सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) कैसे बनें



सब इंस्पेक्टर का पद एक बड़ा पद होता है | इस पद को प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को बहुत अधिक मेहनत करनी होती हैं, जिसके बाद वो यह पद प्राप्त  करने में सफल हो पाते है | हिंदी  भाषा  में सब इंस्पेक्टर को “उप-निरीक्षक” कहा जाता है तथा बोलचाल की भाषा में इन्हें “दरोगा” भी  कहते है।

इस पद को  प्राप्त कर लेने वाला व्यक्ति पुलिस स्टेशन का incharge होता है, इसके साथ ही वह अपने charge (प्रभार) के पुलिस प्रशासन  का पूरा कार्यभार संभालने का काम करता है | यदि आप भी सब इंस्पेक्टर बनना चाहते है तो यहाँ पर आपको सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) कैसे बनें, योग्यता, सिलेबस, हाइट, सैलरी की पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया क्या होता है ?

शैक्षणिक योग्यता 

सब इंस्पेक्टर बनने के लिए अभ्यर्थी को साइंस,कॉमर्स, आर्ट्स किसी भी स्ट्रीम के सब्जेक्ट से मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास करना अनिवार्य होता है | इसके साथ ही अभ्यर्थी  को ग्रेजुएट होना  भी आवश्यक होता है | किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से ग्रेजुएट में सफलता प्राप्त कर लेने वाले व्यक्ति इस पद के लिए आवेदन कर सकते है |

शरीरिक योग्यता 

सब इंस्पेक्टर बनने के लिए पुरुष उम्मीदवार की लंबाई 172 सेंटीमीटर होनी चाहिए और महिला उम्मीदवार की लम्बाई कम से कम 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए | पुरुष उम्मीदवार के लिए छाती बिना फुलाये 83 सेंटीमीटर होनी  चाहिए  तथा छाती फुलाने के बाद 87 सेंटीमीटर होनी चाहिये | इसके अलावा आरक्षित श्रेणियों (SC ,ST , OBC  ) की महिलाओं के लिए कुछ सेंटीमीटर की छूट प्रदान की जाती है |

सब इंस्पेक्टर बनने हेतु आयु सीमा

सब इंस्पेक्टर बनने वाले अभ्यर्थी की  न्यूनतम आयु  21 वर्ष और अधिकतम आयु  28 वर्ष  होनी आवश्यक है | वहीं SC/ST उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाती है | इसके अलावा OBC के उम्मीदवार इस पद के लिए 31 साल की उम्र तक  आवेदन कर सकते है |

फॉरेस्ट ऑफिसर (FOREST OFFICER) कैसे बने

सब इन्स्पेक्टर चयन प्रक्रिया 

सब इन्स्पेक्टर बनने के लिए अभ्यर्थियों को तीन  चरणों में परीक्षाएं देनी होती है, जो इस प्रकार से है-

लिखित परीक्षा 

सब इंस्पेक्टर बनने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले  पहले चरण के अंतर्गत लिखित परीक्षा में शामिल होना होता है | इस परीक्षा का आयोजन राज्य सरकार के  द्वारा  किया जाता है | इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को अधिक परीश्रम करना होता है |   इसके बाद जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेते हैं तो उन्हें बाद में फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है |

फिजिकल टेस्ट 

लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेने वाले अभ्यर्थियों को  फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है  | जो अभ्यर्थी  फिजिकल टेस्ट को पूरा कर लेते हैं तो उन्हें बाद में साक्षात्कार के लिए जाना होता है |

साक्षात्कार (Interview)

लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट इन दोनों  में सफलता प्राप्त कर लेने वाले अभ्यर्थी को अंतिम चरण में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है | जहां  पर आपसे कई सवाल पूछे जाएंगे | यदि  आप इस परीक्षा में सफल हो जाते है तो मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थी को इस पद के लिए नियुक्त कर लिया जाता है |

सब इंस्पेक्टर सिलेबस 

Sub Inspector  की परीक्षा में शामिल होने से पहले अभ्यर्थियों को  Technical और Non-technical Syllabus  की जानकारी प्राप्त करनी होती है |

For Technical

इस परीक्षा में अभ्यर्थी को 100 Marks के Objective Question  हल करने होते है | इन प्रश्नो को हल करने के लिए अभ्यर्थी को 2 घंटे का समय दिया जाता है  | इसके साथ ही इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को Negative Marking नही होने की सुविधा प्रदान की जाती है |

  • Physics – 33 Marks
  • Chemistry – 33 Marks
  • Maths – 34 Marks

For Non-technical

इस परीक्षा में अभ्यर्थी को  200 Marks के Objective Type के Question हल करने के लिए दिए जाते है जिन्हें हल करने के लिए अभ्यर्थियों को  3 घंटे का समय प्राप्त होता है  |

  • Hindi – 70 Marks
  • English – 30 Marks
  • General Knowledge – 100 Marks

आईपीएस (IPS) ऑफिसर कैसे बने

सब इन्स्पेक्टर बनने हेतु भर्ती की तैयारी  

सब इन्स्पेक्टर बनने के लिए अभ्यर्थियों को  लिखित परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य विज्ञान, रिजनिंग, current Affairs आदि विषयों से संबंधित जानकारी प्राप्त करनी आवश्यक होती है | इसके साथ ही आप इसकी तैयारी करने के लिए कोचिंग सेंटर भी ज्वाइन कर सकते है  और वहीं फिजिकल टेस्ट में सफलता प्राप्त करने के लिए आप 6 महीने या साल भर पहले से ही नियमित रूप से Running व्यायाम तथा लंबी कूद आदि  की तैयारी करते रहे है |

सब इंस्पेक्टर की सैलरी 

सब इंस्पेक्टर को  हर राज्य के हिसाब से अलग-अलग सैलरी प्रदान की जाती है, भारत में सब इंस्पेक्टर का सभी भत्तों के साथ-साथ प्रतिमाह  लगभग 42,055 रूपये  सैलरी प्रदान की जाती है |

यहाँ पर हमने आपको सब इंस्पेक्टर बनने के विषय में जानकारी उपलब्ध गई कराई है | यदि आपको इससे  सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप  अपने विचार या सुझाव कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूंछ सकते है | इसके साथ ही आप अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो www.hindiraj.com पर विजिट करे |

पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने