दोस्तों आज के इस डिजिटल के समय में हर व्यक्ति चाहता है की उसके पास एक अच्छे कैमरे वाला Smartphone हो, ताकि वह अपने अहम पलो को यादगार बना सके। साथ ही लोग अपने हर पल की चीजों को Update करते रहते हैं चाहे वह Selfie हो या तस्वीर आदि और सभी यही चाहते हैं की उनकी फोटो एक अच्छी Quality की हो ,जब भी किसी डिजिटल कैमरा या smartphone कैमरा की बात की जाती है तो सबसे पहले Megapixel के बारे में बताया जाता है, इस्लिए आज हम आपको अपने आर्टिकल में बताने वाले हैं कि Pixel Aur Megapixel Kya Hota Hai और ये कितने प्रकार के होते है एवं इसके फायदे व कार्य को विस्तार से जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Pixel क्या होता है? What is Pixel
पिक्सेल शब्द दो शब्दों को मिलाकर बनाया गया है Picture और Element यहाँ पिक्चर का मतलब है चित्र या इमेज और एलिमेंट्स का मतलब है डिटेल्स। Pixel इमेज का सबसे छोटा भाग होता है जिसे कैमरे में megapixel के साथ represent किया जाता है। जो इमेज की अच्छी एवं खराब क्वालिटी को निर्धारित करता है। इमेज के एक पिक्सेल में grayscale, रंग आदि की डिटेल्स मौजूद रहती है। प्रत्येक पिक्सेल एक value (मान) के बराबर होता है. यह value 8 बिट grayscale के आधार पर दी जाती है जो 0 से 255 तक हो सकती है।
Megapixel क्या होता हैं?
आजकल कोई भी फोन बनाने वाली कंपनी अधिक से अधिक मेगापिक्सल देने की कोशिश करती है और ग्राहकों को अपने उत्पाद की तरफ आकर्षित करती है, आपको बतादें की 1 Megapixel, 10 लाख Pixel के बराबर होता है जिसके अंतर्गत Smartphone या फिर डिजिटल कैमरे से खींची गई फोटो के अंतर्गत Pixel Colour, Brightness, Contrast आदि से संबंधित जानकारियां होती है। साथ ही कहा जा सकता हैं कि किसी भी Smartphone के द्वारा या फिर Digital Camera के द्वारा जिस Picture को Click किया जाता है उसकी Quality Check करने और Measure करने के लिए जो Unit का निर्माण किया जाता है वह मेगापिक्सल(Megapixel) कहलाता है। इसके आलावा मेगापिक्सल के द्वारा खींची गई फोटो का साइज बड़ा होता है और यह फोन में अधिक मात्रा में Storage को भी घेरता है।
Pixel Value क्या है?
जैसा की हम सभी जानते हैं की लाइट में तीन बेसिक कलर होते हैं Red , green और yellow इसके अलावा इमेज के Grayscale की डिटेल्स को दिखाने के लिए पिक्सेल वैल्यू की दो स्थितियां होती हैं। पहली स्थिति Pixel Of और दूसरी वैल्यू 0 है उसी प्रकार पिक्सेल वैल्यू किसी इमेज की light intensity और कलर की डिटेल्स होती है। अगर Pixel की वैल्यू 1 है तो इसका मतलब वह प्रकाश की स्थिति में उपस्थित है।
दुनिया में इमेज सेंसर बनाने वाली कुछ टॉप कंपनियां:
जब कैमरे से इमेज कैप्चर की जाती है तो सेंसर में लगा photo detector इमेज को इलेक्ट्रिक सिग्नल में कन्वर्ट करता है इसके बाद सेंसर में लगी प्रोसेसिंग यूनिट इमेज को छोटे-छोटे पिक्सेल में बांटकर हमें Display Screen पर दिखाती है। जैसे –
- Invisage
- LiteOn
- Maru LSI
- Galaxycore
- Novatek
- Aptina
- Brigates (Rui-Xin)
- BYD
- Himax Imaging
- Hynix
- Omnivision
- Panasonic
- Pixelplus
- Primesensor (UMC and Pixart JV)
- Rosnes
- Samsung
- SETi
- Sharp
- SmartSens – Jiangsu SmartSens Electronic Technology Co
- Silicon Optronics
- STMicroelectronics
- Sony Semiconductor
Mobile Tower Kaise Lagwaye in Hindi
मेगा पिक्सेल और फोटो साइज इन MB:
Megapixel | फोटो साइज इन (MB) |
2 | 1 |
5 | 2.2 |
8 | 3 |
10 | 3.8 |
12 | 4.5 |
16 | 5 |
18 | 6.5 |
24 | 8 |
48 | 10.5 |
108 | 32 |
Pixel किस प्रकार से बनता है–
दोस्तों हम जब भी फोटो खींचते हैं तो Light कैमरे के Lense से टकराती है जिसके बाद Resource Subject का जो प्रतिबिंब कैमरे के Lense पर बनता है और Image Dictator,Image Sensor Capture Signal को Electric Signal में बदल कर Main Processing Unit में भेज देता है। वहां फोटो की सारी Details तैयार हो जाती है और उसके बाद Processing Unit के द्वारा Image के Pixel बनते हैं और बाद में Display Screen पर फाइनल इमेज का आउटपुट हमको नजर आने लगता है।
Bits Per Pixel Units:
क्रमांक | पिक्सेल BPP यूनिट्स | रंगो की संख्या (Colors) |
1 | 1 bpp, 21 | 2 Colors (monochrome) |
2 | 2 bpp, 22 | 4 Colors |
3 | 3 bpp, 23 | 8 Colors |
4 | 4 bpp, 24 | 16 Colors |
5 | 8 bpp, 28 | 256 Colors |
6 | 16 bpp, 216 | 65,536 Colors (Highcolor) |
7 | 24 bpp, 224 | 16,777,216 Colors (Truecolor) |
Pixel or Megapixel का फायदा
- अधिक Megapixel फोटो को अधिक Zoom किया जा सकता है। इसलिए जितना अधिक megapixel होगा, फोटो जूम करने पर उतनी ही अधिक क्लियर दिखाई देगी।
- जब भी आप अधिक Pixel Resolution के कैमरे से अपनी फोटो क्लिक करते हैं, तो आज के समय में स्मार्टफोन इतने एडवांस तौर पर आने लगे हैं तो उसमें आप फिल्टर का उपयोग करके आसानी से एडिटिंग भी कर लेंगे और आपकी Photo Blur भी नहीं होगी।
- अधिक megapixel से आप बेहतर फोटो एडिटिंग कर सकते हैं।
- इसके अलावा आप जितने अधिक Pixel के कैमरे वाला मोबाइल या फिर डिजिटल कैमरा लेंगे आपको किसी भी पिक्चर का प्रतिबिंब उतना ही ज्यादा साफ नजर आएगा।
- अधिक megapixel का तीसरा सबसे बड़ा फायदा आप अच्छी क्वालिटी के साथ बड़े साइज की तस्वीर के प्रिंट निकाल सकते हैं।
- अगर आप किसी भी फोटो को प्रिंट करना चाहते हैं और आपने अपने मोबाइल फोन से मेगापिक्सल की क्वालिटी के कैमरे से इमेज कैप्चर की है तो आप बिल्कुल भी निश्चिंत रहे क्योंकि आपको एक अच्छी क्वालिटी की फोटो प्रिंट प्राप्त हो जाएगी।
FAQ’s
एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं फोटोग्राफर Dr. Roger Clark ने अपने रिसर्च में पाया की एक मानव आँख 576 Megapixels की होती है।
Resolution का मतलब होता है एक इंच के अंदर pixels की संख्या कितनी है. इसे PPI (Pixels Per Inch) कहा जाता है।
कम resolution वाली image के अंदर कम pixels होते हैं, और यदि ये pixels अधिक बड़े होते हैं तो image stretch करने पर यह थोड़ी अस्पष्ट दिखाई पड़ती है
Pixel शब्द पहली बार 1965 में प्रसिद्ध अमरीकी वैज्ञानिक जेपीएल के फ्रेडरिक सी. बिलिंग्सले के द्वारा प्रकाशित जर्नल साइंस पत्रिका में किया गया था।
KB, MB, GB, TB, PB, EB, ZB, YB Full Form क्या है, जानिए-