Baat Karne Ka Tarika



Baat Karne Ka Tarika – आज हम अपने इस आर्टिकल में आप लोगों से जिस टॉपिक पर बातचीत करने जा रहें हैं|और उसके बारे में सही जानकारी देने जा रहे है। वो टॉपिक असल में हमारी और आपकी बातों पर ही निर्भर है। ये वो बातें होतीं हैं जो हम और आप अपने  पूरे दिन की दिनचर्या (routine) में करते रहतें हैं। जैसे कभी अपने माँ – बाप से कभी अपने भाई बहन से या अपने रिश्तेदारों से।

लेकिन क्या आप लोग जानतें हैं कि बात करने का भी अपना एक अलग ही तरीका या सेन्स होता है। ऐसा नहीं है कि आप कहीं भी किसी भी टाइम किसी से भी बात करने खड़े हो जायेंगें। और वो व्यक्ति आप से इम्प्रेस हो जायेगा। तो आज हम आपको इसी बात के बारे में परिचित करने जा रहे हैं। इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढ़िए।

Baat Karne Ka Tarika

Baat Karne Ka Tarika

जब हम लोग किसी से बात करते हैं या उस तक अपनी बात पहुँचना चाहते हैं तो आम भाषा में इसे संचार कहतें है। और इस संचार के माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति से प्रसन्नता पूर्वक मिल सकते हैं। और अपनी बात को सही अंदाज़ में कहकर किसी भी इंसान का दिल जीत सकते हैं जैसे आप लोग किसी से पहली बार मिलते हैं। तो आप लोगों को थोड़ा सोचना पड़ता है और हिचकिचाहट भी होती होगी ऐसी स्थिति में आपको किसी से बात करना एक बहुत मुश्किल काम लगता होगा।  परन्तु क्या आप लोग ये जानते हैं किसी बात की शरुआत करना थोड़ा मुश्किल होता है पर जब आप किसी से बात करने लग जाते हैं तो आप खुद ही समझने लगते हैं कि अब आपको सही तरीके से बात करना अच्छा भी लग रहा है और आसान भी लग रहा है। 

सही स्थान का चुनाव करें

कभी – कभी ऐसा होता है कि आपको किसी से बात करनी है और आप जल्दबाज़ी में कही पर ही उस व्यक्ति से बात करने खड़े हो जाते है तो ऐसा करने से आपकी बात और इमेज दोनों कहीं न कहीं ख़राब हो जाती हैं। तो आपको ऐसा नहीं करना है बल्कि आप जब किसी से बात करें तो कोई अच्छा और शांत स्थान देख कर उस व्यक्ति को भी बैठने के लिए कहें और खुद भी आराम से बैठकर उससे बात करें।  उससे बैठने के लिए कहना आपकी इमेज उसकी नज़रों में कही न कही बढ़ा देगा।

अच्छी आदतें ( Good Habits ) की आदत डालें

जब आप किसी व्यक्ति से मिले तो सबसे पहले उस व्यक्ति से हाथ मिलाकर उसको समय के अनुसार good morning , good aftarnoon , Good Evening या कोई और ग्रीटिंग्स वर्ड जैसे hello या hey कहकर अपनी बात की शुरुआत करें इससे उस व्यक्ति पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा। उसके बाद आप उस इंसान का हाल भी पूछ सकते हैं ये भी आपकी अच्छी आदत के अंदर ही आता है।

धैर्य और धीरे से बात करें

जब आप पहली बार किसी से मिले तो बहुत आराम से बात करें और अपने लहजे में कोमलता लाकर बात करें अपने शब्दों का सही इस्तेमाल करते हुए उस व्यक्ति पर अपनी बातो का जादू चला दे। जिससे वो आपसे इम्प्रेस होकर आपसे बार -बार बात करना चाहे और आपके लहजे में नर्मता देख कर आपका फ़ेन हो जाए।

Birds Name in Hindi and English

आत्मविश्वासी बन कर बात करें

कुछ लोग ऐसे होते हैं कि वो कही पर भी किसी से भी बात कर लेते हैं। और उनको अनजान इंसान से बात करने में भी कोई समस्या नहीं आती है इसका कारण आत्मविश्वास का होना है|

यदि आप भी आत्मविश्वासी  बन कर बात करें तो आप भी किसी से कम नहीं है। और ऐसा बनने के लिए आपको मॉर्निंग वॉक और योग करना होगा इससे भी इंसान का आत्मविश्वास बढ़ता है। इसके अलावा जब आप किसी से बात करते ही रहते हैं तो आपकी ये चीज़े खुद बा खुद ही मेंटेन हो जाती है और आप एक परफेट इंसान बन जाते हैं।

लहजे में मिठास लाएं

बात करने का सही तरीका के अंदर ही शब्द जैसी चीज़ भी आती है बल्कि बात ही शब्दों से होती है कुछ शब्द ऐसे होते है जो बुरे लगते हैं। और कुछ शब्द अच्छे लगते हैं लेकिन जो शब्द दिल से और मिठास के साथ बोले जाते हैं वो हमेशा अच्छे लगते हैं। जैसा के कभी आपने भी सुना होगा कि कोयल कितना मीठा बोलती है। जिसके सबब वो सबको अच्छी लगती है। और कौआ जिसकी आवाज़ कड़वी होती है वो लोगो को अच्छी नहीं लगती है। तो आप इस बात से अंदाज़ा लगा सकते हैं कि मीठी बोली कितनी अहम् होती है एक व्यक्ति से बात करने और उसके दिल में जगह बनाने केलिए तो आप लोग भी सही तरीके से बात करना चाहतें  हैं तो उसके लिए आपको मीठा बोलना होगा।

चेहरे पर मुस्कान के साथ बात करें

जब आप लोग किसी से बातचीत शुरू करके उसका हाल पूछने के बाद उसके काम वगैरा के बारे में मालूम कर लें। और आगे की बात को शुरू करना चाहे तो अपने चेहरे पर मुस्कराहट ला कर बात करें हल्की-हल्की स्माइल के साथ बात करें आपकी इस प्रकिर्या से सामने वाले पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। और वो आपसे इंस्पायर भी हो जाता है।

अपना भविष्य कैसे जाने

दूसरों को भी बोलने का मौका दें

जब आप किसी से बात करते हैं। तो इस बात का बहुत ध्यान रखना चाहिए कि आप खुद ही न बोलते रहें बल्कि सामने वाले को भी बोलने का मौका दें। और उसकी पूरी बात सुन कर उसकी बात से सहमति भी करें और यदि आपको उसकी बात बुरी भी लग रही है तो आप उसकी बात को पूरा होने दीजिये फिर आप अपनी बात को शुरू कीजिये। और चेहरे पर मुस्कान के साथ उस व्यक्ति को अपनी बात समझा दीजिये। जब आप दूसरो को भी बोलने का मौक़ा देते हैं तो वो सामने वाला ऐसा फील करता है कि आप उसकी बात को एहमियत दें रहे हैं ।

Eye कांटेक्ट भी है ज़रूरी

किसी से बात करते टाइम आपको अपनी आँखे उस व्यक्ति की आँखों में डाल कर ही बात करनी होगी यदि आप नज़रे चुरा कर बात करते हैं तो सामने वाले को लगता है कि आप झूठ बोल रहे हैं क्योकि जो झूठ बोलते हैं वो ही ऐसे बात करते हैं।

मानव शरीर के अंगों के नाम

बड़े लोगों से कैसे बात करनी चाहिए

ये बात तो हम सभी जानतें हैं कि हमको बड़ो का आदर और सम्मान करना चाहिए। और उनकी हर बात को मानना हमारा फ़र्ज़ होना चाहिए और बड़ो से बात भी प्यार और सम्मान से करनी चाहिए। जब आप लोग किसी अपने से बड़े इंसान की इज़्ज़त करते हैं तो उनकी नज़रो में आपके लिए भी कदर और आदर बढ़ेगा। हमें अपने से बड़ो को आप कहकर पुकारना चाहिए|

हम उम्मीद करतें हैं कि किसी से बात करने का तरीक़ा आपसे आ गया होगा और हमारी इस पोस्ट से आपको बहुत सहायता मिली होगी

FAQ’s Baat Karne Ka Tarika
बात करना क्यों ज़रूरी होता है ?

समाज में लोगो से मेल झोल बढ़ने के लिए बातचीत करना ज़रूरी होता है

बात करने का सही तरीक़ा क्या है ?

बात करने के लिए आपके पास अच्छी आदतें होना अति आवश्यक है वैसे तो किसी से बात करने के लिए बहुत सी चीज़े मायने रखती हैं। लेकिन GOOD हैबिट्स किसी भी इंसान को बात करने का तरीक़ा खुद सीखा देती हैं।

महिला शरीर के अंगों का नाम

Leave a Comment