Beautician Course in Hindi – आज के समय में ब्यूटीशियन की मांग शीर्ष पर है क्योंकि शादी, पार्टी या कोई भी पारिवारिक समारोह हो, नारी स्वयं को अधिक सुंदर और आकर्षक दिखाने का प्रयास करती हैं और इसके लिए वह ब्यूटीशियन का सहारा लेती हैं। क्योंकि ब्यूटीशियन लड़कियों की इच्छा के अनुरूप उन्हें सजाते संवारते है, जिससे वह एक आकर्षक प्रतीत होती हैं और पार्टी में बिल्कुल ही अलग दिखाई देती हैं।

यहां तक कि सिर्फ लड़की ही नहीं बल्कि लड़के भी अब अपने सजने सवरने पर काफी ध्यान देते हैं। यही वजह है कि ब्यूटीशियन लड़कियों के साथ-साथ अब लड़कों को भी सजाने का काम करने लगे हैं। आधुनिक युग में कई लोगों की ब्यूटीशियन बनने की तरफ रुचि बढ़ रही है अतः इस पोस्ट में हम आपको ब्यूटीशियन (Beautician) कोर्स क्या है ? फीस, योग्यता इत्यादि पूर्ण जानकारी दे रहे है।
महिलाओं के 16 श्रृंगार की लिस्ट
ब्यूटीशियन कौन होता है? Beautician Course in Hindi
ब्यूटीशियन का मुख्य काम लोगों की आवश्यकता के हिसाब से उनका मेकअप कर उन्हें एक अच्छा लुक देना होता है। ब्यूटीशियन आमतौर पर आपको ब्यूटी पार्लर में ही मिलते हैं। कुछ ब्यूटीशियन अब होम सर्विस भी देने लगे हैं अर्थात आप घर पर रहकर ही एक फोन कॉल के जरिए उनकी सेवा अपने घर पर प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप ब्यूटीशियन बनने का कोर्स कर लेते हैं तो आप टीवी इंडस्ट्री या फिर फिल्म इंडस्ट्री में भी काम प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपना खुद का ब्यूटी पार्लर भी चालू कर सकते हैं और इसे आय का माध्यम बना सकते हैं। ब्यूटी पार्लर के अंदर लड़के और लड़कियों का मेकअप तो किया ही जाता है, इसके साथ ही अन्य कई काम भी किए जाते हैं, जो नीचे बताए अनुसार हैं।
- फेस मसाज
- पेडीक्योर
- हेयरकट
- वैक्सिंग
- थ्रेडिंग
- फेशियल
- फेस पैक
- हेड मसाज
- बॉडी मसाज
- हेयर स्टाइल
- हेयर कलर
- कटिंग
- रोलर सिटिंग
- आइब्रो
- नेल
- मेहंदी
ब्यूटीशियन (Beautician) बनने हेतु योग्यता क्या है?
आपने गौर किया होगा कि भारत के गांव और शहरी इलाकों में ब्यूटी पार्लर को ऐसे लोगों ने चालू किया है, जो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है अर्थात कहने का मतलब यह है कि इसमें कोई विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं है परंतु अगर आप प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बनना चाहते हैं तो आप दसवीं कक्षा या फिर 12वीं कक्षा को पास करने के बाद ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर सकते हैं। अथवा आप चाहे तो अपने घर के आस-पास स्थित ब्यूटी पार्लर से भी इसके कोर्स को सीख सकते हैं।
ब्यूटीशियन कैसे बन सकते हैं?
ब्यूटीशियन (Beautician) की बढ़ती डिमांड को देखते हुए शहरी और ग्रामीण इलाकों में भारी मात्रा में ब्यूटी पार्लर ओपन हो चुके हैं। ऐसे में अगर आपको ब्यूटीशियन बनना है तो आप इन्हीं ब्यूटी पार्लर में जाकर के ब्यूटीशियन बनने का कोर्स कर सकते हैं जो कि सामान्य तौर पर 3 महीने से लेकर के अधिकतम 6 महीने तक का होता है।
हम आपको यह भी बता दें कि ब्यूटीशियन का कोर्स ऐसे लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है जिन्हें लाइफस्टाइल से संबंधित कामों को करने में रुचि होती है क्योंकि ऐसे लोग आसानी से और जल्दी से यह कोर्स सीख जाते हैं।
ब्यूटीशियन (Beautician) कोर्स कैसे करें?
ब्यूटीशियन के कोर्स में आपको सबसे पहले बेसिक जानकारी दी जाती है और उसके बाद आपको धीरे-धीरे एडवांस लेवल तक ले करके जाया जाता है। सामान्य तौर पर देखा जाए तो ब्यूटीशियन का कोर्स 3 महीने से लेकर के 6 महीने या फिर अधिकतम 1 साल का होता है। इतने में आप एक अच्छे ब्यूटीशियन बन जाते हैं। नीचे आपको ब्यूटीशियन बनने का तरीका बताया गया है।
कोर्स में एडमिशन लीजिए।
सामान्य तौर पर ब्यूटीशियन बनने के जितने भी कोर्स होते हैं, उनमें 10वीं पास अथवा 12वीं पास की योग्यता मांगी जाती है। इस प्रकार अगर आपके पास इन दोनों में से कोई भी एक योग्यता है, तो आप ब्यूटीशियन के किसी भी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
आप चाहे तो ब्यूटीशियन में सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं या फिर डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं। बता दें कि ब्यूटीशियन कोर्स को काफी कम लोग ही करते हैं। इसलिए इसमें एंट्रेंस एग्जाम देने की कोई भी जरूरत नहीं होती है। ब्यूटीशियन के कोर्स में आपको आसानी से एडमिशन मिल जाता हैय
ब्यूटीशियन कोर्स पूरा करें
ब्यूटीशियन का कोर्स पूरा कर लेने के बाद आपको इंस्टीट्यूट की तरफ से एक सर्टिफिकेट दिया जाता है जो इस बात का गवाह होता है कि आपने ब्यूटी पार्लर का कोर्स सिखा हुआ है। यह सर्टिफिकेट कहीं पर भी ब्यूटीशियन की नौकरी पाने के लिए आपके काफी काम आता है।
अधिकतर लोग ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर लेने के बाद कहीं पर नौकरी करने की अपेक्षा में खुद का ब्यूटी पार्लर ओपन करते हैं, क्योंकि नौकरी करने पर उन्हें शुरुवात में अनुभव की कमी के चलते कम तनख्वाह मिलती है परंतु वह अगर अपना खुद का ब्यूटी पार्लर चालू कर लेते हैं, तो वह महीने में अच्छी खासी इनकम कमाते हैं।
ब्यूटीशियन कोर्स का सिलेबस क्या है?
एक अच्छा ब्यूटीशियन बनने के लिए यह आवश्यक होता है कि आपको त्वचा के बारे में सारी जानकारी हो। ब्यूटीशियन बनने के लिए आपको बालों और त्वचा के बारे में पूरी जानकारी रखनी चाहिए। नीचे हमने ब्यूटीशियन के अंतर्गत कौन से सिलेबस पढ़ाए जाते हैं, उसकी सूची दी है।
- स्किन एनाटॉमी
- स्किन केयर
- हेयर स्टाइल
- हेयर कलरिंग
- हेयर केयर
- बेसिक मेकअप
- एडवांस मेकअप
- पेडीक्योर/ मेनिक्योर
- कॉस्मेटोलॉजी
- फेशियल
- ब्लीचिंग
- मेहंदी डिजाइन
अच्छा ब्यूटीशियन बनने के लिए क्या करें?
ब्यूटीशियन के कोर्स को पूरा कर लेने के बाद एक अच्छा ब्यूटीशियन बनने के लिए भी आपको लगातार प्रैक्टिस करते रहनी चाहिए। इसके लिए आपको रोजाना ब्यूटी पार्लर और ब्यूटीशियन के जो भी काम होते हैं, उनका अभ्यास करना चाहिए ताकि आपको एक अच्छे ब्यूटीशियन के काम के बारे में पता रहे और आप अपनी कला को और भी निखार सकें। ब्यूटी पार्लर के कोर्स के अंदर आपको अलग-अलग प्रकार के कार्यों के बारे में बताया तथा सिखाया जाता है, जो इस प्रकार हैं।
- मेडिकेयर
- पेडिकेयर
- वाटरप्रूफ मेकर
- करेक्टिव मेकअप
- पोर्टफोलियो मेकअप
- ब्राइडल मेकअप
- एचडी मेकअप
- हाइलाइटर मेकअप
ब्यूटीशियन कितने प्रकार के होते हैं?
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो ब्यूटीशियन बनने के बाद तमाम प्रकार के काम करते हैं, वहीं कुछ लोग ब्यूटीशियन के तहत कुछ विशेष कार्य करते हैं। इसीलिए ब्यूटीशियन के भी कई प्रकार होते हैं। नीचे हमने ब्यूटीशियन के सभी प्रकार के नाम दिए हैं।
- हेयर स्टाइलिस्ट
- वेडिंग स्टाइलिस्ट
- ब्यूटीशियन
- कॉस्मेटोलॉजिस्ट
- सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट
- नेल टेक्निशियन
ब्यूटीशियन के कोर्स में क्या सिखाया जाता है?
बता दें कि सबसे पहले ब्यूटीशियन के कोर्स में अभ्यर्थियों को त्वचा की एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, आइब्रो बनाना, मेडिकेयर जैसी बेसिक बातें सिखाई जाती है, उसके बाद त्वचा से संबंधित हेल्दी टिप्स, एक्सरसाइज और न्यूट्रिशन के बारे में भी अभ्यर्थियों को जानकारी दी जाती है।
इसके बाद अभ्यर्थियों को एडवांस लेवल का मेकअप और तरह-तरह के मेकअप के प्रकार के बारे में सिखाया जाता है, जैसे कि ब्राइडल मेकअप, एचडी मेकअप इत्यादि। इसके साथ ही उन्हें पेडीक्योर, थ्रेडिंग, कॉस्मेटोलॉजी के बारे में भी जानकारी दी जाती है और आगे बढ़ते बढ़ते हुए एकदम एडवांस लेवल तक का मेकअप करना सिखाया जाता है।
ब्यूटीशियन में बेस्ट करियर स्कोप क्या है?
- घर बैठे पैसे कमाने के लिए महिलाओं के लिए ब्यूटीशियन का काम सबसे अच्छा माना जाता है। अगर कोई महिला ब्यूटीशियन का कोर्स कर लेती है तो वह नीचे दिए गए काम कर सकती है।
- महिलाएं घर पर ही अपना ब्यूटी पार्लर चालू कर सकती हैं और लोगों को सजने संवरने में उनकी सहायता करके पैसे कमा सकती हैं।
- महिलाएं चाहे तो अन्य लोगों को ब्यूटी पार्लर का कोर्स सिखाने के बदले में भी फीस के तौर पर पैसे ले सकती हैं।
- चाहे तो वह दुल्हनों को सजाने का ठेका भी ले सकती हैं।
- ब्यूटीशियन का कोर्स पूरा करने के बाद चाहे तो अपने खुद के ब्यूटी प्रोडक्ट को भी लॉन्च कर सकती हैं।
- किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से अगर आपने ब्यूटीशियन का कोर्स किया है तो आप विदेशों में भी काम करने के लिए जा सकते हैं।
- किसी बड़े ब्यूटी पार्लर में आप नौकरी के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
ब्यूटीशियन कोर्स की फीस क्या है?
इस कोर्स को करने के लिए आपको कितने पैसे फीस के तौर पर भरने पड़ेंगे, यह इस बात पर डिपेंड करता है कि आप कैसे इंस्टिट्यूट से इस कोर्स को कर रहे हैं? किसी सरकारी संस्थान से अगर आप ब्यूटीशियन कोर्स को करते हैं, तो आपको कम फीस भरनी पड़ेगी और प्राइवेट इंस्टिट्यूट से करने पर आपको ज्यादा फीस भरनी पड़ेगी।
जबकि प्राइवेट इंस्टिट्यूट में अगर आप 3 महीने का ब्यूटीशियन का कोर्स करते हैं, तो आपको 21,000 से लेकर के ₹30,000 तक की फीस भरनी पड़ सकती है, वही गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट में 3 महीने की फीस ₹10000 से लेकर के ₹11000 के आसपास में हो सकती है।
ब्यूटीशियन कोर्स हेतु बेस्ट इंस्टीट्यूट कौन से हैं?
आमतौर पर हमने देखा है कि अधिकतर लोग अपने घर के आस-पास स्थित किसी ब्यूटी पार्लर से ही ब्यूटीशियन का कोर्स कर लेते हैं परंतु फिर भी अगर आप ब्यूटीशियन के कोर्स के बारे में पूरी जानकारी प्रैक्टिकल तौर पर पाना चाहते हैं, तो नीचे हमने जिन इंस्टिट्यूट के नाम दिए हैं, आप उसमें एडमिशन ले सकते हैं।
- शहनाज हुसैन ब्यूटी इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली
- आश्मीन मुंजाल स्टार सलून अकैडमी, दिल्ली
- एकेडमी ऑफ हेयर स्टाइलिंग, मुंबई
- वीएलसीसी (VLCC), दिल्ली
- काया स्किन क्लिनिक, दिल्ली
- अविनाशीलिंगम यूनिवर्सिटी फॉर वुमन, कोयंबटूर।
ब्यूटीशियन की सैलरी क्या है?
ब्यूटीशियन का कोर्स करने के बाद अगर व्यक्ति की नौकरी कहीं पर लग जाती है तो स्टार्टिंग में उसे ₹12000 से लेकर के ₹13000 की सैलरी प्राप्त होती है। हालांकि अगर उसकी नौकरी बड़ी कंपनी में लगती है तो उसकी महीने की सैलरी स्टार्टिंग में ही ₹17000 से लेकर के ₹20000 के आसपास होती है।
इसके अलावा अगर व्यक्ति अपना खुद का ब्यूटी पार्लर चालू करता है तो उसकी कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि उसके ब्यूटी पार्लर में कितने लोग आते हैं। ब्यूटीशियन का कोर्स करने के बाद अधिक कमाई करने के लिए आपको अपनी मार्केटिंग अवश्य करनी चाहिए। इससे आपको बड़े बड़े फंक्शन में ब्राइडल मेकअप और ग्रूम मेकअप के ऑफर प्राप्त हो सकते हैं।
Conclusion
ब्यूटिशियन कोर्स मे आप मेकअप, नेल कोर्स और स्किन कोर्स आदि कर अच्छी कमाई कर सकते है क्योकि यह कोर्स हाई डिमांड मे से एक है। यह कोर्स करने के बाद किसी भी बड़े सलून मे जाकर काम कर सकते है। ब्यूटिशियन मे करियर बनने के लिए आपके पास कॉस्मेटिक क्षेत्र मे स्नातक की डिग्री होनी के साथ उसमे 50 % अंत होने चाहिए। आज के समय मे फैशन की बहुत बड़ी मांग है और ब्यूटिशियन का काम मेकअप करना होता है क्योकि सभी अपने नए लुक मे आना चाहते है। ब्यूटी पार्लर मे मेकअप के साथ और अन्य कार्ये भी किये जाते है –
Mendhi
Nail
Face massage
Eyebrow
Cutting
Hair colour
Pedicure
Facial face pack
Roller sitting
FAQ ‘s
इसके लिए 10 वी या 12 वी पास करना आवश्यक है।
पूरे कोर्स की अवधि 6 महीने से एक साल है।