Whatsapp Channel कैसे बनाएं



इस इंटरनेट के दौर में हर व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे- इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप आदि के साथ जुड़े हुए हैं। कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जो इन प्लेटफार्म का इस्तेमाल ना करता हो। इन प्लेटफार्म से जुड़ने वाले लोगो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस कारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के मालिक भी अपने यूज़रों के लिए एप्लीकेशंस के अंतर्गत नई फीचर लांच कर रहे हैं। हाल ही में Meta के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप ने WhatsApp Channel Features लांच किया है। जिसके माध्यम से यूज़र व्हाट्सएप चैनल बना सकते है।

इस नए फीचर के बारे में जानने के लिए लोग लगातार Whatsapp Channel Kaise Banaye सर्च कर रहें। तो इस लेख के माध्यम से हम आपको व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं से जुड़ी जानकारी देने वाले है। हमारा निवेदन है की आप लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े।

जीबी व्हाट्सएप क्या है

Whatsapp Channel क्या है

सबसे पहले तो यह जान लेते हैं कि व्हाट्सएप चैनल आखिर क्या है। तो दोस्तों व्हाट्सएप चैनल भी फेसबुक पर फेसबुक पेज या टेलीग्राम पर चैनल की तरह ही है। जिस तरह आप फेसबुक पेज या टेलीग्राम चैनल पर अपने फॉलोवर्स को कोई भी जानकारी दे सकते हैं। ठीक उसी तरह से व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से आप अपने फॉलोअर्स को कोई भी जानकारी आसानी पूर्वक उपलब्ध करा सकते हैं।

आप अपने विभिन्न प्लेटफार्म पर WhatsApp channel का लिंक देकर व्हाट्सएप से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ सकते हैं। इस नए फीचर्स के माध्यम से यूजर को काफी लाभ होगा। इस कारण हमें यह जानना चाहिए कि हम व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं। तो Whatsapp Channel Kaise Banaye यह जानने के लिए आप हमारे लेख के साथ जुड़े रहें है।

व्हाट्सएप चैनल की विशेषताएं

सभी यूजर्स Whatsapp Channel के माध्यम से किसी भी देश के फिल्मों के हीरो/हीरोइन, यूट्यूबर, लेखक, प्रसिद्ध व्यक्ति, प्रसिद्ध न्यूज़ पोर्टल, प्रसिद्ध ब्लॉगर, वेबसाइट, राजनीतिक पार्टी, राजनेता एवं अन्य सभी की व्हाट्सएप चैनल को देख सकते हैं। इसके साथ ही अपने पसंदीदा विषय को फॉलो करके समय दर समय जानकारी हासिल कर सकते है।

Short Details of Whatsapp Channel Kaise Banaye

लेख का नामव्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं
वर्ष2023
किसने शुरू कीमेटा
जारी18 अक्टूबर 2010
संस्करण2.23.18.79
गूगल प्ले स्टोर रिव्यू181 मिलियन
गूगल प्ले स्टोर रेटिंग4.3
अधिकारिक साइट    whatsapp.com

WhatsApp Status क्या होता है

Whatsapp Channel Kaise Banaye

व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए जरूरी है कि आपके पास व्हाट्सएप एप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट हो। आईफोन के साथ-साथ एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को व्हाट्सएप अपडेट करनी पड़ेगी। हमने अपने पाठकों को WhatsApp Channel कैसे बनाएं से जुड़ी जानकारी नीचे विस्तार से दी है। तो चलिए जानते हैं।

  • व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपको आपको अपने स्मार्टफोन मे व्हाट्सअप को खोलना है।
  • स्मार्टफोन मे WhatsApp खोलने के बाद आपको अपडेट्स टैब पर जाना होगा।
  • Updates टैब में सबसे पहले स्टेटस का विकल्प दिखाई देगा और उससे नीचे आपको चैनल का विकल्प प्रदर्शित होगा। अब आपको इस चैनल के साथ ही + का चिन्ह दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा। 
  • इस आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको Find Channels और Create Channel का विकल्प दिखाई देगा।
  • अब आपको क्रिएट चैनल के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। 
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर कुछ नियम एवं शर्तें दिखाई देंगी। जिसको पढ़ने के पश्चात आपको Agree and Continue पर क्लिक कर देना होगा। 
  • उसके बाद एक नए पेज पर आपसे व्हाट्सएप चैनल की डिटेल्स मांगी जाएगी।
  • जिन्हें आपको ध्यान पूर्वक दर्ज करने के साथ-साथ अपनी प्रोफाइल फोटो को भी अपलोड करना होगा। 
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Create Channel पर क्लिक कर देना होगा। 
  • अब आपकी स्क्रीन पर व्हाट्सएप चैनल बनकर प्रदर्शित हो जाएगा। तो इस प्रकार आप Whatsapp Channel बना सकते है।

WhatsApp Channel इंफो कैसे बदलें

  • यदि आपने व्हाट्सएप चैनल बना लिया है और आप इन्फो बदलना चाहते हैं। 
  • तो उसके लिए आप व्हाट्सएप चैनल में सबसे ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करेंगे। 
  • क्लिक करने के बाद आपको चैनल इन्फो का विकल्प दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा। 
  • अब आपको चैनल की फोटो बदलने तथा चैनल के बारे में छोटा ब्यौरा लिखने का भी विकल्प दिखाई देगा। 
  • जिसका इस्तेमाल आप अपनी आवश्यकतानुसार कर सकते हैं। 
  • सभी जानकारी बदलने के बाद आपको चैनल फॉरवर्ड शेयर करने के साथ ही व्हाट्सएप चैनल से कितने लोग जुड़े यह जानकारी भी हासिल की जा सकती है। .  
  • इस प्रकार आप अपने WhatsApp Channel Info बदल सकते हैं।

व्हाट्सएप चैनल लिंक कैसे शेयर करें?

  • जब आप व्हाट्सएप चैनल ओपन करेंगे। तो आपको सबसे ऊपर चैनल नेम के साथ-साथ चैनल लिंक का विकल्प दिखाई देगा। जिसको आपको कॉपी करना होगा। व्हाट्सएप चैनल लिंक को कॉपी करने के बाद जहां भी आप लिंक पोस्ट करना चाहते है वहाँ कर दें। 
  • लिंक कॉपी पेस्ट के साथ साथ व्हाट्सऐप चैनल लिंक शेयर करने के शार्टकट तरीके भी है जो इस प्रकार है:-
    • Copy link
    • Share link
    • Share to my status
    • Send link via WhatsApp

व्हाट्सएप चैनल से कैसे जुड़े?

  • सबसे पहले आपको व्हाट्सऐप के नए अपडेट वर्ज़न में दी गई Updates के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • व्हाट्सएप चैनल ओपन करने पर आपको Channels के विकल्प के अंतर्गत Find Channels के विकल्प पर क्लिक करेंगे। 
  • क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर व्हाट्सऐप Channel लिस्ट खुल जाएगी। जिनमे आपको निम्नलिखित विकल्प दिखाई देंगे:-
    • All
    • New
    • Most
    • Active
    • Popular
  • आपको बता दें की लिस्ट के साथ साथ आप वहां मौजूद ‘सर्च’ बार में भी चैनल का नाम लिखकर Whatsapp Channel को ढूंढा और ज्वाइन कर सकते है। 

WhatsApp Channel Delete कैसे करें?

  • व्हाट्सएप चैनल ओपन करने पर सबसे ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करेंगे। 
  • क्लिक करने के बाद आपको Channel info और Share का विकल्प दिखाई देगा। जिसमें से आपको चैनल इन्फो पर क्लिक करना होगा। 
  • अब आपको चैनल की फोटो बदलने ​डिस्क्रिप्शन तथा फॉलोवर लिस्ट सामने आ जाएगी। आप इन्हें स्क्रॉल करते हुए सबसे नीचे आ जाएगा। 
  • इस लिस्ट में आपको Delete Channel का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसपर क्लिक कर देना होगा। 
  • क्लिक करते ही आपका व्हाट्सएप चैनल डिलीट हो जाएगा।

Bina Number Save Kiye Whatsapp Message Kaise Kare

Conclusion

इस लेख के माध्यम से हमने अपने पाठकों को Whatsapp Channel Kaise Banaye से जुड़ी जानकारी दी है। यदि हमारे पाठकों का इस विषय से जुड़ा कोई प्रश्न है। तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हमें वह हमारी टीम सदैव अपने पाठकों की सेवा हेतु तत्पर है।

Leave a Comment