वोटर लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे



भारत एक लोकतांत्रिक देश है यहाँ पर देश बड़ा होने के कारण आये दिन छोटे बड़े चुनाव होते रहते है | भारत में इलेक्शन निर्वाचन आयोग द्वारा करवाएं जाते है | देश के सभी प्रत्यक्ष चुनावों का कार्यकाल संविधान के नियम से 5 वर्ष निर्धारित किये गए है, जिसके बाद विजेता की घोषणा बहुमत के आधार पर होता है | संविधान के मुताबिक चुनाव दो प्रकार के होते है, एक प्रत्यक्ष तथा दूसरा अप्रत्यक्ष, प्रत्यक्ष चुनावों में जनता सीधे तौर पर भाग लेती है, जबकि अप्रत्यक्ष चुनावों में ऐसा नहीं होता है |

इसके अलावा प्रत्यक्ष चुनाव राज्य स्तर पर सरकार के गठन के लिए विधानसभा चुनाव तथा केंद्र सरकार के गठन के लिए लोकसभा चुनाव करवाएं जाते है | इसके अतरिक्त ब्लाक स्तर एवं नगर पालिका के भी चुनाव होते है, अगर बहुत छोटे स्तर पर बात की जाए तो ग्रामीण स्तर भी प्रधान, जिलापंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के भी चुनाव होते है | इन चुनावों में मुख्य भूमिका जनता की होती है | परन्तु इन सभी चुनावों में भाग आप तभी ले सकते है जब आपका नाम निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वोटर लिस्ट में नाम दर्ज होगा |

वोटर लिस्ट में नाम दर्ज होने के बाद मतदाता के लिए वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) जारी किया जाता है | जिसे लेकर जाने पर वोटर लिस्ट से नाम मिलाना होता है, तभी मतदान केंद्र पर बैठा अधिकारी आपको वोट डालने का अधिकार देगा | यदि आप भी वोटर लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे, अपना नाम चेक करे – स्टेटस, डाउनलोड वोटर लिस्ट, इसके विषय में जानना चाहते है तो यहाँ पर पूरी जानकारी बताई जा रही है |

वोटर आईडी कार्ड क्या होता है

मतदाता सूचि (Voter List) क्या है ?

मतदाता सूंची को ही अंग्रेजी भाषा में वोटर लिस्ट कहा जाता है | चुनाव के दौरान मतदान करने के लिए मतदाता को निर्वाचनपत्र यानि कि वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)  की आवश्यकता होती है, जिस पर आपका पूरा नाम, पिता का नाम, पता और उम्र अंकित रहती है, इस निर्वाचन कार्ड के जरिये ही आप मतदान कर पाएंगे | यदि आपके पास किसी स्थिति में मतदाता निर्वाचन कार्ड नहीं है तो आप निर्वाचन सूंची में अपना नाम सुनिश्चित कर मतदान कर सकते है जिसके लिए आपको मतदाता सूंची में आपका नाम होने पर आप ऑनलाइन ‘मतदाता सूचना पर्ची’ का प्रिंट आउट निकलवाकर तथा अन्य फोटो पहचान पत्र के द्वारा प्रूफ देकर मतदान कर सकते है |

यदि आपने अपनी उम्र 18 वर्ष पूरी कर ली है और आप निर्वाचन सूंची में अपना नाम दर्ज करवाने के इच्छुक है तो आपको उम्र एवं आपकी पहचान सम्बन्धी दस्तावेज, राशन कार्ड की फोटोकॉपी के द्वारा निर्वाचन आयोग कार्यालय में जाकर या ऑनलाइन माध्यम से नाम दर्ज करा सकते है | किसी भी छोटे या बड़े चुनाव से पहले मतदाता सूची का नवीनीकरण किया जाता है, यदि आपका नाम सूची में नहीं है तो आप चुनाव से पहले ऑनलाइन अपग्रेड की प्रक्रिया के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत करवा सकते है | इसके अलावा आप अपने नजदीकी सम्बन्धित कार्यालय या फिर जनसेवा केंद्र में भी जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है |

ई-पैन ( E-PAN) क्या है

मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

आधार कार्ड को पैन कार्ड (PAN CARD) से लिंक कैसे करें

मतदाता सूचि में अपना नाम कैसे चेक करे 

  • सबसे पहले आपको अपना नाम चेक करने के लिए आपको इलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट https://Electoralsearch.in पर जाना होगा |
  • अब  इस साइट पर जाकर आपको “जारी रखे/Continue” पर क्लिक करना होगा |
https://lh3.googleusercontent.com/mPNKJsKqyUtZcwHknQWYrtbCz9wAz-spgthgUzTLYaRPlJ3hTXKRBpBCWYt3P806QmA1Ja014X_-ab5BfVW9NFJdIfvvOCt_ZbQDljGXTPvq5tsNqGgWI-Lhr-MlDnZD_E4yZsZi2Gj_rw6EkQ
  • नीचे दिया गया पेज खुल कर आएगा |
https://lh3.googleusercontent.com/mhtRs9n8uu0-R5-XhFeV9pKfJx-cp8toRK1kyhl3tdDv9q--5-8R8jrQTmD7x0ECs5GN_RSy3yIXZNiipToeccUkN40UuuMCY90y6Jzeg_QJaSKwI0pFODpKSg8T4nrrT2on8VLnKR1AVUjD_w
  • जिसमे आपको  अपना नाम  लिखना होगा | 
  • अपने पिता या पति का नाम लिखना होगा |
  • अपने लिंग चुन कर भरे |
  • अपनी उम्र या जन्म तिथि की जानकारी भरनी होगी | 
  • इसके बाद अपने राज्य का का नाम भरे |
  • इसके बाद अपने जिले का चयन करन होगा |
  • अपने विधानसभा क्षेत्र का चयन करना होगा |
  •  नीचे दिए गए बॉक्स में 5 अंकों के कोड को सही- सही भरे |
  • सभी जानकारी सही से भरने के बाद खोजें बटन पर क्लिक करें।
  • अपना नाम चेक करने के बाद व्यू डीटेल्स पर क्लिक करना होगा | 
  • नए टैब पर आपकी सारी डीटेल्स खुलकर आजायेगी |
  • आपको नीचे मतदाता सूचना प्रिंट करने का ऑप्शन दिखेगा |
  • क्लिक करने पर मतदाता सूचना डाउनलोड हो जाएगी |

निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे

SMS  द्वारा मतदाता सूची में नाम चेक करे

मतदाता सूची में आप अपना नाम अपने मोबाइल फ़ोन से मैसेज के द्वारा भी चेक कर सकते है इसके लिए बड़े अक्षरों में  EPIC लिखकर स्पेस देकर अपने वोटर आईडी कार्ड का नंबर लिख कर इस  SMS को 9211728082 या 1950 पर भेज कर पता कर सकते है | आपके फ़ोन पर SMS के द्वारा भाग संख्या, मतदान केंद्र की संख्या और नाम लिखकर आ जाएगा यदि मतदाता सूची में आपका नाम नहीं होगा तो नो रिकॉर्ड फाउंड लिखकर SMS आ जायेगा |

पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

वोटर लिस्ट सहायता नम्बर (Voter List Helpline Number)

यदि आपको वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने या फिर आपका नाम अभी तक रजिस्टर्ड नहीं है या फिर आपका नाम होने बाद फिर हट गया है तो इससे सम्बन्धित शिकायत आप आप निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1800111950 या 1950 पर बात करके मतदाता सूची के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते है|

चुनाव आयोग (ELECTION COMMISSION) क्या है

यहाँ आपको वोटर लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे इसके विषय में जानकारी दी गई है |  अब आशा है कि आप इस जानकारी से संतुष्ट होंगे, यदि आप इससे संबंधित अन्य किसी जानकारी को प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके अपना सुझाव दे, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर देने का प्रयास किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

नगरपालिका (MUNICIPALITY) क्या है

Leave a Comment