोरोड विभिन्न कैटेगरीज़ में उत्पादों की एक बड़ी रेंज प्रदान करता है, जिसमें फैशन, ब्यूटी, होम एंड किचन, इलेक्ट्रॉनिक्स और बहुत कुछ शामिल है।
  • जिससे आपके विभिन्न ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने और बिक्री करने की Possibilities को बढ़ जाती है।
  • यदि आप घर बैठे बैठे लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो इसमें glowroad app आपकी काफी मदद कर सकता है।
  • Glowroad एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर कई सारे सेलर्स अपने प्रोडक्ट की लिस्टिंग करते हैं।
  • अगर आप उन प्रोडक्ट्स को अपने जरिए प्रमोट करके बेचते हैं तो आप उन पर अपना मार्जिन जोड़कर भेज सकते हैं और यही मार्जिन आपकी Glowroad ऐप की कमाई होती है।
  • आप इस पर जितना चाहे उतना मार्जिन रखकर भेज सकते हैं। जैसे 600 रुपए में या 700 में। जो भी मार्जन आप रखेंगे वह आपकी कमाई होगी।

Jumptask App से पैसे कमाने की जानकारी

Glowroad App download कैसे करें?

  • दोस्तों आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है।
  • फिर गूगल प्लेस्टोर के होमपेज पर जाना हैं।
  • वहां जाने के बाद सर्च बार पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद Glowroad App लिखकर सर्च वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  • यहां पहुंचकर आपके सामने Glowroad App आ जायेगा।
  • जिसमें आपको इंस्टाल वाले बटन पर क्लिक करना हैं।
  • इस प्रकार आपके डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Glowroad App Login करें।

  • इंस्टाल हो जाने के बाद इस ऐप को ओपन कर लेना है।
  • फिर आपको अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दर्ज करनी हैं।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर OTP आएगा।
  • जिसे आप पढ़कर ऐप के अंदर डालेगें।
  • इस प्रकार आपके लॉगिन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Flipkart Seller कैसे बने ?

ग्लोरोड (Glowroad App) पर अकाउंट बनाएं।

  • अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं।
  • वहां आप Glowroad ऐप डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉलेशन करे तथा ऐप लॉन्च करें और ऐप खोलें।
  • फिर साइन अप करने के बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और “जारी रखें” पर क्लिक करें।
  • अब आपके नंबर पर भेजा गया OTP (वन-टाइम पासवर्ड) को डालें।
  • साथ ही सभी जानकारी को भरने के बाद अपने खाते के लिए एक मजबूत पासवर्ड बनाएँ।
  • अंत में आप अपने Description की रिव्यु करें और “सबमिट” या “रजिस्टर” पर क्लिक करें।
 FAQ’s
क्या हम ग्लोरोड ऐप से पैसे कमा सकते हैं?

जी हाँ, यदि आप ग्लोरोड ऐप पर ठीक करते से काम करते हो तब आप आसानी से इस ऐप से काफी पैसा कमा सकते हो।

ग्लोरोड कितना कमीशन लेता है?

ग्लो रोड आपके प्रॉफ़िट में से एक भी पर्सेन्ट कमीशन नहीं लगता है। आप अपने लाख का 100% अपने पास रखते है।

ग्लोरोड पर बिक्री शुरू करने के लिए कितना खर्च आता हैं?

ग्लोरोड पर बिक्री शुरू करने के लिए कोई शुरुआती लागत नहीं है। आप बिना किसी इन्वेस्मेंट के शुरू कर सकते हैं क्योंकि ग्लोरोड कमीशन-आधारित मॉडल पर काम करता है।

ग्लोरोड पर पैसा कमाना शुरू करने में कितना समय लगता है?

ग्लोरोड पर पैसा कमाना शुरू करने में लगने वाला समय अलग-अलग होता है। इफेक्टिव मार्केटिंग और अच्छे प्रोडक्ट चयन के साथ कुछ सेलर कुछ हफ़्तों में ही परिणाम देख लेते हैं।

GlowRoad app को कब बनाया है?

Glowroad एप को 2017 में कुणाल सिंह और सोनल वर्मा ने मिल कर इस एप को बनाया था।

Meesho Seller कैसे बने ?

Leave a Comment