How to identify Fake Gold Jewellery: भारत समेत तमाम दुनिया में मिलावटी बढ़ती जा रही है. सोने (Gold) में भी कई प्रकार की मिलावटी (Impurity) चीजे इस्तेमाल होती हैं, जो सोने की तरह ही चमकती हैं जिससे हम यह समझ नहीं पाते कि, सोना असली है या नकली. अगर आप गोल्ड खरीदते हैं, तो आपको उसकी शुद्धता (Purity) को जांच करना या कराना जरूरी है, इसके लिए आप घर में भी इसकी जांच कर सकते हैं.
आज इस आर्टिकल के माध्यम से आप असली सोने (Khara Sona) की पहचान कैसे करें | घर पर असली नकली सोने की पहचान का तरीका व जांच करने वाली विधियों के बारे में जानेंगे।
असली सोने की पहचान कैसे करें
Asli Sone Ki Pehchan: सोने की लगातार बढ़ती कीमतों ने इन्वेस्टर्स को अच्छा खासा मुनाफा दिया है और उन्हें लाभ पहुंचाया है और आज भी इन्वेस्टर गोल्ड खरीदते है और कीमत बढ़ने पर बेंच देते हैं ऐसे में नकली गोल्ड की बिक्री भी बढ़ रही है और ग्राहकों को इससे नुकसान हो रहा है आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से नकली और असली गोल्ड की पहचान करने वाली विधियों (Methods) के बारे में जानेंगे।
घर पर असली नकली सोने की पहचान का तरीका
How to Test/Spot Fake Gold: सोना असली है या नकली इसके लिए कई प्रकार की विधियां है जिनसे हम पता लगा सकते हैं साथ ही भारत सरकार द्वारा भी मानक तय कर दिए गए हैं जिनसे सोने की शुद्धता का पता लगाया जा सकता है कुछ प्रचलित विधियां नीचे दी गई हैं।
1. चुंबक से टेस्ट करना
सोना चुंबकीय धातु नहीं है. इसका तात्पर्य ये है, कि जब आप चुंबक को सोने के पास ले जाओगे तो वो चुंबक में चिपकेगा नहीं. अगर आपको आपके पास जो सोना है, उसको लेकर संसय बना हुआ है, तो आप चुंबक की मदद से असली नकली की पहचान कर सकते हैं. आपको चुंबक को अपने सोने की ज्वेलरी के पास ले जाना है, अगर ज्वेलरी हल्की सी भी चुंबक की तरफ आकर्षित होती है, तो आपको समझ जाना चाहिए कि, आपकी ज्वेलरी में मिलावट की गई हैं, अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं, तो आप चुंबक से टेस्ट करके भी सोना खरीद सकते हैं।
2. एसिड टेस्ट
ये सोने की शुद्धता का पता लगाने की दूसरी विधि है इस विधि के माध्यम से आप सोने की शुद्धता का पता आसानी से लगा सकते हैं, हालांकि इस विधि का प्रयोग करते समय आपको थोड़ी सी सावधानी बरतनी होगी नहीं तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं.
आपको सबसे पहले अपने पास जो सोना है, उसमें हल्की सी खरोंच लगानी है, उसके बाद उस खरोंच वाली जगह पर नाइट्रिक एसिड की दो बूंद डालनी है. अगर खरोंच वाली जगह तुरंत हरी हो जाती है, तो इसका तात्पर्य ये है, कि सोने में मिलावट की गई है. वहीं अगर खरोंच वाली जगह में एसिड की बूंद का कोई असर नहीं पड़ता है, तो सोना असली है आप वो सोना खरीद सकते हैं।
3. पानी से सोने की शुद्धता का पता करें
ये बहुत ही आसान विधि है, जिसकी मदद से आप आसानी से सोने की शुद्धता का पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको एक गहरा बर्तन लेना है और उसमें 2 से 3 गिलास पानी डालना है और अपने सोने की ज्वैलरी को उस पानी में डालना है, अगर थोड़ी देर बाद आपकी ज्वैलरी पानी में तैरती हुई दिखाई देती है, तो इसका तात्पर्य ये है कि सोने में मिलावट की गई है असली सोना कभी पानी में नहीं तैरता है बल्कि वह सतह पर ही रहता है।
4. सिरामिक थाली की मदद से
आप सिरामिक थाली की मदद से भी सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं इसके लिए आपको बाजार से एक सिरामिक थाली लाना है और उस पर अपनी सोने की ज्वेलरी को घिस कर देखना हैं, अगर उस थाली पर हल्का काला निशान पड़ता है तो सोना मिलावटी यानि नकली है और अगर थाली पर हल्का सुनहरा रंग का निशान पड़े तो सोना असली है।
5. दांतों से काटकर देखें
यह सोने की शुद्धता की जांच करने का सबसे आसान तरीका है, इसके लिए आपको अपनी ज्वैलरी को कुछ देर तक अपने दांतों से दबा कर रखना है. अगर आपकी ज्वैलरी में हल्का सा निशान आया है, तो इसका मतलब यह है कि सोना असली है, क्योंकि सोना एक मुलायम धातु होता है, जिसमें आसानी से निशान बन जाते हैं। चूँकि सोना मुलायम धातु होती है, इसके लिए इसे मजबूती प्रदान करने के लिए कुछ मात्रा में दूसरी धातु मिलाई जाती है.
6. हॉलमार्क अवश्य देखें
असली सोने की पहचान के लिए आप हालमार्किंग की मदद ले सकते है | यदि गहने पर अंकित हॉलमार्क 375 है, तो इसका मतलब है कि सोना में 37.5 प्रतिशत शुद्धता है और अगर वहीँ इस पर अंकित नम्बर 585 है तो इसका मतलब सोना 58.5 शुद्ध है | केंद्र सरकार की संस्था सर्टिफिकेशन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) ने गोल्ड की शुद्धता बनाए रखने के लिए कुछ मानक (Standards) तैयार किए है जिनसे सोने की शुद्धता का पता चलता है जब भी आप ज्वैलरी खरीदने जाएं तो सोने में हॉलमार्क (Hallmark) जरूर देखें।
7. ज्वैलरी के रंग पर ध्यान दें।
आपको सोने की शुद्धता को प्रदर्शित करने वाले मानकों के बारे में पता ही होगा जैंसे 22 कैरेट 18 कैरेट आदि. आप इनके रंग की मदद से भी सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, जैंसे 22 कैरेट गोल्ड का कलर ब्राइट येलो होता है. 18 कैरेट गोल्ड का कलर स्ट्रॉन्ग येलो होता है और 18 कैरेट से कम के गोल्ड का कलर लाइट येलो होता है. ऐसे में आप गोल्ड के कलर से भी सोने की शुद्धता को पहचान सकते हैं।
8. गंध से पहचानें
असली सोने की एक खासियत है, कि इसमें गंध नहीं आती है.अगर आपकी ज्वैलरी पसीने के संपर्क में आने पर सिक्के की तरह गंध दे, तो समझ जाना चाहिए की सोने में मिलावट की गई है. इसके अलावा अशुद्ध सोने पर हल्के काले या हरे धब्बे भी दिखाई देते हैं, जो की उसकी अशुद्धता को प्रदर्शित करते हैं।
Gold एक महंगी धातु (Metals) होती है. इसके लिए आवश्यक है, कि जब भी आप गोल्ड खरीदें तो इसकी अच्छी तरह से जाँच कर लें और पूरी तरह से संतुष्ट होने पर ही सोना खरीदें और हॉलमार्क तो अवश्य ही देखें, क्योंकि सरकार ने ये जरूरी कर दिया है, ताकि सोने की शुद्धता बरकरार रह सके। इसके अलावा आप पाने भरोसेमंद ज्वेलर्स से ही ज्वैलरी खरीदें ताकि आपका संशय खत्म हो सके।
उपरोक्त आर्टिकल में मैंने आपको सोने की शुद्धता से जुड़ी सभी जानकारियां साझा कर दी है उम्मीद है आपको आर्टिकल पसंद आया होगा। धन्यवाद!