TO LET meaning in Hindi – दोस्तों आपने कभी ना कभी किसी घर के बाहर TO LET लिखा हुआ जरूर देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं की TO LET लिखे होने का मतलब क्या होता हैं, अगर नहीं तो आपको परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं हैं, क्योकि आजका हमारा यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी साबित होने वाला हैं| आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में TO LET लिखे होने संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करा रहें हैं। TO LET से जुडी सभी जानकारी को विस्तार से जानने के लिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

What is TO – LET ?
ज्यादातर हमें TO LET लिखा हुआ मिल जाता हैं, जिसका मतलब हैं किराए का घर। यानी घर किराए पर दिए जाने के लिए खाली है जो लोग घर किराए पर लेने के लिए देख रहे हैं वे मकान मालिक से सम्पर्क कर सकते हैं। आसान शब्दों में कहा जा सकता हैं की जो लोग किराये पर या भाड़े पर घर खरीदना चाहते हैं, उनके लिए घर खाली हैं। इसलिए दोस्तों अगर आप भी अपना घर या दुकान किराये पर देना चाहते हैं तो आपको घर या दुकान के बाहर TO LET लिखना होता हैं, जिससे लोग ये समझ जाते हैं की ये किराये के लिए खाली हैं।
TO LET meaning in Hindi
दोस्तों जैसा की हमने अभी आपको बताया की किसी घर के बाहर TO LET का बोर्ड लगे होने का क्या मतलब होता है, ‘किराए पर देना या किराए पर लेना। इसके आलावा हम To let का उपयोग अन्य जगह पर करते हैं, जैसे – कोई ट्रेन यात्रियों को सिग्नल पर उतारने के लिए रूकती हैं। तो .हा भी हम TO LET का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही हम कह सकते हैं की TO LET का मतलब अनुमति देना या आज्ञा देना हैं। यदि आपको किसी अपॉइंटमेंट के लिए देर हो रही है, तो आप कह सकते हैं, “बहुत देर हो गई है; मुझे पहले ही देर हो चुकी है।”यदि कोई कार्य या घटना बहुत देर से होती है, तो हम TO LET का इस्तेमाल कर सकते हैं।
FAQ’s
किराए पर देना या किराए पर देना’ का अर्थ है ‘किराए पर लेने के लिए उपलब्ध’।
वाक्यांश। यदि कोई कार्य या घटना बहुत देर से होती है, तो यह बेकार या अप्रभावी है क्योंकि यह इसके लिए सर्वोत्तम समय के बाद घटित होता है । वापस लौटने में बहुत देर हो चुकी थी. हमें बहुत देर से एहसास हुआ कि हम जाल में चूहों की तरह फंस गए हैं।
टू लेट एक सही वाक्यांश नहीं है क्योंकि यह “टू लेट” वाक्यांश की गलत वर्तनी है। सही वाक्यांश “बहुत देर” है, जो एक क्रिया-विशेषण है जिसका अर्थ है “सही या वांछित समय के बाद।”
Railway Shramik Special Train List