गांव के लोगों को अपने ग्राम पंचायत के सरपंच से गांव में स्ट्रीट लाइट लगवाने, नाली निर्माण करवाने, सड़क के गड्ढों को ठीक करवाने और अन्य कई कामों के लिए आवेदन के माध्यम से अनुरोध करने की आवश्यकता होती है जिससे जो भी समस्या हो, उसका पंचायत द्वारा जल्द से जल्द समाधान किया जा सके। अगर आप भी अपने गांव के सरपंच या गांव के मुखिया को नाली, सड़क निर्माण कार्य हेतु या किसी अन्य कार्य के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो आपको हिंदी में सरपंच को एप्लीकेशन कैसे लिखनी है। आज हम आपको आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं ताकि आप आसानी से अपने ग्राम के मुखिया, सरपंच या प्रधान को एप्लीकेशन लिख सके। तो चलिए जानते हैं कि सरपंच को एप्लीकेशन कैसे लिखें?

सरपंच को एप्लीकेशन किन–किन कार्यों के लिखनी पड़ती है?
गांव के सरपंच को एप्लीकेशन किन-किन कार्यों के लिए लिखने की आवश्यकता होती है उसके लिए नीचे बताए गए कुछ ऐसे कार्य है जिनका पूरा करवाने के लिए आपको अपने गांव के सरपंच को एप्लीकेशन लिखने की आवश्यकता पड़ सकती है।
- गांव में पीने के पानी की व्यवस्था न होने पर।
- मोहल्ले, वार्ड में साफ सफाई कराने के लिए।
- अपने मोहल्ले में सड़क न बनी होने पर।
- गांव, वार्ड या मोहल्ले में पानी के निकास के लिए पक्की नालियां नहीं बनी होने के कारण।
- मकान का पट्टा बनवाने के लिए।
- अपने मोहल्ले में रोड लाइट लगवाने के लिए या रोड लाइट खराब होने पर ठीक करवाने के लिए।
- अपने गांव, वार्ड में हैंडपंप या ट्यूबवेल करवाने के लिए।
- नया बिजली कनेक्शन, नल कनेक्शन लेने के लिए, एनओसी प्राप्त करने के लिए सरपंच को आवेदन पत्र लिखना आदि।
छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
सरपंच को एप्लीकेशन कैसे लिखें?
सेवा में,
श्रीमान सरपंच महोदय,
पंचायत का नाम लिखे
पंचायत का पता लिखें
दिनांक – दिनांक/महीना/वर्ष
विषय – गांव की सड़कों की मरम्मत के संबंध में
आदरणीय महोदय/महोदया
सविनय निवेदन इस प्रकार हैं कि मैं आपके गांव का निवासी हूं। मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि हमारे गांव की सड़क की हालत बहुत खराब है जिसके कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। करीब 8 साल से गांव में नई सड़क नहीं बनी है। गांव की सड़क खराब होने के कारण पिछले सप्ताह मेरे पिताजी का एक्सीडेंट हो गया था जिसके कारण उनकी टांग में फ्रैक्चर हो गया है। मैं नहीं चाहता कि किसी और के साथ ऐसा हो। इसलिए आपसे मेरा अनुरोध है कि जल्द से जल्द गांव की सड़कों का सर्वे कराकर मरम्मत की प्रक्रिया शुरू करवाएं। क्योंकि अगले महीने से बारिश का मौसम शुरू होने वाला है जिससे सड़के और भी खराब हो जाएगी।
इसलिए गांव में सड़क की मरम्मत या निर्माण कराने की कृपा करें। जिसके लिए समस्त जनता आपकी आभारी रहेगी।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
नाम –
पता –
हस्ताक्षर –
मोबाइल नंबर –
बैंक में नाम बदलने के लिए एप्लीकेशन
गांव में नाली निर्माण हेतु सरपंच को एप्लीकेशन कैसे लिखें?
सेवा में,
श्रीमान सरपंच महोदय,
पंचायत का नाम लिखे
पंचायत का पता लिखें
दिनांक – दिनांक/महीना/वर्ष
विषय – गांव में नाली निर्माण हेतु आवेदन पत्र
आदरणीय महोदय/महोदया
सविनय निवेदन इस प्रकार हैं कि मैं आपके पंचायत का निवासी हूँ। इस आवेदन पत्र के द्वारा मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि हमारे गांव में पक्की नालियों का निर्माण नहीं होने के कारण पानी निकासी की समस्या हो रही है। और बारिश का पानी सड़क पर जमा हो जाता है। जिसके कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। वहीं गांव/वार्ड में जगह जगह घरों से निकलने वाला गंदा पानी जमा होने के कारण मच्छर होने से मलेरिया रोग फैलने का खतरा बना रहता है।
अत: आपसे निवेदन है कि आप हमारे गांव में नाली निर्माण कराने की कृपा करें। इसके लिए हम सभी गांव वासी आपके आभारी रहेंगे।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
नाम –
पता –
फोन नंबर –
हस्ताक्षर –
सरपंच को स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
सेवा में,
श्रीमान सरपंच महोदय,
पंचायत का नाम लिखे
पंचायत का पता लिखें
दिनांक – दिनांक/महीना/वर्ष
विषय – स्ट्रीट लाइट लगवाने के संबंध में।
आदरणीय महोदय/महोदया
मैं (अपना नाम लिखे) और (अपना पता लिखें) का निवासी हूँ। मैं आपसे निवेदन करना चाहता हूं कि हमारे गांव में स्ट्रीट लाइट लगवाई जाए। क्योंकि कुछ दिनों से गांव में चोरी और डकैती के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिससे ग्रामीण बहुत परेशान है। स्ट्रीट लाइट न होने के कारण लोग अब रात में सड़क पर चलने से भी डर रहे हैं। अत: आपसे अनुरोध है कि आप जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट लगवाने की कृपा करें। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
धन्यवाद।
आपका विश्वासी
नाम –
पता –
हस्ताक्षर –
मोबाइल नंबर –
निष्कर्ष
अगर आप किसी कारण या निजी काम से अपने सरपंच से अनुरोध करना चाहते हैं तो आप इसके लिए पंचायत भवन में अपने सरपंच से मिलकर अपनी बात रख सकते हैं या फिर आवेदन के जरिए आप लिखित रूप से भी अपनी बात बता सकते हैं। हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पंचायत के सरपंच को एप्लीकेशन कैसे लिखें से जुड़े कुछ नमूनों के जरिए बताया है ताकि आपको अपने ग्राम पंचायत के सरपंच को एप्लीकेशन लिखने में मदद मिल सके। उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। और ये आपके लिए मददगार साबित होगा।
FAQs
Que – सरपंच को एप्लीकेशन क्यों लिखी जाती है?
Ans – सरपंच को किसी कारणवश या निजी काम से अनुरोध करने के लिए आवेदन के माध्यम से लिखित रूप में अपनी बात बताने के लिए एप्लीकेशन लिखी जाती है। ताकि जल्द से जल्द समाधान किया जा सके।
Que – सरपंच को आवेदन पत्र लिखने की जरूरत कब पड़ती है?
Ans – जब घर के आस-पास नाली या सड़क बनवानी हो, स्ट्रीट लाइट लगवानी हो, पानी की व्यवस्था करवानी हो जैसे कई कामों के लिए सरपंच को आवेदन पत्र लिखने की जरूरत पड़ती है।