How to complaint to President of India: हमारे देश में राष्ट्रपति का पद सर्वोच्च राजनीतिक पद है। बहुत से ऐसे लोग हैं जो राष्ट्रपति तक अपनी समस्या या कोई शिकायत पहुंचाना चाहते हैं। परंतु उन्हें यह नहीं मालूम होता है कि वह राष्ट्रपति से संपर्क कैसे करें। ताकि वह अपनी बात राष्ट्रपति तक पहुंच सके। वैसे तो आप राष्ट्रपति से सीधे तौर पर सम्पर्क नहीं कर सकते हैं। आप उनसे केवल पत्र लिखकर व ऑनलाइन माध्यम से ही संपर्क कर सकते हैं।
अगर आप राष्ट्रपति से अपनी कोई समस्या बताना चाहता है या कोई शिकायत करना चाहते है, तो फिर हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित होने वाला है। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको राष्ट्रपति से शिकायत कैसे करे के बारे में बताएंगे।
भारत में राष्ट्रपति की शक्तियां और कार्य
राष्ट्रपति को पत्र कैसे लिखें?
यदि आप राष्ट्रपति को पत्र लिखना चाहते हैं तो आप उन्हें दो प्रकार से पत्र लिख सकते हैं। पहला आप एक सफेद पेपर पर पत्र लिखकर डाक के जरिए राष्ट्रपति तक पहुंचा सकते हैं। दूसरा आप राष्ट्रपति को ईमेल या एसएमएस के जरिए भी पत्र लिख सकते हैं। इसके अलावा आप राष्ट्रपति से ऑनलाइन तरीके से आधिकारिक वेबसाइट helpline.rb.nic.in के जरिए अपनी बात पहुंचा सकते हैं।
राष्ट्रपति से शिकायत कैसे करें ऑनलाइन
अगर आप राष्ट्रपति से ऑनलाइन शिकायत करना चाहते हैं, आप नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें।
- आपको राष्ट्रपति सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
- वेबसाइट पर आप हिंदी इंग्लिश दोनों भाषा में शिकायत कर सकते हैं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Lodge a Request( अनुरोध दर्ज करें) पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा। इस पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा
- इस फॉर्म में आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे की पूरा नाम, पासवर्ड, सही सही पूरा पता, पिनकोड, देश का नाम, राज्य का नाम, टेलीफोन, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस भरना है।
- शिकायत से सम्बंधित किसी भी तरह की अपडेट के लिए राष्ट्रपति सचिवालय ऑफिस आपको ईमेल तथा मोबाइल नंबर के माध्यम से ही संपर्क कर सकते हैं इसलिए अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस सही सही भरे।
- फि आप निचे दिए गए बॉक्स में अपनी शिकायत को अच्छे से लिखे। आप अपनी शिकायत अधिकतम 4000 शब्दों में लिख सकते हैं।
- अगर आपके पास कोई पीडीऍफ़ है तो आप उसे अपलोड करें, वरनो ज़रूरी नहीं है। उसके बाद आप निचे दिए गए कैप्चा कोड को कैप्चा बॉक्स में दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दे।
- इस तरह आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
Example of Letter To The President (राष्ट्रपति को पत्र लिखने का प्रारूप)
सेवा में,
महामहिम राष्ट्रपति
भारत गणराज्य राष्ट्रपति भवन
नई दिल्ली-110004
विषय- (अपनी समस्या का संक्षेप में शीर्षक उल्लेख करें)
महोदय,
मेरा आपसे निवेदन है कि (यह अपना नाम और अपनी शिकायत का विवरण लिखे)
(यहां आप अपनी बात संक्षिप्त में लिखे और सहायता प्रदान करने का अनुरोध करें)
धन्यवाद
भवदीय
(पदाधिकारी का नाम)
नाम/संगठन का नाम………
अपना पता/ संगठन का पता………….
फोन………
दिनांक……..
हस्ताक्षर
राष्ट्रपति का सम्पर्क विवरण
वेब सूचना प्रबंधक:
श्री शिवेन्द्र चतुर्वेदी
निदेशक
राष्ट्रपति सचिवालय
राष्ट्रपति भवन
नई दिल्ली – 110004
दूरभाष: 011 23015321, एक्सटेंशन.: 4313
ईमेल: wim-rb@rb.nic.in
राष्ट्रपति भवन और संग्रहालय देखने के लिए:
स्वागत अधिकारी
दूरभाष : 011-23013287 / 23015321, Ext.: 4662, 4751
भारत के राष्ट्रपति की क्रमबद्ध सूची