तत्काल पासपोर्ट के लिए अप्लाई कैसे करे?



दोस्तों क्या आप जानते हैं की तत्काल पासपोर्ट क्या होता हैं, अगर नहीं तो आजका हमारा यह आर्टिकल आपके लिए अहम साबित होने वाला हैं क्योकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में इसकी सभी जानकारी देने वाले हैं। तत्काल पासपोर्ट उन लोगों को जारी किया जाता है, जिन्हें किसी कारण से जल्दी किसी दूसरे देश जाना पडता है। तत्काल पासपोर्ट से जुड़ी सभी जानकारी को आसान शब्दों में जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

वीजा कैसे चैक करे?

तत्काल पासपोर्ट के लिए अप्लाई कैसे करे?

तत्काल पासपोर्ट की पूरी जानकारी

अगर आपका भी सपना किसी दूसरे देश में घूमना हैं, तो आपके पास पासपोर्ट होना जरुरी हैं बिना इसके आप विदेश यात्रा नहीं कर सकते हैं। हालांकि पासपोर्ट बनाने के लिए काफी  मुश्किलें होती हैं जैसे -पुलिस वेरिफिकेशन से लेकर तमाम चीजें करने के बाद ही पासपोर्ट बनता है। लेकिन ऐसा भी हो जाता हैं की कई लोगो को अचानक विदेश जाना होता है। ऐसे में वह तत्काल पासपोर्ट बनवाते हैं। हालांकि आज भी कई ऐसे लोग हैं जिन्हें यह नहीं पता होता है कि तत्काल पासपोर्ट होता क्या है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि तत्काल पासपोर्ट क्या होता है। चलिए जानते हैं –

तत्काल पासपोर्ट क्या हैं?

हम आपको बतादें कि किसी भी दूसरे देश की यात्रा करने के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज पासपोर्ट होता है। आप इसके बिना किसी दूसरे देश में घूम ही नहीं सकते। पासपोर्ट अधिनियम 1967 के अंतर्गत भारत सरकार कई तरह के पासपोर्ट जारी करती है. जिनमें सामान्य पासपोर्ट, राजनयिक पासपोर्ट, सरकारी पासपोर्ट, और आपातकालीन पासपोर्ट बनाया जाता है। आमतौर पर ऐसे पासपोर्ट में पुलिस जांच की जरूरत नहीं होती है, क्योकि ये आवेदन देने के एक दिन में ही पासपोर्ट जारी किया जा सकता है. वहीं अगर पुलिस वेरिफिकेशन की जरूरत पड़ती है तो तीन से चार दिन में पासपोर्ट मिल जाता है।

एनआरआई (NRI) क्या होता है?

सामान्य और तत्काल पासपोर्ट में क्या अंतर

दोस्तों तत्काल पासपोर्ट को अच्छी तरह समझने के लिए इन दोनों में अंतर् जानना बहुत जरूरी हैं

सामान्य पासपोर्ट -वह पासपोर्ट होता हैं जिसमें आवेदन की तारीख से बनने में लगने वाला तय समय 30 से 45 दिन है। इसके अंदर ही सामान्य पासपोर्ट बन जाएगा।

तत्काल पासपोर्ट- जैसा की हमने अभी आपको बताया की पुलिस वेरिफिकेशन के बिना बनने में लगने वाला तय समय 1दिन हैं। अगर पुलिस वेरिफिकेशन की ज़रूरत है, तो आवेदन के दिन को छोड़कर, तीन दिनों के अंदर तत्काल पासपोर्ट के मिलने की उम्मीद की जा सकती है।

विदेश में पढ़ाई कैसे करें

तत्काल पासपोर्ट की फीस ?

इसकी जानकारी नीचे दी गई है, चलिए जानते है।

आयु सीमा  तत्काल पासपोर्ट कीमत  
15 वर्ष से कम (36 पेज )  3,000  
15 से 18 वर्ष (36 पेज और 10 वर्ष की वैधता)  3,500  
15 से 18 वर्ष (60 पेज और 10 वर्ष की वैधता)  4,000  
18 वर्ष और उससे ज्यादा (36 पेज )  3,500  
18 वर्ष और उससे ज्यादा (60 पेज )  4,000  

एनओसी (NOC) क्या होता है

तत्काल पासपोर्ट की प्रक्रिया में समय

जब आपके आवेदन का फ़ाइनल स्टेटस “ग्रांटेड” हो जाता है, तो आपका तत्काल पासपोर्ट तीन दिन के अंदर भेज दिया जाएगा। इसके अलावा, अगर किसी आवेदक को पुलिस वेरिफिकेशन की ज़रूरत नहीं है, तो वह आवेदन की तिथि से 1 दिन के अंदर ही तत्काल पासपोर्ट प्राप्त कर सकता/सकती है। आप तत्काल पासपोर्ट फीस का भुगतान ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से  कर सकते हैं।

योग्यता

हम आपको बतदें कि हर कोई आवेदक तत्काल योजना के तहत आवेदन करने के योग्य नहीं होता है।चलिए जानते हैं कौन योग्य हैं –

  • भारत के मूल निवासी तत्काला पासपोर्ट बनवा सकते हैं।
  • साथ ही साथ अन्य देशों से भारत भेजे गए व्यक्ति
  • वे भारतीय निवासी जिन्हें रजिस्ट्रेशन या प्राकृतिक कारण के आधार पर नागरिकता प्रदान की जाती है
  • नागालैंड और जम्मू-कश्मीर के निवासी
  • वह व्यक्ति जो कम वैधता वाले पासपोर्ट का नवीनीकरण कराना चाहते हैं
  • जिन आवेदक के नाम में बड़ा बदलाब हुआ है
  • भारतीय और विदेशी माता-पिता द्वारा गोद लिए गए बच्चे।
  • सिंगल माता-पिता के साथ नाबालिग।
  • नागालैंड के नाबालिग निवासी
  • वह आवेदक जो अपने पासपोर्ट खोने या चोरी हो जाने के बाद उसे फिर से जारी करने की मांग कर रहे हैं
  • वह व्यक्ति जो कम वैधता वाले पासपोर्ट का नवीनीकरण कराना चाहते हैं।

वीजा क्या होता है ?

जरूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • एससी/एसटी/ओबीसी प्रमाण पत्र
  • पैन(PAN) कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आर्म्स लाइसें
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • पेंशन दस्तावेज़
  • बैंक/डाकघर/किसान पासबुक
  • मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान का स्टूडेंट आइडेंटिटी कार्ड
  • आर्म्स लाइसेंस
  • सर्विस आइडेंटिटी कार्ड
  • प्रॉपर्टी के दस्तावेज़
  • गैस का बिल
  • ड्राइविंग लाइसेंस

तत्काल पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • आपको सबसे पहले पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं।
  • जब आप पोर्टल पर अकाउंट बना लेते हैं, तो अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें।
  • फिर विकल्प को चुने ‘नया बनाएं/फिर से जारी कराएं’।
  • अब आप स्कीम के रूप में “तत्काल” चुनें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र डाउनलोड करें और इसमें मांगी सभी जानकरी को भरें – जैसे आपका नाम, नौकरी , परिवार की डिटेल आदि।
  • ऑनलाइन भुगतान करके रसीद का एक प्रिंटआउट लें, और अपने नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र   में अपॉइंटमेंट बुक करें।
  • इसके आलावा आपको बताना होगा कि आपको कौन सी इमरजेंसी में ये पासपोर्ट चाहिए. यानी अगर आपको पढ़ाई, इलाज और किसी खेल में हिस्सा लेने के लिए किसी दूसरे देश जाना है तो ऐसी स्थिति में आप तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • जिसमें आपको आपको 3500 रुपये का चार्ज देना होगा. आम पासपोर्ट के लिए 1500 से दो हजार रुपये तक लगते हैं।

H-1B वीजा क्या है

FAQ’s
तत्काल पासपोर्ट क्या है?

तत्काल स्कीम के जरिए पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया,जिसको फटाफट पूरा किया जा सकता है। साथ ही, यह तेजी से काम कराने के साथ-साथ पासपोर्ट लेने का एक आसान तरीका भी है, जिसके जरिए आपको कुछ दिनों के अंदर पासपोर्ट मिल जाता है।

तत्काल पासपोर्ट कितने दिन में मिल जाता है?

आप तत्काल पासपोर्ट बनवा सकते हैं, तत्काल पासपोर्ट बनवाते हैं, तो 3 से 4 दिन के अंदर आपका पासपोर्ट बन जाएगा

सामन्य पासपोर्ट कितने दिनों में बनता हैं ?

इस पासपोर्ट को बनवाने में 30 से 40 दिन लगते हैं।

क्या तत्काल पासपोर्ट में पुलिस वेरिफिकेशन किया जाता है?

नहीं, तत्काल योजना के तहत पासपोर्ट जारी करने से पहले पुलिस सत्यापन नहीं किया जाता है।

Tatkal Passport बनवाने में कितनी लगेगी फीस?

 अगर आप सामान्य तरीके से पासपोर्ट बनवाते हैं, तो आपका काम 1500 रुपये में हो जाएगा। लेकिन, 36 पेज वाले तत्काल पासपोर्ट के लिए 3500 रुपये का चार्ज देना होगा। अगर आप 60 पेज वाला तत्काल पासपोर्ट चाहते हैं, तो 4000 रुपये का खर्च आएगा।

पासपोर्ट की सरकारी फीस क्या है?

भारत में पासपोर्ट शुल्क 1000 रुपये से लेकर 5500 रुपये तक हैं।

VFX Kya Hota Hai

Leave a Comment