UP Board Marksheet Correction Online– 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम को लेकर छात्रों के मन में बड़ी ही असमंजस की स्थिति बनीं रहती है, इसके साथ ही छात्रों के मन में अनेक प्रकार के प्रश्न उठते रहते है | ऐसे में जब जब किसी विषय में अंक कम आ जाए या मार्कशीट में नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम आदि गलत हो जानें पर एक नई समस्या उत्पन्न हो जाती है |
मार्कशीट में संशोधन के लिए छात्र के साथ-साथ उनके अभिभावक को भी भागदौड़ करनी पड़ती है | यदि आपके अंक पत्र में भी इस प्रकार की कोई त्रुटि हो गयी है, तो आपको इसके लिए परेशान होनें की जरुरत नहीं है, क्योंकि अब आप 10वीं और 12वीं अंकपत्र में संशोधन हेतु ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है | तो आईये जानते है, यूपी बोर्ड 10वी व 12वी अंकपत्र संशोधन प्रक्रिया के बारें में |
अंकपत्र में संशोधन से सम्बंधित जानकारी (Information Related to Modification in Marksheet) UP Board Marksheet Correction Online
वर्तमान समय में 10वीं और 12वीं अंकपत्र में किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा ऑनलाइन सुविधा दी गयी है | आप बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर किसी भी तरह के संशोधन कर सकते है, परन्तु ध्यान रखें कि यह अवसर सिर्फ एक सीमित समय के लिए ही होता है | इसके उपरांत आप किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं कर पाएंगे |
हालाँकि इससे पहले मार्कशीट में संशोधन के लिए विद्यालय से लेकर बोर्ड तक कई चक्कर लगानें पड़ते थे, क्योंकि बोर्ड भी कंप्यूटराइज्ड नहीं था, सभी कार्य मैनुअल होते थे | छोटे से छोटे कार्य के लिए भी अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन शिक्षा परिषद् द्वार ऑनलाइन सुविधा से अब यह कार्य बेहद आसान हो गए हैं |
10वीं और 12वीं अंकपत्र संशोधन प्रक्रिया (10th and 12th Marksheet Modification Process)
यदि आपकी 10वीं या 12वीं के अंकपत्र में किसी प्रकार की जैसे- छात्र का नाम (Name Of Student), माता-पिता का नाम (Name Of Parents), डेट ऑफ़ बर्थ (Date Of Birth), जेंडर कोड (Gender Code), कास्ट कोड (Cast Code), मीडियम कोड (Medium Code), परीक्षार्थी टाइप (Student Type), चयनित विषय (Selected Subject), वर्ग, फोटो (Photo) आदि में त्रुटि को सही करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा, जो इस प्रकार है-
स्टेप 1- 10वीं या 12वीं के अंकपत्र में ऑनलाइन संशोधन के लिए आपको माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा | शिक्षा परिषद की ऑफशियल वेबसाइट पर जाने के लिए आप इस लिंक http://upmsp.edu.in/ पर क्लिक कर आसानी से पहुँच सकते है।
स्टेप 2- होम पेज पर पहुँच कर आपको अपना Username, Password और Captcha Code भरकर login करना होगा। लॉगिन करने के बाद आपके सामने कई विकल्प ओपन हो जायेंगे।
स्टेप 3- जिसमें आपको अंकपत्र संशोधन का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा, क्लिक करते ही आपके सामने एक आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा।
स्टेप 4- इस आवेदन पत्र में आपको कुछ जानकारियां जैसे- विद्यालय का नाम, जिले का नाम, माता पिता का नाम, 10वीं या 12वीं का रोल नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि कई डिटेल भरना होगा।
स्टेप 5- अब आपको अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड, पहचान पत्र को 40kb से कम साइज में दो फ़ोटो के साथ उपलोड करना होगा।
स्टेप 6- इसके पश्चात सभी विवरण सावधानी पूर्वक भरनें के बाद आपको सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 7- इस प्रकार आप इन स्टेप्स को फॉलो कर अपनी 10वीं 12वीं के अंकपत्र में संशोधन कर सकते है।
बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन कैसे करे (How to apply to Regional Office of the Board)
यदि आपनें 10वीं या 12वीं की परीक्षा किसी प्राइवेट कालेज से दी गयी है, तो आप अपनें क्षेत्र के शिक्षा परिषद के कार्यालय में आवश्यक दस्तावेज के साथ जाकर संपर्क कर सकते है। क्षेत्रीय कार्यालय में आपको एक आवेदन पत्र के साथ जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों के साथ लगा कर जमा करना है। इसके पश्चात एक निर्धारित समय के बाद आपके घर पर संशोधित अंकपत्र डाक द्वारा पहुँचा दिया जाता है | इस प्रकार आप क्षेत्रीय कार्यालय के द्वारा अपनी 10वीं या 12वीं का कैरेक्शन क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा कर सकते हैं।
कॉल या एसएमएस द्वारा अंकपत्र में संशोधन (Modification of Marksheet by Call or SMS)
ऑनलाइन के आलावा आप अंक पत्र में दिए हुए नाम को एसएमएस द्वारा भी संशोधन करवा सकते है| इसके साथ-साथ आप बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के फ़ोन नंबर से कॉल करके भी संपर्क कर सकते हैं। यदि आप एसएमएस या कॉल द्वारा अपनी मार्कशीट बदलना चाहते हैं, तो आपको क्षेत्रीय कार्यालयों के नंबर की जानकारी दे रहे हैं, जो इस प्रकार है-
क्षेत्रीय कार्यालय का नाम | सम्पर्क नंबर |
बरेली क्षेत्रीय कार्यालय सम्पर्क नंबर | 0581 2576 494 |
मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय सम्पर्क नंबर | 012 1266 0742 |
वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय सम्पर्क नंबर | 054 2250 9990 |
प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय सम्पर्क नंबर | 053 22423 265 |
गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय सम्पर्क नंबर | 055 12205 271 |
परीक्षा परिणाम में सुधार को लेकर ठगों से रहे सावधान (Beware of Thugs Regarding Improvement in Exam Results)
उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा के परिणाम आने के बाद अंकपत्र या मार्कशीट में संशोधन करवाने के नाम पर कई लोग पैसा कमानें के उद्देश्य से सक्रिय हो जाते है और वह थोड़े से पैसे में काम कराने का दावा करते हैं। हालाँकि बोर्ड द्वारा छात्रों और अभिभावकों को ऐसे लोगों से सावधान रहने के लिए गुजारिश कर चुका है | यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या है, तो आप विद्यालय के प्रधानाध्यापक, अध्यापक या सीधे बोर्ड में संपर्क कर सकते हैं |
यहाँ आपको UP Board Marksheet Correction Online की जानकारी से अवगत कराया गया है | इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप https://hindiraj.net पर विजिट कर सकते है | अगर आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है |
आधार कार्ड (Aadhar Card) क्या है
Rajdev singh hai 10th main
Raj dev singh hai 12th main to Kya mujhe apne name main correction karana chaye Raj aur dev ke bicch main space ho gaya hai 12ke risut par lekin 10th ke risult par space nahi hai to mujhe correction karana ki jarurat hai