भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना महामारी फ़ैल चुकी है, जिससे निजात पाने के लिए विश्व के सभी देश वैक्सीन (Vaccine) बनाने में लगे हुए है, पूर्ण सफलता अभी भी प्राप्त नहीं हो पायी है | अब नए वर्ष के आगमन के साथ ही भारत में भी रोना वैक्सीन को लेकर बड़ी तैयारी आरम्भ की जा चुकी है | जिसके लिए भारत सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि 2 जनवरी 2021 से देश के प्रत्येक राज्य में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन (dry run covid vaccine) किये जाने की योजना बनाई जा रही है |
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इसकी जानकारी प्रदान की गई है | यदि आप भी ड्राई रन क्या होता है, Dry Run Meaning in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यहां पर इसके बारे में बताया गया है |
Dry Run Meaning in Hindi (Dry Run of Vaccine Meaning)
Dry Run (ड्राई रन) का हिंदी में अर्थ “पूर्वाभ्यास” होता है | यह कोरोना की वैक्सीन को देश में बहुत तेजी से और सफल तरीके से चलाने हेतु किया जा रहा है | देश में कोरोना वैक्सीन को जल्द मंजूरी प्राप्त हो सकती है, जिसके लिए कोरोना वैक्सीन के वितरण का पूर्वाभ्यास यानि की ट्रायल पहले किया जा रहा है, जिसे सरकार द्वारा Dry Run (ड्राई रन) का नाम दिया गया है |
रेमडेसिवीर (Remdesivir) क्या है
ड्राई रन में होता क्या है (Dry Run Testing Process in Covid Vaccination)
- देश के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मिले निर्देशों के अनुसार, ड्राई रन के अंतर्गत राज्यों द्वारा अपने दो शहरों को चिन्हित करना होता है | राज्यों के इन्ही दो शहरों द्वारा वैक्सीन (Vaccine) के शहर में पहुंचने, अस्पताल पहुंचने, लोगों को बुलाने, फिर वैक्सीन के डोज देने की प्रक्रिया का पालन करने की योजना बनाई गई है |
- केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन को लेकर एक कोविन (CO-WIN) मोबाइल ऐप भी जारी करने की योजना है, जिसका ट्रायल किया जा रहा है | ड्राई रन की प्रक्रिया दौरान जिन लोगों को वैक्सीन मुहैया करवाई जाती है, उन्हें SMS के जरिये जानकारी भेज दी जाती है | इसके पश्चात् फिर अधिकारियों से लेकर स्वास्थ्यकर्मी तक वैक्सीनेशन पर कार्य करेंगे |
- इसका मुख्य उद्देश्य वैक्सीन के स्टोरेज, वितरण तथा टीकाकरण की तैयारियों को परखना होता है | जो राज्य के शहर में बड़े सरकारी अस्पतालों या अन्य स्थानों पर की जा रही हैं |
बीसीजी (BCG) का टीका क्या होता है
ड्राई रन (Dry Run) की शुरुआत
देश में सर्वप्रथम ड्राई रन की शुरुआत पंजाब, असम, गुजरात और आंध्र प्रदेश में की गई है, जिसके बाद भारत सरकार द्वारा जानकारी दी गई कि इसे पूरे देश में चलाया जायेगा, जिससे कि कोरोना वैक्सीन के वितरण में आने वाली समस्याओं को पहले ही दूर किया जा सके | इसके शुरुआती दौर में पंजाब के लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर में पूरे सिस्टम को ऑनलाइन करके चेक किया जा चुका है | जिसमे वैक्सीन से लेकर लोगों तक पहुंचाने की पूरी प्रक्रिया को बताया गया है | इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एक विशेष टीम भी गठित की गई है, जो इस पूरी प्रक्रिया पर निगरानी बनाकर रखेगी और इसके अंतर्गत आने वाली समस्यायों के निवारण में मदद करेगी |
महामारी अधिनियम (एपिडेमिक एक्ट) क्या है
ड्राई रन (Dry Run) की तैयारी
ड्राई रन (Dry Run) के अंतर्गत, कोविड-19 टीके (COVID 19 Vaccine) के कोल्ड स्टोरेज, उसके ढुलाई का इंतजाम (Transportation Arrangements), टीका स्थानों पर भीड़ के लिए भी प्रबंधन, एक दूसरे के मध्य सोशल डिस्टन्सिंग (Social Distancing) बनाये रखने की व्यवस्था आदि का पूर्वाभ्यास किया जाता है |
यहाँ आपको ड्राई रन (Dry Run) के सम्बन्धित जानकारी प्रदान कराई गई है | यदि आप इससे रिलेटेड अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप www.hindiraj.com पर विजिट करे | इसके साथ अपने विचार या सुझाव कमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकते है | हम आपके सुझावों का हमे इन्तजार है | आपकी प्रतिक्रिया का शीघ्र उत्तर दिया जायेगा |