शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए



आज के समय में हर व्यक्ति पैसे कमाने का ऐसा रास्ता ढूंढ रहा है। जिसके माध्यम से वह जल्द से जल्द पैसा कमा सकें। वैसे कुछ समय पहले तक तो ऐसा कोई रास्ता नहीं था परन्तु अब है। जिसका नाम शेयर मार्किट है। आप सब ने भी सुना होगा। यह एक ऐसा साधन है। जिससे आप बहुत जल्द काफी पैसा कमा सकते है परन्तु यह रास्ता थोड़ा जोखिम भरा है। इस कारण share market में प्रवेश करने से पहले आप इससे जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करें। तो यदि आप भी शेयर मार्किट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते है। तो यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

इस लेख के माध्यम से हम आपको शेयर मार्किट से जुड़ी सभी जानकारी जैसे यह क्या है, शेयर मार्किट में पैसा कैसे लगाए, Share Market Se Paise Kaise Kamaye साथ ही इसके क्या जोखिम है आदि देने वाले है। तो आप लेख के साथ बनकर शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानते रहें।

शेयर मार्केट क्या है

शेयर मार्केट या शेयर बाजार क्या है

शेयर मार्केट को वेल्थ मार्केट, इक्वलिटी मार्कशीट आदि नामों से भी जाना जाता है। परन्तु इसे शेयर मार्केट के नाम से ज्यादा जानते हैं। शेयर मार्किट में बहुत सी कम्पनियों के शेयर को ख़रीदनें और बेचने का कार्य किया जाता है। यदि आप किसी कंपनी के शेयर को खरीदते हैं तो आप उस कंपनी के शेयर होल्डर बन जाते हैं। अगर कंपनी के शेयर ऊपर जाते हैं तो आप लाखों-करोड़ों भी कमा सकते हैं। और अगर शेयर नीचे जाते हैं तो आप अपना सब कुछ गवा सकते हैं। हां यह सही बात है कि शेयर मार्केट से लोग आज लाखों करोड़ों कमा रहे हैं। परंतु इसमें जोखिम ज्यादा है। जिस व्यक्ति को इसका एक्सपीरियंस है। वह इस समय इससे बहुत कमाई कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने भी शुरुआत में काफी पैसे गवाए है। उसके बाद Share Market में तरक्की की है।  

Share Market Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं और आपको इस फील्ड से जुड़े कोई भी जानकारी या अनुभव नहीं है। तो आप अपना कदम बहुत ध्यान से उठाएं। क्योंकि बिना जानकारी के पैसा लगाकर आप काफी बड़ा नुकसान उठा सकते हैं। आप शुरुआत में बहुत कम पैसा लगाए। ताकि अगर आपको नुकसान भी हो तो कम पैसे का हो। जैसे आपको थोड़ा अनुभव होता रहे आप अपने राशि को बढ़ते रहें। शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए भारत में दिल्ली और मुंबई दो जगह स्टॉक एक्सचेंज है। मुंबई में ‘मुंबई स्टॉक एक्सचेंज’(Bombay stock Exchange-BSE) एवं दिल्ली में ‘नेशनल स्टॉक एक्सचेंज’ (National stock Exchange-NSE) है। पूरा शेयर मार्किट इन दो बिंदुआ से चलता है। जैसे हर कार्य की एक समय अवधि होती है। इसी तरह शनिवार और रविवार को यह दोनों स्टॉक एक्सचेंज बंद रहते हैं। शेयर मार्केट एक सप्ताह में सिर्फ 5 दिन ही खुलता है।

सेंसेक्स, निफ़्टी और बिटक्वाइन क्या है

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाए

अब सवाल यह आता है कि हम शेयर मार्केट में पैसा कैसे इन्वेस्ट करेंगे। तो शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए आपको किसी दलाल यानी ब्रोकर से संपर्क करना पड़ेगाऔर  आपको डीमैट अकाउंट खोलना पड़ेगा। इसके बाद आप शेयर मार्केट में अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकेंगे। इस अकाउंट के खुलने के पश्चात आप कहीं से भी ऑनलाइन पैसा लगा कर निकाल सकते हैं। शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए आपको बहुत सारी कंपनियां मिल जाएंगे। परंतु आपको बता दे की बहुत सी कंपनियां फ्रॉड भी होती है। आजकल धोखे बाजी काफी ज्यादा है। इस कारण अगर आप पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं। आप Share Market Se Paise Kamaen के लिए हर नियम और शर्तों को पढ़कर ही पैसा लगाए।

डीमैट अकाउंट खुलवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज

आपको डीमैट अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता विवरण 

शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट करने से पहले जानें ये जरूरी बातें

शेयर मार्केट से जुड़ी पूरी जानकारी रखे

यदि आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं। तो सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि आपको शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारी हो। आपको कोई ऐसा व्यक्ति ढूंढना चाहिए। जो आपको शेयर मार्केट से जुड़ी हर छोटी से छोटी बात बता सके। हालांकि इस समय तो शेयर मार्केट का कोर्स यूट्यूब पर उपलब्ध है। जिसको देखकर आप शेयर मार्केट के बारे में जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपको शेयर मार्केट की आधी अधूरी जानकारी है । तो आपको काफी बड़ा नुकसान भी हो सकता है।

लालच में बिल्कुल भी न आयें

यह मुहावरा की लालच बुरी बला है बहुत सही है, क्योंकि अधिकतर लोग लालच के कारण ही अपना सब कुछ गवा बैठते हैं। बहुत से निवेशकों ने लालच के कारण काफी बड़ा नुकसान उठाया है। काफी बार निवेदक लालच में आकर अच्छा प्रॉफिट कमा लेते हैं परंतु कभी-कभी जल्दबाजी में अपना सारा पैसा भी गवा देते हैं। इसलिए हमारी तो आपको यही राय है कि आप शुरुआत में अपना कम ही पैसा लगाए।

भावनाओं पर रखें नियंत्रण

वैसे तो हर बिजनेस में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। शेयर बाजार में भी उतार-चढ़ाव आना एक स्वाभाविक बात है। कभी-कभी तो आपको शेयर मार्केट से बहुत लाभ भी हो सकता है और कभी-कभी आपको नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है। इस कारण जरूरी है कि आप अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें। कभी भी जल्दबाजी या लालच के कारण शेयर ना खरीदें। शेयर मार्केट में कदम रखने से पहले जरूरी है कि व्यक्ति के अंदर जल्दबाजी और लालच ना हो। साथ ही शेयर मार्केट की संपूर्ण जानकारी हो। जिसके बाद ही आप अपने आपको शेयर मार्केट में अपने आपको जमा सकते है।

हमेशा अपडेट रहे

अगर आप Share Market से अच्छा पैसा कामना चाहते है। तो जरूरी है कि आप हमेशा शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारी रखें। यानी आप जो शेयर खरीदना चाहते है उसके प्राइस कितने उठे हैं कितने हैं घटें। इसकी जानकारी रखें। क्यूंकि काफी बार कुछ लोग शेयर तो तो खरीद लेते है लेकिन उनको स्टॉक के बारे में पूरी तरह से जानकारी नहीं होती है। जिस वजह से कभी-कभी वह भारी नुकसान भी उठाते हैं। इसलिए जो भी शेयर आप खरीदें। उससे पहले उस स्टॉक के बारे में जरूर जाने।

निवेश की अवधि रखे लंबी

जो लोग शेयर मार्केट के बारे में नहीं जानते। वह हमेशा शेयर मार्केट में पैसा लगाने से डरते हैं कि उनका पैसा कहीं डूब ना जाए। तो हमारे उन दोस्तों को यह सुझाव है कि पहले वह शेयर मार्केट के बारे में जाने और साथ ही अपना पैसा हमेशा लंबे समय के लिए लगाएं। क्योंकि बहुत से लोग ऐसे हैं जो सुबह पैसे इन्वेस्ट करते हैं और थोड़ा सा प्रॉफिट प्राप्त कर शाम को शेयर बेच देते है। जो पूरी तरह से गलत है। ऐसा करने से थोड़ा सा ही लाभ कमा पाते हैं क्योंकि उन्हें डर होता है कि अगर शेयर गिर गए तो उनका काफी नुकसान होगा। तो इसलिए आप लम्बी अवधि के लिए पैसे इन्वेस्ट करें क्यंकि उससे आपको ज़रुरु लाभ होगा।

शेयर मार्केट में तुक्का लगाने से बचे

यदि आपका प्रश्न है की Share Market Se Paise Kaise Kamaye तो हम आपको बताना चाहेंगे की कभी भी शेयर मार्केट में तुक्का ना लगाएं। पहले लोग शेयर मार्केट को जुआ समझते थे। काफी लोग अब भी यही  समझते हैं कि शेयर मार्केट जुआ है पर ऐसा नहीं है। आप जिस कंपनी के भी शेयर खरीदते है आप उस कंपनी के शेयर होल्डर बन जाते हैं। तो अगर आप किसी कंपनी के शेयर खरीदने जा रहे हैं। तो सबसे पहले यह जाने की कंपनी किस चीज़ की है,उस कंपनी की मार्केट वैल्यू क्या है। अगर आप तुक्का लगा कर शेयर खरीदते है। तो आपको काफी नुकसान हो सकता है।

शेयर मार्केट से शेयर खरीदते और बेचते रहिये

Share Market का यही प्रोसेस होता है कि कम दाम पर शेयर खरीदो और अधिक मूल्य पर शेयर को बेच दो। शेयर राशि में बढ़ोतरी ही आपका लाभ होगा। अगर शेयर में बढ़ोतरी है तो आपको लाभ होगा और अगर शेयर गिरता है तो आपको नुकसान। उतार-चढ़ाव share market में आना अनिवार्य है। कभी भी शेयर मार्किट का व्यावहार एक सा नहीं होगा। यानी ना तो शेयर प्राइज अधिक होंगे और ना ही हमेशा नीचे होंगे। अगर आप गिरावट के दौरान nifty50 या सेंसेक्स वाली मजबूत कंपनी में निवेश करते हैं तो तब आपको काफी लाभ होगा। परंतु उसके लिए आपको यह भी ध्यान रखना पड़ेगा की मुनाफा लेने के लिए शेयर को वैल्यू गिरने पर ही ख़रीदे। तभी आप लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर को ज़रूर खरीदे

यदि आप एक सही रणनीति से शेयर मार्केट में काम करते हैं। तो लगभग आप हमेशा ही प्रॉफिट कमा सकेंगे। आप ऐसे शेयर को खरीद कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। जिनका सेक्टर भविष्य में बनने की उम्मीद है। भविष्य में रिन्यूएबल एनर्जी एवं इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग काफी ज्यादा होगी। इसके साथ ही टाटा पावर और टाटा मोटर्स कंपनी में भी पैसा लगा सकते हैं, क्योंकि यह आने वाले लोगों की मांग होगी। इस प्रकार ही आपको और भी सेक्टर पर अपनी नजर रखनी पड़ेगी और अपने आप से यह भी पता लगाना पड़ेगा की कौन सा सेक्टर भविष्य में ज्यादा तरक्की देगा। इस प्रकार की स्टॉक में आप पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं,परंतु आप जिस कंपनी का स्टॉक खरीदना चाहते हैं। उस कंपनी के फंडामेंटल को जरूर अच्छे से पढ़ें। जो भी नियम और शर्ते है उनको भी अच्छे से पढ़े। उसके बाद ही अपने पैसा इन्वेस्ट करें।

कम कीमत वाली कंपनी के शेयर खरीदे

वैसे तो हर प्रोडक्ट हर कंपनी अपनी ग्राहक को अच्छी सुविधा अपने कंपीटीटर से बेहतर सेवाएं देने का दावा करती हैं, परंतु जिन के कारोबार अभी छोटे हैं और वह अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। तो वह आने वाले समय में काफी अच्छी ग्रोथ कर सकते हैं। यानी कुल मिलाकर हमारा यह कहना है कि आप कम कीमत वाली कंपनी के शेयर खरीदें। ताकि वह आपको आने वाले समय तक काफी लाभ दे सकें। जिन कंपनियों का बिजनेस अभी छोटा है वह आने वाले समय में तेजी से बढ़ोतरी करेंगे। ऐसी कंपनी के शेयर शुरू में काफी सस्ते होते हैं। जिस कारण अगर आप आरंभ में ही ऐसी किसी मजबूत फंडामेंटल कंपनी को ही पहचान कर उसका शेयर खरीद लेते हैं। तो वह आपको भविष्य में काफी लाभ पहुंचा सकता है।

आईपीओ (IPO) क्या है

Share Market Se Paise Kaise Kamaye से जुड़े प्रश्न

शेयर मार्केट में पैसे लगाने के फायदे?

आप Share Market में पैसा लगाने के बाद इन्वेस्टमेंट से अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है। यदि आपके शेयर ऊपर उठते है।

1 दिन में शेयर बाजार में कितना पैसा कमा सकते हैं?

आप शेयर मार्केट में एक दिन में हजारों से लेकर लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।

Share Market में कितना पैसा लगाने का नियम है?

आपको बता दें की शेयर मार्किट में पैसा लगाने कोई नियम नहीं है। आप 1 लाख या एक करोड़ या 1000 रु भी लगा सकते है।

Leave a Comment