दोस्तों अगर आप अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन Google से हटाना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं, क्योकि आज हम आपको अपने आर्टिकल में गूगल से ऐसे डिलीट करें अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन की आसान ट्रिक बताने वाले हैं। ,कई बार ऐसा होता हैं की ना चाहते हुए भी हमारी निजी जानकारी गूगल के पास चली जाती हैं। जिसके बाद हम ये सोचते हैं की अब क्या होगा, लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं क्योकि अगर आपकी निजी जानकारी गूगल पर दिख रही है तो आप प्रोसेस की मदद से उसे डिलीट कर सकते हैं। इसलिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
पर्सनल इंफॉर्मेशन Google से ऐसे करें डिलीट
जैसा की हम सभी जानते हैं की गूगल का उपयोग उन सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए किया जाता हैं। जिनका हमे कुछ भी पता नहीं होता हैं। चाहे फिर वह किसी विषय के बारे में हो या किसी व्यक्ति विशेष के बारे में। जैसे -सोशल मीडिया अकाउंट, फोन नंबर, घर का एड्रेस और यहां तक की बैंक डिटेल्स आदि। कई बार ये निजी जानकारी हमें मुसीबत में डाल देती है। सबसे बड़ी समस्या तब होती है जब ये डिटेल गूगल पर दिखने लगती हैं। लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं क्योकि गूगल ने हाल ही में यूजर्स के लिए ‘Results About You’ की सुविधा शुरू कर दी हैं चलिए जानते हैं।
गूगल की नई सुविधा
Results About You एक अहम फीचर्स हैं। इस फीचर्स के माध्यम से आपकी निजी जानकारी को गूगल से हटाया जा सकता हैं। अगर आपके बारे में गूगल में कई ऐसी जानकारी सामने आती है जिसे आप लोगों को बताना नहीं चाहती हैं तो आपको बता दें कि आप इसे गूगल से हटा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ आसान ट्रिक को फॉलो करने की जरूरत है, जैसे -आपको गूगल पर मौजूद सपोर्ट पेज पर जाना होगा। इसके बाद आपको यूआरएल का उल्लेख करते हुए एक फॉर्म भरना हैं। जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं, यूजर द्वारा सबमिट करने के बाद गूगल इन पेजों की जांच और सत्यापन करेगा। हालांकि इस प्रक्रिया में यह सत्यापित करने में समय लग सकता है कि प्रस्तुत की गई जानकारी सही है या नहीं।
Google Main Abhi Kahan Par Hoon

Google Pay से पैसे कैसे ट्रांसफर करें
Google से व्यक्तिगत विवरण हटाने के लिए अनुरोध
दोस्तों आप अपने फॉर्म सबमिट और वेरिफिकेशन करने के बाद अपनी रिक्वेस्ट को ट्रैक भी कर सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल ऐप पर जाकर ‘Result About You’ पर जाना हैं।
वहां जाकर आपको बाद अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना हैं।
इस पर क्लिक करते ही आप रिक्वेस्ट के स्टेटस को देख पाएंगे।
इसके आलावा स्टेटस देखने के साथ आप नई रिमूव रिक्वेस्ट भी एड कर सकते हैं।
सीधे वेबसाइट से ऐसे हटाएं
दोस्तों अगर आप अपनी पर्सनल जानकारी को सीधे तोर पर हटाना चाहते हैं ,तो उसका दूसरा तरीका यह है कि उसके लिए आपको यूआरएल के आगे की तीन बिंदुओं पर क्लिक करना है और फिर About this result पेज पर जाना है। वहां रिमूव रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करते ही रिमूव करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
चलिए ट्रेक करें रिक्वेस्ट
दोस्तों जब आप दोनों प्रक्रिया को पूरा कर लें तो आप अपनी रिक्वेस्ट को ट्रैक भी कर सकते हैं। आपको सबसे पहले गूगल एप पर जाकर Results About You पर जाना है। वहां जाकर आपको अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना हैं। इस पर क्लिक करते ही आप आसानी से रिक्वेस्ट के स्टेटस को देख सकेंगे।
Ekart Logistics फ्रेंचाइजी कैसे लें?
FAQ’s
यदि आपको “ऑटो-डिलीट (चालू)” मिलता है, तो Google एक विशिष्ट समय अवधि के बाद स्वचालित रूप से आपकी वेब और ऐप गतिविधि को हटा देता है।
अपनी प्रोफ़ाइल तक पहुँचने के लिए प्रोफ़ाइल.google.com पर जाएँ। प्रोफ़ाइल सेटिंग चुनें. “अपनी प्रोफ़ाइल प्रबंधित करें” के अंतर्गत प्रोफ़ाइल हटाएं पर टैप या क्लिक करें और पुष्टि करें।
जी हाँ Google सेवाओं की गतिविधि के साथ-साथ आपकी वेब और ऐप गतिविधि के हिस्से के रूप में आपके Google खाते में सहेजा जाता है।
बिना इंटरनेट जीमेल के मेल कैसे पढ़ें ?