नारकोटिक्स (Narcotics) क्या होता है



देश में ऐसे बहुत से लोग होते है, जिन्हे नशा करने की आदत होती है, जिनमे से कुछ लोग ऐसे होते है, जो नशा किये बिना थोड़ी देर भी समय नहीं बिता पाते है, क्योंकि बहुत से लोग जिन्हे गांजा, अफीम चरस की लत लगी होती है, जो एक भी दिन ये नशा किये बिना नहीं रह सकते है | वह पदार्थ जिसे मनुष्य द्वारा सेवन करने पर उसकी सामान्य कार्य प्रणाली पर प्रभाव डालता है, वह पदार्थ स्वापक या नारकोटिक औषधि कहे जाते हैं।

यह वह मनोसक्रिय औषधि (साईकोएक्टिव पदार्थ) होता है, जो प्रमुख रूप से सेवन के बाद नींद उत्पन्न करते हैं। इसलिए यदि आप भी नशा करते है और आप नारकोटिक्स (Narcotics) के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको  नारकोटिक्स (Narcotics) क्या होता है  | नारकोटिक्स ड्रग्स एक्ट के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है |

नार्को टेस्ट (NARCOSYNTHESIS) क्या होता है

नारकोटिक्स (Narcotics) क्या है ?

गांजा, अफीम, चरस, भांग आदि नारकोटिक औषधियां होती है | ये औषधियां  पेड़-पौधों से प्राप्त की जाती है और ये पूरी तरह से अपरिष्कृत एवम कच्ची होतीं हैं। इसके अलावा कुछ  नारकोटिक औषधियां ऐसी भी होती है, जिन्हे मानव द्वारा भी निर्मित की गई है | मानव द्वारा निर्मित की जाने वाली नारकोटिक औषधियां शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को कम करने का काम करती है। ये ऐसी औषधियां होती है जो अर्ध संश्लेषित नारकोटिक औषधियां कहलाती है। इनमे आने वाली नारकोटिक औषधियां ब्राउन शुगर, हीरोइन, मॉर्फीन आदि शामिल होती है। इसके अलावा कुछ ऐसी भी नारकोटिक औषधियां होती है जो की पूरी तरह मानव द्वारा निर्मित की जाती है। यह औषधियां प्रारंभिक तत्व जैसे कार्बन, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन आदि जैसे रसायनों का उपयोग  करके तैयार की जाती है। नारकोटिक औषधियां दवाई के रूप में जानी जाती है, जो निद्रा अथवा मोर्चा उत्पन्न कर दर्द से राहत दिलाती हैं क्योंकि बहुत से लोगों का मानना है कि गांजा, मॉर्फिन, हीरोइन, अफीम आदि चीजों से उन्हें राहत प्राप्त होती है |

सांइटिज़ेर क्या होता है

नारकोटिक्स ड्रग्स एक्ट के बारे में जानकारी

अधिनियम 1985 के तहत नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस एक्ट, जिसे आमतौर पर NDPS अधिनियम के रूप में जाना जाता है। NDPS अधिनियम के मुताबिक, किसी व्यक्ति के लिए किसी भी नशीले पदार्थ का उत्पादन / निर्माण / खेती, बिक्री, बिक्री, परिवहन, स्टोर और / या उपभोग करना गैरकानूनी होता है |

आईसीएमआर (ICMR) क्या है

यहाँ पर हमने आपको नारकोटिक्स (Narcotics) क्या होता है ? इसके विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि आप इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करे और अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही निवारण किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

PACHAN SHAKTI IN HINDI