How to Become Station Master in Indian Railway: रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर सबसे अधिक सम्मानित अधिकारी होता है | वह स्टेशन पर हो रही सभी तरह की गतिविधियों के प्रति उत्तरदायी होता है | किसी भी रेलवे स्टेशन के परिसर में हर प्रकार की आधिकारिक गतिविधियो का सुपरवीजन, गाइडेंस एवं एप्रूवल स्टेशन मास्टर द्वारा ही प्रदान किया जाता है |
वह रेलवे स्टेशन को सुचारू, सुरक्षित एवं कारगर ढंग से चलाये जाने के प्रति उत्तरदायी होता है |
भारत में कितने रेलवे स्टेशन, मंडल व ज़ोन है ?
रेलवे में स्टेशन मास्टर कैसे बने (How To Become Station Master In Railway) ?
रेलवे में स्टेशन मास्टर बनने के लिए आपको न्यूनतम योग्यता के रूप में ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य है | इसके साथ ही आपकी उम्र 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए जिसमे आरक्षण के रूप में आयु में छूट का प्रावधान भी होता है | इसके बाद आपको रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा आयोजित रेलवे परीक्षा में भाग लेना होगा, जिसके पश्चात परीक्षा पास करने वाले अभियार्थी को स्टेशन मास्टर के पद पर नियुक्त किया जाता है |
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
स्टेशन मास्टर बनने की योग्यता के रूप में आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, आप किसी भी विषय में स्नातक कर सकते है |
नई दिल्ली के रेल भवन में स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ रेल ट्रांसपोर्ट चलाये जा रहे रेल ट्रांसपोर्ट एवं मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्ट इकनॉमिक्स, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट (कंटेनेराइजेशन) डिप्लोमा कोर्सेस को भी स्टेशन मास्टर बनने के लिए योग्य माना जाता है |
आयु (Age)
रेलवे स्टेशन मास्टर बनने के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए | आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है |
सैलरी (Salary)
रेलवे स्टेशन मास्टर के लिए पे-स्केल 5200-20200 रूपये है और इसका ग्रेड पे 2800 है | इस प्रकार कुल सैलरी लगभग 38000 रुपए होती है |
रेलवे में टिकट कलेक्टर कैसे बने ?
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
रेलवे स्टेशन मास्टर के लिए चयन प्रक्रिया को इस प्रकार से विभाजित किया गया है-
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- एप्टीट्यूड टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
इन चरणों में सफल होने के बाद आप रेलवे स्टेशन मास्टर के पद पर चयनित हो सकते है |
स्टेशन मास्टर के लिए परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?
- स्टेशन मास्टर बनने के लिए आपको संबंधित पाठयक्रम का अध्ययन करना होगा |
- अच्छी तैयारी करने के लिए आपको पूर्व में आयोजित हो चुकी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र को हल करना होगा |
- एक समय सारणी का निर्माण करे इसमें सभी विषयों को पर्याप्त समय दे और उसी के अनुरूप तैयारी शुरू करे |
- गणित के प्रश्नों को अधिक से अधिक हल करे जिससे आपकी स्पीड अच्छी हो सके |
- रीजनिंग के प्रश्नों को टॉपिक वाइज हल करे इससे आप जल्दी ही सफल हो सकते है |
- सामान्य ज्ञान के लिए आपको नयी पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए |
यहाँ पर आपको रेलवे में स्टेशन मास्टर के विषय में जानकारी दी गयी है | इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप https://hindiraj.net पर विजिट कर सकते है | अगर आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है |