दोस्तों आज हम आपको अपने आर्टिकल में Sign In और Sign Up के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं। क्योकि हम इंटरनेट पर कई अन्य साइट, पोर्टल,न्यूज़ लेटर आदि पर जाते हैं तो हमें यही देखने को मिलता हैं। लेकिन हमें इन सभी के बारे में पता नहीं रहता है ,इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको इन सभी के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने जा रहें हैं। Sign In और Sign Up से जुडी सभी जानकारी को विस्तार से जानने के लिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Sign In क्या होता है
दोस्तों आप जब भी अपने मोबाइल पर किसी वीडियो या किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं तो आपको Sign In, Login, Sign Up करना होता हैं। Sign In करने के लिए यूजर को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड देना होता है। वेबसाइट इस यूजर आईडी को चेक करती है यदि सबकुछ सही है तब ही Sign In सक्सेसफुल होता है। और यूजर उस वेबसाइट के विभिन्न फंक्शन्स का इस्तेमाल कर सकता है। इंटरनेट की दुनियां का यह एक बहुत ही जाना पहचाना शब्द है किसी वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए उस वेबसाइट के अंदर जाने वाली प्रक्रिया ही Sign In कहलाती है।
Sign Up क्या हैं
हमें इंटरनेट की किसी भी साइट पर अपना अकाउंट बनाने के लिए बहुत सारी पर्सनल डिटेल देनी पड़ती है. जैसे -नाम पता, मोबाइल नंबर आदि। जो Sign Up कहलाती है। साथ ही जीमेल, ट्विटर,फ़्लिपपकार्ट, अमेज़न आदि कई वेबसाइट हैं जिसे यूज करने के लिए इस प्रक्रिया को करना होता है। आसान शब्दों में कहा जा सकता हैं की किसी भी वेबसाइट को खोलते समय Sign In और Sign Up दोनों बटन होते हैं। अगर आप उस वेबसाइट को पहली बार यूज़ करने जा रहे हैं तो आपको Sign Up बटन पर क्लिक करना होगा, ताकि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हो सके, और हमारा अकाउंट बन सके।

Sign In और Sign Up में क्या अंतर है-
| Sign In | Sign Up |
| दोस्तों इंटरनेट की दुनियां में ये बहुत ही जाने पहचाने शब्द है। जिससे लगभग सभी इंटरनेट यूजर का रोज ही सामना होता है। Sign In करने के लिए यूजर को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड देना होता है। वेबसाइट इस यूजर आईडी को चेक करती है यदि सबकुछ सही है तब ही Sign In सक्सेसफुल होता है। Sign In वही व्यक्ति कर सकता है जिसका अकाउंट पहले से बना हो यानि उसका रेजिस्ट्रेंशन पहले से हुआ हो। साथ ही Sign In में यूजर आईडी और पासवर्ड जो पहले से बने हैं उन्हे देना पड़ता है | वहीँ अगर आप किसी वेबसाइट को पहली बार यूज़ करने जा रहे हैं तो हमें Sign Up बटन पर क्लिक करना होगा जिससे कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हो सके और हमारा अकाउंट बन सके। अगली बार उस वेबसाइट में जाने के लिए Sign In करना पड़ता है, वहीँ Sign Up में यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करना पड़ता है। |
Log in और sign in में क्या अंतर है?
internet पर बहोत सारी websites ऐसी है जिन्हें आप directly एक्सेस कर सकते हैं. आसान शब्दों में कहें तो Log in और Sign in में ये फर्क होता है की जिस website पर आप log in करते हैं वो website आपकी एक्टिविटीज को रिकॉर्ड करती है और जिस website पर आप sign in करते हैं वो आपकी एक्टिविटीज को रिकॉर्ड नहीं करती है। Sign In या लॉगइन का मतलब अकाउंट को Open करना होता है, लेकिन इस दोनों में कुछ अंतर है, जैसे कि आप देखे होंगे कि ईमेल बनाने के बाद जब भी Open करते होंगे तो वहां पर ईमेल अकाउंट ओपन करने के लिए Sign In Option दिया होता है। जबकि फेसबुक पर अकाउंट बनाने के बाद जब आप Open करेंगें, तो वहां पर लॉगइन करना होता हैं।
FAQ’S
किसी वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए उस वेबसाइट के अंदर जाने वाली प्रक्रिया ही Sign In कहलाती है
ये दोनों शब्द किसी website चा app के लिये इस्तेमाल होते है। जब आप पहली बार किसी website, App , Social media पर जाना चाहते हो तब sign up होता है जिसमें आपको आपका email address & password पूछ कर आपसे I agree terms करवाया जाता है। ये प्रक्रिया पूरी हो जाने पर आपका sign in होता है जिसके द्वारा आप उस विशिष्ट website, social media, App का इस्तेमाल कर सकते हो।
इस अकाउंट में हमें अपनी बहुत सारी पर्सनल डिटेल देनी पड़ती है जैसे – अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, उम्र, लिंग आदि। किसी भी वेबसाइट पर केवल एक बार Sign Up करना होता है अर्थात एक बार ही हमें अपना अकाउंट बनाना पड़ता है।