एमपिन नंबर क्या है?



जैसा की हम सभी जनते हैं की आज का समय Digital का समय हैं। जहां हर व्यक्ति आसानी से घर बैठे ही अपने सारे काम कर रहा हैं। यहाँ तक की अब पैसो का लेन-देन भी सिक्योर तरीके से किया जा रहा हैं। इसी पर आधारित MPIN एक तरह का सिक्योरिटी कोड है जो पूरे 4 अंकों या  6 अंकों का होता है। MPIN कोड जितना आवश्यक है उतना ही सेंसिटिव भी है क्योकि जिस तरह आवेदकों को उनके बैंक खातों से पैसों के लेन-देन की सुविधा प्राप्त होती है उसी तरह इस कोड को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी उपयोगकर्ता की होनी आवश्यक है। अगर आप भी MPIN  की सभी जानकरी को विस्तार से जानना चाहते हैं, तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए ख़ास साबित होने वाला हैं, MPIN के बारे में सभी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे आर्टिकल को अतं तक अवशय पढे।

Doorstep Banking in Hindi

MPIN Kya Hai?

MPIN एटीएम पिन की तरह ही एक सिक्योरिटी कोड की तौर पर सुरक्षित ऑनलाइन ट्रांसेजक्शन के लिए उपयोग में काम आता है,MPIN का उपयोग तब किया जाता है जब आप अपने बैंक मोबाइल ऐप या बैंक की वेबसाइट का उपयोग करके लेनदेन करते हैं। क्योंकि यह किसी अन्य व्यक्ति को आपके खाते में अनधिकृत रूप से प्रवेश करने से रोकता है। यदि आप अपना MPIN भूल जाते हैं, तो आप इसे अपने बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से रीसेट कर सकते हैं। परन्तु इसके लिए नागरिकों को मोबाइल बैंकिंग की सुविधा प्राप्त करनी होती है, जिसे नागरिक बैंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करके या अपने मोबाइल पर USSD व UPI एप्प द्वारा भी इसे प्राप्त कर पाते।

मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें

एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई, ATM कार्ड कैसे बनाये

Overview of MPIN

आर्टिकल MPIN का पूरा नामMobile Banking Personal Identification Number  
उपयोगमोबाइल बैंकिंग द्वारा ट्रांसक्शन की सुविधा प्रदान करना                               
MPIN आवेदनऑनलाइन  
साल2024
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक  

MPIN की फुल फॉर्म

  • Mobile Banking Personal Identity Number यानि मोबाइल बैंकिंग व्यक्तिगत पहचान संख्या ।

Digital Personal Data Protection Bill क्या है

MPIN की विशेषताएँ

  • पैसे ट्रांसफर करना   
  • बिल भुगतान करना
  • MPIN के उपयोग क्या क्या हैं:
  • चेक बुक या डेबिट कार्ड का अनुरोध करना
  • खाता विवरण प्राप्त करना
  • लेनदेन की स्थिति की जांच करना

ONDC Application क्या है ?

MPIN का इस्तेमाल

एमपिन के माध्यम से नागरिक अपने मोबाइल द्वारा किसी भी कार्य के लिए पैसों के ट्रांसजेक्शन कर सकते हैं। पेटीएम, गूगल पे, आदि एप्लीकेशन से दुकानदारों को या अन्य किसी व्यक्ति को ट्रांजैक्शन करने के लिए एक 4 या 6 डिजिट के कोड की आवश्यकता पड़ती है इस कोड को ही एमपिन कहते हैं ।  MPIN कोड जितना आवश्यक है उतना ही सेंसिटिव भी है। क्योंकि बहुत बार यह देखने को मिलता है की किसी अन्य व्यक्ति के साथ अपने कोड को शेयर करने से नागरिकों के बैंक खातों से गलत तरीकों से पैसे निकाल लिए जाते हैं, इस लिए यह सिक्योरिटी कोड बहुत ही आवश्यक होता है। ताकि आपका लेनदेन सुरक्षित रह सके।

MPIN प्राप्त करें

  • इसके लिए आपको अपने बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाना हैं।
  • फिर अपने बैंक खाते में लॉग इन करें।
  • लॉग इन करने के बाद “एमपीन उत्पन्न करें” या “नया एमपीआईएन बनाएं” विकल्प खोजें।
  • यदि दूसरे तरीके की बात की जाए तो MPIN Code को हासिल करने के लिए वर्तमान में बहुत से ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन है जो पेमेंट मेथड के लिए जाने जाते हैं जैसे BHIM APP,USSD तथा UPI APP हैं उनके द्वारा भी रजिस्ट्रेशन स्वयं कर सकते हैं।
  • सभी निर्देशों के साथ आप अपना नया एमपीआईएन बना सकते हैं।

बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

Mobile Banking Personal Identification Number के लाभ

  • MPIN का उपयोग वित्तीय लेन-देन के लिए किया जाता है।
  • अब जिस किसी भी व्यक्ति के पास मोबाइल बैंकिंग की सुविधा है, उसे उसका इस्तेमाल करने के लिए टू वे ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ही अपना ट्रांसजेक्शन करना होगा।
  • MPIN एक गोपनीय कोड है, जो हर व्यक्ति बैंकिंग ट्रांजेक्शन को सुरक्षित बनाता है।
  • यदि किसी का मोबाइल गुम भी हो जाता है, तो उसके खाते से तब तक कोई ट्रांजेक्शन नहीं ही सकेगी जब तक सही MPIN दर्ज ना किया गया हो।

USSD के द्वारा एमपिन कोड प्राप्त करने की प्रक्रिया –

  • आपको सबसे पहले अपने Mobile पर *99# Dial करना हैं।
  • फिर USSD सेवा शुरु होते ही आपको इसे बैंक से लिंक करना हैं।
  • अब आपको अपने बैंक के IFSC कोड के शुरू के 4 नंबर और बैंक के नाम के तीन अक्षर टाइप करके सेंड करना हैं।
  • आगे आपको मेन्यू में 7 नंबर टाइप करके सेंड करना हैं।
  • आप किसी भी 1 नंबर का चयन कर इसे सैंड करें, इसके बाद आप अपनी सुविधा अनुसार अपने MPIN को लिखे और उसे सबमिट कर दें।
  • फिर सभी निर्देशों को पढ़कर 2 नंबर को टाइप करके भेजें इससे आप अपना एमपिन बदल सकेंगे।
  • अंत में आपको पुराने एमपिन को सबमिट करके नए एमपिन को दर्ज करके कन्फर्म के लिए दोबारा इसे दर्ज करके आपको सबमिट कर देना हैं।
  • इस प्रकार आसानी से आपके पहले वाला MPIN चेंज होकर आपका नया एमपिन जेनरेट हो जाएगा।

Bank Balance Kaise Check Kare

FAQ’s
MPIN क्या हैं?

MPIN एक तरह का सिक्योरिटी कोड है जो पूरे 4 अंकों का होता है, बहुत से बैंकों में यह 6 अंकों का भी होता है, जिसके माध्यम से नागरिक अपने मोबाइल द्वारा किसी भी कार्य के लिए पैसों के ट्रांसजेक्शन कर सकते हैं, परन्तु इसके लिए नागरिकों को मोबाइल बैंकिंग की सुविधा प्राप्त करनी होती है।

एमपिन का उपयोग कहाँ किया जा सकता हैं ?

एमपिन का उपयोग आवेदक मोबाइल बैंकिंग, UPI एप्प, आईवीआर, SMS बैंकिंग, IMPS, USSD बैंकिंग आदि के लिए कर सकते हैं।

MPIN भूल जाए तो कैसे प्राप्त करें ?

इसके लिए आपको फॉरगेट योर पिन विकल्प पर क्लिक करें
अपनी जन्मतिथि और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अंकित करें
नया एमपी जनरेट करें।

MPIN के क्या लाभ है ?

ये एक तरह का सिक्योरिटी कोड है जिसके माध्यम से आपकी ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन सुरक्षित रहती है, बिना MPIN के आप ट्रांसजेक्शन नहीं कर सकते।

OTP क्या है?

Leave a Comment