Mobile se bank account kaise khole: इस डिजिटल युग में बैंकों द्वारा बैंकिंग संबंधित सभी सुविधाओं और कार्यों को ऑनलाइन कर दिया है। ताकि ग्राहकों को बैंकों में आकर लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा ना होना पड़े। अब बैंकों द्वारा अपने ऑनलाइन ऐपो द्वारा मोबाइल से बैंक अकाउंट खोलने की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। कोई भी व्यक्ति जिस बैंक में अकाउंट खुलवाना चाहता है वह उस बैंक के एप पर जाकर मोबाइल से बैंक अकाउंट खोल सकता है। लेकिन अधिकतर लोगों को यह मालूम नहीं है कि मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें।

तो इसलिए आज हम अपने इस लेख में मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं। यदि आप भी घर बैठे ही मोबाइल से बैंक अकाउंट खोलना चाहते हैं, तो फिर आप हमारा यह लेख जरूर पढ़ें।
ऑनलाइन मोबाइल से बैंक अकाउंट खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
जब कोई भी व्यक्ति बैंक में बैंक खाता खोलने के लिए जाता है तो उसे कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है, ठीक उसी प्रकार ऑनलाइन मोबाइल से बैंक खाता खोलने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है जो नीचे निम्नलिखित इस प्रकार है। ऑनलाइन मोबाइल से बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपको इन दस्तावेजों को अपने पास रखना होगा।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ
- आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक हो।
- पैन कार्ड और आधार कार्ड पर सभी जानकारी एक जैसी होनी चाहिए।
- बैंक खाता खोलते समय मोबाइल एप्प द्वारा मांगे गए सभी परमिशन को Allow करे।
मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोलें (Mobile Phone Se Bank Account Kaise Khole)
देश के लगभग सभी बैंकों द्वारा मोबाइल से बैंक अकाउंट खोलने की सुविधा दी जा रही है लेकिन हम आपको उदाहरण के तौर पर SBI बैंक में मोबाइल से अकाउंट खोलने का तरीका बता रहे हैं।
Step1.प्ले स्टोर से योनो एप को डाउनलोड करे।
सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाकर सर्च बार में योनो (YONO) टाइप करें। इसके बाद आपके सामने योनो ऐप आ जाएगा। जिस पर आपको क्लिक करना है। अब आपके सामने मोनो ऐप खुलकर आ जाएगी। अब आपको यहां डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर लेना है।

Step2. न्यू टू एसबीआई विकल्प को चुने।
ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आपके सामने योनो रजिस्ट्रेशन का पेज खुलकर आ जाएगा। यहां आपको न्यू टू एसबीआई के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

Step3. ओपन सेविंग अकाउंट चुने
जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने कई सारे विकल्प खुलकर आ जाएंगे। इनमें से आपको ओपन सेविंग अकाउंट वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।

Step4. विदाउट ब्रांच विजिट
अब आपको विदाउट ब्रांच विजिट के विकल्प पर क्लिक करना है।

Step5. स्टार्ट ए न्यू एप्लीकेशन
अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा। इस पेज पर आपको स्टार्ट है न्यू एप्लीकेशन पर क्लिक करना है।

Step6. टर्म्स एंड कंडीशन पर क्लिक करें
अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। जिस पर आपको टर्म्स एंड कंडीशन को स्वीकार करते हुए क्लिक करना है।
Step7. मोबाइल नंबर ऐड करें
अब एक नया पेज खुलकर आएगा। इस पेज पर मोबाइल नंबर ऐड करना है। जिसके बाद आपके मोबाइल फोन पर वेरीफाई करने के लिए एक ओटीपी भेजा जाएगा। इस ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना होगा।
Step8. वीडियो केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करें
इसके बाद आपको टोकन नंबर दिखाई देगा इसे ध्यान से नोट कर ले। इसके बाद वीडियो केवाईसी को पूरा करना है जिसके लिए आपको टर्म एंड कंडीशन को पढ़कर नेक्स्ट कर दे। वीडियो KYC मैं ओरिजिनल पैन कार्ड को अपने पास लेकर रखे और मोबाइल ऐप द्वारा मांगी गई सभी परमिशन को Allow कर दे। इसके बाद बैंक अधिकारी आपका वीडियो केवाईसी करेगा। इसके बाद आपका बैंक खाता खुल जाएगा। बैंक खाते की सभी जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए आपको सेंड की जाएगी।
इस तरह से आप मोबाइल से अपना बैंक खाता खोल सकते हैं।
Conclusion
इस लेख में हमने मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोलें,Mobile Se Account Kaise Khole की जानकारी बहुत ही आसान भाषा में बताई है। हम आशा करते हैं हमारे द्वारा बताई गई यह जानकारी आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगी। अगर फिर भी आपको मोबाइल से बैंक खाता खोलने में कोई परेशानी आ रही है तो आप हमारे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके अपनी समस्या हमारे साथ साझा कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोले ?