कॉलेज या यूनिवर्सिटी से सम्बंधित कई पद होते ,हैं जिनमे से एक प्रोफेसर, एसोसिएट व असिस्टेंट प्रोफेसर अहम पद होते है | इस पद को प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को दिन रात -रात कड़ी मेहनत के साथ तैयारियां करनी होती हैं जिसके बाद ही आप इसके लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं और इस पद को प्राप्त करने में सफल हो सकते है |
यह एक सम्मान जनक पद होता है क्योंकि, एक कॉलेज प्रोफेसर (Professor) वो होता हैं, जो देश का भविष्य बनाने वाले अभ्यर्थियों को सही मार्ग पर जाने की शिक्षा प्रदान करता है | इसके साथ ही प्रोफेसर को अच्छी सैलरी (Salary) भी प्राप्त होती है | यदि आप भी Professor बनना चाहते है, तो यहाँ पर आपको प्रोफेसर या एसोसिएट व असिस्टेंट प्रोफेसर कैसे बनें, योग्यता, आयु, परीक्षा, प्रक्रिया, सैलरी की पूरी जानकारी दी जा रही है |

खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) कैसे बने ?
प्रोफेसर (Professor) कैसे बने ?
प्रोफेसर या एसोसिएट व असिस्टेंट प्रोफेसर बनने वाले अभ्यर्थियों के परास्नातक या मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है | इसके बाद उन्हें UGC NET या CSIR NET परीक्षा में भी क्वालीफाई होना अनिवार्य होता है | यूजीसी नेट एक राष्टीय स्तर की परीक्षा होती है जिसे पास करने के लिए आपको नेट मानको के अनुसार परीक्षा पास करनी होती है | आप एक बार नेट परीक्षा पास कर लेते है तो आप भारत की किसी भी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर या एसोसिएट व असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन कर सकते है | इसके अलावा, राज्य स्तर पर भी प्रोफेसर पद के लिए परीक्षा होती है जिसकी पात्रता उस संस्था पर निर्भर करती है |
प्रोफेसर बनने के लिए प्रक्रिया
यदि प्रोफेसर या एसोसिएट व असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते है तो आपकी प्रोफेसर पद के लिए न्यूनतम योग्यता को पूर्ण करना होता है जिसके लिए आपको सबसे पहले शैक्षणिक योग्यता के साथ अनिवार्य शिक्षा भी पूरी करनी होती है |
न्यूनतम योग्यता (Eligibility)
यदि प्रोफेसर या एसोसिएट व असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते है तो आपके पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 55% अंक होने चाहिए | किसी भी गवर्मेंट, यूनिवर्सिटी या कॉलेज में प्रोफेसर बनने के लिए आपको पहले असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्य करना होता है जिसके लिए आपको पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद नेट परीक्षा में क्वालीफाई करना जरूरी है | कोई सीधा प्रोफेसर पद पर आसीन नहीं हो सकता है क्योंकि प्रोफेसर अपने विषय में गहन अध्ययन करते है और वे अपने विषय में स्पेशलिस्ट होते है जिसके लिए समय और अनुभव की काफी जरुरत होती है |
आयु सीमा (Age Limit)
एक कॉलेज फ्रोफेसर बनने वाले अभ्यर्थियों के लिए किसी प्रकार की आयु सीमा नहीं तय की गई है | यह केवल उस संस्था पर निर्भर करेगा जो प्रोफेसर या एसोसिएट व असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर रही है |
क्या पीएचडी (Ph.D.) या एमफिल (M.Phil.) प्रोफेसर बनने के लिए जरुरी है ?
ऐसा बिलकुल नहीं है कि प्रोफेसर या एसोसिएट व असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए पीएचडी या एमफिल पास होना जरूरी है लेकिन यदि आप प्रोफेसर बनना चाहते तो आपको पीएचडी या एमफिल जरूर करनी चाहिए | ऐसा भी कतई नहीं है कि एक बार आप पीएचडी या एमफिल कर लेते है तो आपको प्रोफेसर बना दिया जाएगा | उसके लिए आपको पहले अनुभव एकत्रित करना होता है और सबऑर्डिनेट पद पर कार्य करना होता है |
प्रोफेसर बनने के लिए क्या स्किल होनी चाहिए?
एक अच्छा प्रोफेसर बनने के लिए आपके स्पेसिफिक स्किल होना जरूरी है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है जोकि कुछ इस प्रकार है।
- एक अच्छे प्रोफेसर के पास अच्छी कम्युनिकेशन स्किल होनी चाहिए। जिससे वे अपने छात्रों के साथ अच्छे से कम्यूनिकेट कर सके और उनके प्रश्नों को बेहतर ढंग से हल कर सके।
- प्रोफेसर बनने के लिए क्रिएटिव थिंकिंग होनी चाहिए। ताकि एक अच्छे प्रोफेसर के रूप में टॉपिक को रोचक बना सके और छात्र पढ़ाई के प्रति उत्साहित हो सके।
- एक अच्छा प्रोफेसर बनने के लिए एक अच्छा स्पीकर होना जरूरी है साथ कि आपकी प्रेजेंटेशन स्किल भी अच्छी होनी चाहिए ताकि किसी भी छात्र को कोई डाउट न रहे।
- एक अच्छे प्रोफेसर को टाइम मैनेजमेंट आना चाहिए। क्योंकि उनकी बहुत सारी जिम्मेदारियां होती है जिन्हें समय पर पूरा किया जाना जरूरी होता है।
गवर्नमेंट (Government) या प्राइवेट (Private) कॉलेज में प्रोफेसर कैसे बने ?
चाहे आप किसी भी यूनिवर्सिटी में आवेदन करे चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट संस्था हो, प्रोफेसर बनने के लिए मानक व मानदंड एक ही है जिसके विषय में उपरोक्त बताया जा चूका है | लेकिन बहुत से प्राइवेट इंस्टिट्यूट किसी अनुभवी मास्टर डिग्री धारक को भी असिस्टेंट प्रोफेसर का पद दे देते है, वे ऐसा इसलिए भी करते है क्योंकि उनको सिर्फ प्रोफेसर की जगह सिर्फ असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी देनी होती है व संस्थान बिना नेट परीक्षा के भी अच्छे अनुभव के साथ अभियार्थी को अपने में संस्थान में पढ़ाने देते है |
कॉलेज प्रोफेसर बनने के लिए परीक्षा
कॉलेज प्रोफेसर बनने के लिए आपको आयोजित की जाने वाली नेट की परीक्षा में सफलता प्राप्त करनी होती है | जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेते हैं वो अभ्यर्थी इस पद के लिए योग्य बन जाते है और एक सफल कॉलेज प्रोफेसर बन जाते है, लेकिन इसके लिए उन्हें इस नेट की परीक्षा में अच्छी रैंक प्राप्त करनी होती है |
प्रोफेसर की सैलरी कितनी होती है ? (Professor Salary and Perks)
गिलासडोर के अनुसार, एक प्रोफेसर को भारत में कम से कम रूपये 1.25 लाख प्रतिमाह के रूप में वेतन दिया जाता है | इसके अलावा कॉलेज या यूनिवर्सिटी द्वारा प्रोफेसर को अन्य प्रकार के भत्ते भी भुगतान किये जाते है | यह एक मानक है जिसे सरकार आंकड़ो से वेरीफाई किया गया है लेकिन आप यदि किसी अच्छे और उत्कृष्ट प्राइवेट कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एक प्रोफेसर के रूप में पढ़ाते है तो आपका वेतन 2-5 लाख प्रतिमाह भी होता है |
यहाँ पर हमने आपको यदि आपको कॉलेज प्रोफेसर बनने के विषय में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप अपने विचार या सुझाव कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूंछ सकते है | इसके साथ ही आप अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो www.hindiraj.com पर विजिट करे |
बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) कैसे बने ?
प्रोफेसर बनने के लिए दुनिया के टॉप कॉलेज कौन से है?
- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
- स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
- ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
- कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी
- येल यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया
- शिकागो यूनिवर्सिटी
- प्रिंसटन यूनिवर्सिटी
- कैलिफोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
- मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी)
प्रोफेसर बनने के लिए भारत के टॉप कॉलेज कौन से हैं?
प्रोफेसर बनने के लिए भारत के टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटी की लिस्ट नीचे दी गई है।
- दिल्ली यूनिवर्सिटी
- हैदराबाद यूनिवर्सिटी
- सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी
- जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ बैंगलोर
- एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब
- IIT, बॉम्बे
- IIT, मद्रास
- IIT दिल्ली
FAQ’s
ग्रेजुएशन मे 55 %अंक आवश्यक है।
अभ्यर्थियों के लिए किसी प्रकार की आयु सीमा नहीं तय की गई है।
कॉलेज प्रोफेसर बनने के लिए आपको आयोजित की जाने वाली नेट की परीक्षा में सफलता प्राप्त करनी होती है |