Top Women Safety Apps – दोस्तों आज हम आपके लिए एक अहम जानकारी लेकर आये हैं। जिसका नाम हैं वुमन सेफ्टी ऐप्स जी हाँ दोस्तों महिलाओ की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठाये जाते हैं। मेट्रो सिटीज़ में जहां महिलाओं (Women) को काम के सिलसिले में देर रात तक घर से बाहर रहना पड़ता है, ऐसे में उनकी सुरक्षा एक अहम् मुद्दा है। क्योकि कई बार उनके साथ ऐसी दुर्घटनाएँ घट जाती हैं। जो सबको हिलाकर रख देती हैं। इसलिय हमारा यह आर्टिकल सभी महिलाओ के लिए लाभदायक साबित होगा।वुमन सेफ्टी ऐप्स कौन- कौन से हैं की सभी जानकारी को विस्तार से जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Top Women Safety Apps
महिलाओ की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा कई अहम प्रयास किये जा रहें हैं। लेकिन फिर भी कुछ सेफ्टी ऐप्स (Safety Apps) भी हैं, जो उन्हें सुरक्षित रखने में मदद करेंगे। हर दिन कोई ना कोई लड़की या महिला किसी न किसी स्तर पर दुनियाभर में नाम कमा रही हैं. वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के खिलाफ हिंसा और अपराध के मामले हर दिन खबरों में बने रहते हैं ऐसे में हमें जरूरत है कि अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी हम खुद उठाए, घर से बाहर जाने से पहले एक महिला अपने पास जरूरी चीजे जरूर रखती हैं, जैसे उसका पर्स, चाबियां और सैनिटरी पैड आदि, ऐसे में महिलाओं को अपने बैग में सेफ्टी किट में कुछ ऐसे गैजेट्स और फोन में कुछ ऐप्स रखने की जरूरत हैं जिनका इस्तेमाल वो मुसिबत के समय कर सके। आइये जाने हमें अपनी सेफ्टी के लिए क्या- क्या सामना अपने पर्स में रखना चाहिए।
FIR Application Format in Hindi
1 सेफ्टीपिन (Safetipin)
महिलाओ की सुरक्षा के लिए ये एप काफी अहम हैं। क्योकि सेफ्टीपिन, जिसे ऑपरेट करना बहुत आसान है। इस ऐप की ख़ासियत है कि यह ऐप यूज़र (उपयोगकर्ता) के जीपीएस लोकेशन को लगातार ट्रैक करता है। मुशिकल समय में आपातकालीन नंबर पर वन-टच अलर्ट मैसेज देता है, ताकि महिलाओ को होने वाली अनहोनी से बचाया जा सके। साथ ही ये यूज़र को आसपास के सुरक्षित स्थानों के बारे में अवगत कराता है। इसके आलावा यह ऐप केवल हिंदी या अंग्रेज़ी में ही नहीं, बल्कि स्पैनिश में भी उपलब्ध है।
Hamraaz App Download कैसे करें
2 Pepper Spray Pistol
ये कानूनी रुप से महिलाओं के लिए रखना अलाउड है। इसलिए महिलाओं को अपने बैग में पेपर स्प्रे पिस्टल को हमेशा रखना चाहिए। इस स्प्रे को आंखों में स्प्रे करने की जरूरत नहीं होती है. इस स्प्रे के इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज इंसान की आंखें और स्किन को इफेक्ट करती है. ध्यान दें कि अटैकर को नुकसान पहुंचानें के लिए इसके 2 स्प्रे काफी होते हैं। यह ब्लैक पेपर स्प्रे से काफी अलग है।
3 शेक2सेफ्टी (Shake2Safety)
ये महिलाओं के लिए गंभीर परिस्थतियो में सहायता प्राप्त करने के लिए बनाया गया है। इस ऐप की ख़ासियत है कि यूज़र फोन को हिलाकर (शेक) या पावर बटन को चार बार दबाकर अपने परिवार और मित्रों को संदेश भेज सकती है,जहां यूज़र स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने में असमर्थ है, वहां पर यह ऐप बहुत फ़ायदेमंद है, क्योंकि इमर्जेंसी की स्थिति में ऐप के द्वारा इमर्जेंसी संदेश भेजना बहुत आसान है।
4 निर्भया: बी फीयरलेस ऐप (Nirbhaya: Be Fearless App)
हम सभी जानते हैं की वर्ष 2012 में हुए निर्भया बलात्कार मामले के बाद महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्भया ऐप बनाया गया। इसमें महिलाओ को संकट की स्थिति में सेट कॉन्टैक्ट नंबर पर कॉल या मैसेज करना होता हैं। घबराहट या जल्दबाज़ी में अगर फोन लॉक हो जाए, तो इमर्जेंसी मैसेज भेजने के लिए मोबाइल को हिलाना होता है। ये अपने आप एसओएस नंबर के सेट होने पर सेंट हो जाता है। इसके आलावा यह ऐप यूज़र को असुरक्षित स्थानों के बारे में नोटिफिकेशन भी देता है।
5 Safety Torch
ये सेफ्टी टॉर्च एक महिला की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं। LED टॉर्च में छिपी वोल्टेज में किसी भी इंसान को गंभीर रूप से हिलाने की पावर होती है। इस तरह के पर्सनल सेफ्टी इक्युपमेंट को हर महिला के बैग में होना चाहिए.
6 वुमन्स सिक्योरिटी
इस एप की खासियत हैं की इस ऐप में एक और सेफ्टी फीचर है। इसमें जाकर यूज़र 45 सेकंड्स तक आवाज़ रिकॉर्ड करके आपातकालीन नंबर्स पर संदेश भेज सकता है।
7 वॉच ओवर मी ऐप (Watch Over Me App)
महिलाओ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, सबसे ज्यादा ज़रूरी है कि उनके लोकेशन को ट्रैक किया जाए। इस ऐप के द्वारा यूज़र के लोकेशन को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है।
8 वुमेन फाइट बैक ऐप
महिलाओ को ओर बढ़ते हुए क्राइम को देखते हुए, ये महिलाओं के लिए बहुत फ़ायदेमंद है इसके जरिये आप संकट की स्थिति में अपने क़रीबी लोगों, परिवार व मित्रों के पास एसओएस मैसेज भेजकर जीपीएस ट्रैकिंग के ज़रिए इमर्जेंसी कॉल भी किया जा सकता है। इस ऐप में पैनिक बटन भी होता है, जिसका इस्तेमाल एसएमएस भेजने के लिए किया जाता है। ताकि महिलाओ को होने वाली दुर्घटना से बचाया जा सके।
FAQ’s Top Women Safety Apps
जी हाँ दोस्तों महिलाओ की सुरक्षा के लिए कई प्रकार के ऐप्स और गैजट्स बनाये गए हैं।
ये आपातकालीन स्थितियों में पावर बटन को 2 सेकंड में 5 बार दबाने से रजिस्टर्ड नंबर पर मैसेज ऑटोमेटिकली चला जाता है। यानी कि इस ऐप के माध्यम से यूज़र संकट की स्थिति में किसी विशेष व्यक्ति को इमर्जेंसी मैसेज भेज सकती है।
इस ऐप में यूज़र को अलग-अलग नोटिफिकेशन्स आते हैं, जिनकी मदद से यूज़र अपने पहचान के सर्कल (नज़दीकी लोगों) को अलर्ट कर सकता है। ये महिलाओ के लिए बहुत ही उपयोगी एप माना जाता हैं।