जोमाटो आईपीओ रजिस्ट्रेशन



Zomato IPO 2021

ऑनलाइन ऑर्डर लेकर लोगो के घरो तक खाना पहुंचने वाले फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) को सेबी से आईपीओ (IPO) लाने की मंजूरी मिल गयी है | इसके माध्यम से कम्पनी नें 9375 करोड़ रुपये जुटानें का लक्ष्य निर्धारित किया है |  आपको बता दें, कि पिछले वर्ष आये एसबीआई कार्ड के आईपीओ के बाद यह सबसे बड़ा सार्वजानिक प्रस्ताव (Public Offer) है | इस आईपीओ का निवेशकों को काफी लम्बे समय से इंतजार था, जो आज समाप्त हो गया है |

जोमैटो (Zomato) का आईपीओ 14 जुलाई से खुलने जा रहा है, इस आईपीओ में निवेश करनें की अंतिम डेट 16 जुलाई है |  जबकि शेयर का अलॉटमेंट 22 जुलाई को किया जायेगा | यदि आप भी इसमें निवेश करना चाहते है, तो आईये जानते है कि जोमाटो आईपीओ रजिस्ट्रेशन और शेयर ख़रीदनें के बारें में |

आईपीओ (IPO) क्या है

जोमाटो आईपीओ से सम्बंधित जानकारी (Information about Zomato IPO)

हम सभी जानते है, कि जोमैटो ऑनलाइन फूड डिलीवरी करनें वाली एक बहुप्रतिष्ठित कम्पनी है | सबसे खास बात यह है, कि इसका आईपीओ 14 जुलाई को ओपन हो रहा है | हालाँकि 13 जुलाई को कंपनी का इश्यू एंकर इनवेस्टर्स के लिए ओपन किया गया था, जोमैटो ने अपने प्रथम सार्वजनिक शेयर निर्गम से पहले एंकर निवेशकों से 4,196 करोड़ रुपये एकत्र करनें में सफलता प्राप्त की है |

जोमैटो के आईपीओ में कोई भी निवेशक निवेश कर सकता है | इसके आईपीओ में 375 करोड़ रुपये का आफर फॉर सेल (OFS) होगा और 9 हजार करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे | जोमैटो नें 65 लाख शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व किए हैं | हालाँकि कम्पनी नें अपने आईपीओ का साइज पहले 8250 करोड़ जुटानें का लक्ष्य रखा था, परन्तु बाद में इसे बढ़ाकर 9375 करोड़ कर दिया है |

बेसिस पॉइंट (BASIS POINTS) क्या है

जोमाटो आईपीओ का प्राइस बैंड (Zomato IPO Price Band)

जोमैटो के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 72-76 रुपये निर्धारित किया गया है | आईपीओ में एक लॉट साइज खरीदना जरूरी होगा, बिड के लिए निवेशकों को कम से कम 195 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगानी होगी अर्थात अपर प्राइस बैंड 76 रुपये के हिसाब से निवेशकों को न्यूनतम 14,820 रुपये का निवेश करना होगा | जोमैटो के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों ही एक्सचेंज में लिस्टेड होंगे | इसमें निवेशकों को अपना पैसा निवेश करनें के लिए 3 दिन का अवसर प्राप्त होगा |

कम्पनी के 9375 करोड़ के इस आईपीओ के अंतर्गत लगभग 9000 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर इशू किए जाएंगे और शेष बचे 375 करोड़ रुपये के शेयर Naukri.com की पैरेंट कंपनी इंफो ऐज (इंडिया) द्वारा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत इशू किए जाएंगे | आपको बता दें, जोमैटो की सबसे बड़ी इनवेस्टर कंपनी का नाम इंफो एज है और यह नौकरी डॉट कॉम की पैरेंट कंपनी है |

शेयर मार्केट क्या है

जोमाटो शेयर्स का अलॉटमेंट और लिस्टिंग कब होगी (Allotment and Listing of Zomato Shares)

जोमैटो आईपीओ में निवेशकों द्वारा किये गये आवेदनों के अलॉटमेंट की जानकारी 22 जुलाई को होगी | यदि किसी निवेशक को आईपीओ नहीं मिलता है, तो अलॉटमेंट के लिए फ्रीज किया गया पैसा 23 जुलाई को रिफंड कर दिया जायेगा और यदि अलॉटमेंट में शेयर मिलनें की स्थिति में डिमैट खाते में 26 जुलाई तक शेयर डाल दिए जाएंगे |   

यदि हम शेयरों की लिस्टिंग की बात करे, तो 26 जुलाई को शेयर डिमैट अकाउंट में आने के बाद एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) पर लिस्टिंग 27 जुलाई को होगी | आईपीओ से प्राप्त होनें वाले धन में 5 हजार 625 करोड़ रुपए कंपनी के विस्तार योजना (Expansion plan) और दूसरी कंपनियों के अधिग्रहण पर खर्च होंगे | 

मुद्रा विनिमय (CURRENCY SWAP) क्या होता है

जोमाटो का शेयर कैसे ख़रीदे (How to Buy Zomato Share)  

  • सबसे पहले अपनें डीमैट एकाउंट में लॉग इन कर IPO आप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करना हैं।
  • आईपीओ आप्शन ओपन होनें पर आपको अन्य आईपीओ के साथ जोमाटो के आने वाले आईपीओ शो होंगे | इसमें आपको यह ध्यान रखना है, कि 14 से 16 जुलाई तक ही आप अप्लाई कर सकते है |
  • अब आपको जोमाटो के details पर क्लिक करते ही इससे सम्बंधित सभी जानकारी शो होंगी, जैसे कि आईपीओ का प्राइस रेंज 72 से 76 और मिनिमम क्वांटिटी 195 के साथ ही आईपीओ का आकर 9375 करोड़ शो होगा | इसे अच्छी तरह से पढ़नें के पश्चात Apply पर क्लिक करना हैं।
  • अब एक नई विंडो ओपन होगी, जिसमें आपको UPI ID इंटर कर  Lot size में 1 (आप जीतनें लॉट खरीदना चाहते है) लिखनें के बाद Cut-off price पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करना है |
  • अब आपको Place order करनें के पश्चात एक Mandate आएगा, इसे आपको Approve करते ही आपका Zomato IPO के लिए Apply हो जाएगा।

आपको अलाटमेंट मिला है या नहीं, इसकी जानकारी के लिए आपको 22 जुलाई को रजिस्टर Link in time के ऑफिसियल वेबसाइट में चेक करना होगा | अलाटमेंट न मिलनें पर आपके द्वारा जमा किया गया पैसा 23 जुलाई को आपके खाते में रिफंड हो जायेगा | यदि आपको अलाटमेंट मिल गया है, तो 27 जुलाई को इंडियन शेयर मार्केट में Zomato IPO पर लिस्टिंग होते शो होगा |

मनी लॉन्ड्रिंग क्या होता है

पेटीएम मनी द्वारा आईपीओ में निवेश (IPO investment by Paytm Money)

आप पेटीएम मनी (Paytm Money) के माध्यम से जोमैटो आईपीओ (Zomato IPO) अप्लाई कर सकते है | पेटीएम मनी फीचर से आप किसी भी समय (24 घंटे 24×7) आईपीओ में निवेश कर सकते हैं।

  • पेटीएम मनी द्वारा निवेश करनें के लिए pre-Open IPO Application फीचर एक्टिव करना होगा।
  • आपके द्वारा अप्लाई किया गया आईपीओ का ऑर्डर पेटीएम मनी सिस्टम पर रिकॉर्ड होनें के पश्चात आईपीओ ओपन होनें पर एक्सचेंज में प्रोसेस होने के लिए जाएगा।
  • आईपीओ से सम्बंधित सभी प्रकार के स्टेटस की जानकारी आपको इस फीचर की सहायता से मिलती रहेगी |
  • पेटीएम मनी द्वारा आईपीओ अप्लाई करनें के लिए आपको शेयर होल्डर केटेगरी सिर्फ एक क्लिक करना होगा |
  • इस फीचर की सहायता से आप आईपीओ सब्सक्रिप्शन नंबर को भी ट्रैक कर सकते है |

पीएसीएल ऑनलाइन रिफंड फॉर्म (रजिस्ट्रेशन)

जोमाटो में निवेश को लेकर एक्सपर्ट्स की राय (Experts Opinion About Investing In Zomato IPO)

जोमाटो लगातार अपनें बिजनेस को बढ़ाने में लगी हुई है, जिसके कारण कम्पनी अधिक प्रॉफिट गेन नहीं कर पा रही है | अब जोमाटो को आईपीओ के माध्यम से मिलनें वाली धनराशि को बिजनेस में इन्वेस्ट कर बेहतर तरीके सर ग्रो करेगी | एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के बिज़नस को देखते हुए लॉन्ग टर्म में अच्छा प्रॉफिट कमाया जा सकता है | आपको इस आईपीओ में Listing Gain और Long term दोनों नजरिये से बिल्कुल निवेश करना फायदेमंद होगा |

सेंसेक्स, निफ़्टी और बिटक्वाइन क्या है

यहाँ आपको जोमाटो आईपीओ (Zomato IPO) के विषय में जानकारी से अवगत कराया गया है | यदि आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करनी है, तो आप www.hindiraj.com पर विजिट कर सकते है | इसके साथ ही यदि आपको दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है | हम आपके प्रश्नो और सुझाव का इन्तजार कर रहें है |

PayTM IPO 2021

Leave a Comment