Email Kaise Bhejte Hai – दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं की आजकल Email का उपयोग सभी जरुरी कामों में होता है, Email ID के द्वारा आप कोई भी जरुरी Notes, Document, Photos आदि Send कर सकते है, वो भी बहुत ही कम समय में। इसलिए आज हम आपको अपने आर्टिकल में बताएंगें की Email Kaise Karte Hain, ताकि आप बहुत अच्छे से समझ पाएं। Email कैसे करें की सभी जानकारी को आसान शब्दों में जानने के लिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें। जैसे – कंप्यूटर और मोबाइल से ईमेल कैसे भेजते हैं
बिना इंटरनेट जीमेल के मेल कैसे पढ़ें ?
Email Kaise Bhejte Hai? ईमेल कैसे भेजते हैं
दोस्तों सबसे ज्यादा ईमेल का इस्तेमाल Online Documents को भेजने में होता है। क्योकि हम आज के समय में ज्यादातर काम कंप्यूटर /स्मार्टफोन के माध्यम से किया जा रहा हैं। ईमेल भेजने के लिए आपकी ईमेल आईडी होना जरुरी है। अगर आपके पास किसी का मेल एड्रेस है तो आप कंप्यूटर की सहायता से आसानी से उस व्यक्ति को मेल भेज पाओगे। आप ईमेल 2 तरह से भेज सकते हैं- पहला तरीका है कंप्यूटर के द्वारा और दूसरा तरीका है मोबाइल के द्वारा। चलिए जानते हैं।
New & Latest Comments For Girls pic in Hindi
कंप्यूटर से ईमेल कैसे भेजते हैं
- दोस्तों आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर के अंदर कोई भी ब्राउज़र खोल लेना है।
- फिर आपको जीमेल लॉगइन लिखकर सर्च करना है।
- सर्च करने के बाद आपको यहां पर जीमेल की ऑफिशल वेबसाइट पर क्लिक करना हैं।
- क्लिक करते ही अपना जीमेल अकाउंट पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
- इसके बाद कंप्यूटर से ईमेल भेजने के लिए आपको कंपोज पर क्लिक करना हैं।
- फिर आपको To में उस व्यक्ति का ईमेल एड्रेस डालना है जिसको आप कंप्यूटर की सहायता से ईमेल करना चाहते हैं।
- यहां आपको सब्जेक्ट में अपने ईमेल का सब्जेक्ट डालना है कि आप किस वजह से उस व्यक्ति को मेल कर रहे हैं।
- अब Subject के नीचे आपको बड़े बॉक्स में क्लिक करना हैं।
- उस पर क्लिक करके आप अपने कंप्यूटर से किसी भी File को ईमेल के द्वारा Send कर सकते है।
- इसके बाद आपको सेंड वाला आइकन पर क्लिक करना है, उसके बाद वह ईमेल दूसरे व्यक्ति को कंप्यूटर के माध्यम से चला जाएगा।
मोबाइल से ईमेल कैसे भेजते हैं
- आप सबसे पहले Gmail App को ओपन करके Email और Password से उसमें Log In करे।
- फिर आपको होम पर नीचे की तरफ एक Pencil Icon पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद आपको ईमेल भेजने के कुछ ऑप्शन्स दिखाई देंगे,
- From में आपको Email ID डालने की जरूरत नहीं है,
- जबकि To के ऑप्शन में आपको जिसे Mail भेजना है उसका Email Address डालना है।
- अब आपको ईमेल से संबंधित लाइन लिखनी हैं।
- इसके बाद आपको कंपोज़ में अपने मेल से जुड़ी पूरी जानकारी लिखनी है।
- सभी जानकारी को सही से भरने के बाद फिर Send के ऑप्शन पर क्लिक कर दें, आपका ईमेल Send हो जाएगा।
FAQ’s
आपके द्वारा भेजा गया ईमेल Send हुआ है या नहीं या सामने वाले व्यक्ति के पास पंहुचा है या नहीं, तो इसके लिए Menu के ऑप्शन पर क्लिक करे, फिर उसमें आपको Sent का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिये। इसमें आपको आपके द्वारा भेजे गये ईमेल की List दिखाई देगी, इससे आपको पता चल जाएगा की आपका Email Send हुआ है या नहीं।
Email कंप्यूटर तथा मोबाइल से भेज सकते हैं।