दोस्तों क्या आप जानते हैं की Conference Call क्या होती हैं, अगर नहीं तो आपको बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। क्योकि आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बताएंगें। कॉन्फ़्रेंस कॉल एक ऐसा कॉल है जिसमें आप एक से अधिक व्यक्ति से एक साथ बात कर सकते हैं। साथ ही साथ आप वीडियो कॉन्फ़्रेंस कॉल भी कर सकते है। हेना ये कमाल की चीज। चलिए जानते हैं की Conference Call Kaise Kare इससे जुडी सभी बातो को जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
व्हाट्सएप कॉल को कैसे रिकॉर्ड करें?
कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे करे ?
जब आप Call पर एक साथ दो से अधिक लोगो से एक साथ और एक ही समय पर बात करते है तो उस कॉल को कॉन्फ्रेंस कॉल कहते है। अगर आप कंपनी, ऑफिस पर एम्प्लॉयी है और रिटेलर, कस्टमर को ऑफर के बारे में बताना चाहते है, तो इस स्थिति में आप 3 से अधिक लोग को कॉन्फ्रेंस कॉल से बात करके बता सकते है। ये एक बेहतरीन तरीका हैं इससे हमारा समय भी बचता हैं और हमारा काम भी जल्दी हो जाता हैं। हम आपको बतादें की हर मोबाइल में Conference कॉल करने का फीचर्स अलग-अलग दिया होता है। इसके अलावा आप Conference कॉल से मीटिंग अटेंड भी कर सकते है।
Conference Call क्या है?
Conference Call उस कॉल को कहते हैं। जिसमे हम एक समय में एक साथ कई व्यक्तियों से बात करते हैं। कॉन्फ्रेंस कॉल एक तरह का ग्रुप कॉल होता है। आसान शब्दों में कहा जा सकता हैं कि आज के समय में, किसी भी टीम, ऑन-साइट या दूरस्थ लोगों के लिए कॉन्फ्रेंस कॉल बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। और इसे कोई भी आसानी से कर सकता है। कॉन्फ़्रेंस कॉल करने के लिए, पहले व्यक्ति को कॉल करें, और फिर + आइकॉन पर क्लिक करके दुसरे व्यक्ति को कॉल करें। इसके बाद मर्ज ऑप्शन का उपयोग करके आप कॉल को कॉन्फ्रेंस कॉल में बदल सकते है।इस कॉल पर कोई भी व्यक्ति अपनी बात कह सकता है और सुन भी सकता है।
जॉब के लिए Conference Call कैसी हैं ?
आज के समय में कांफ्रेंस कॉल करना बहुत आसान हो गया हैं। आप किसी को भी इस कॉल से बात कर सकते हैं। यदि आप कहीं पर जॉब करते है तो ऑफिस में हो रही मीटिंग को कॉन्फ्रेंस कॉल से सुन सकते है और बात भी कर सकते है। Android फ़ोन पर कॉन्फ़्रेंस कॉल करना आसान है। इसे कोई भी आसानी से कर सकता है। चलिए जानते हैं कि conference call कैसे करें।
Mobile Ko TV Ka Remote Kaise Banaye
Conference Call Kaise Kare ?
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Dial को ओपन करे।
- फिर आप जिस Number पर कॉल करना चाहते है उस नंबर को डाले इसके बाद नीचे सिम 1, 2 सेलेक्ट करे।
- अब आप जिस नंबर में कॉल किये है वो कॉल उठा लिया है तो अब Add Call पर क्लिक करे।
- इसके बाद दूसरे दोस्त को कॉल पर जोड़ने के लिए उसका Number डाले और नीचे Call पर क्लिक करे।
- ऐसे आपका Call Hold पर आटोमेटिक हो जायेगा।
- यदि आपका Call उठा लिया है तो Conference Call करने के लिए Merge Calls पर क्लिक करते ही कॉन्फ्रेंस कॉल पर कनेक्ट हो जाएगा।
- इसके आलावा अगर आप दो से अधिक लोग से Conference Call पर बात करना चाहते है तो फिर Add Call पर क्लिक करे।
- अंत में आप उस व्यक्ति का Number डाले और नीचे Call पर क्लिक करे।
- इस प्रकार आप आसानी से Conference Call को जोड़ सकते हैं।
FAQ’s
कॉन्फ़्रेंस कॉल एक टेलीफ़ोन मीटिंग है।
जब आप एक ही समय पर दो से अधिक लोग को कॉल करना होता है तो उस समय आपको Conference Call करना पड़ता है।
आप एक ही समय पर दो से अधिक लोगो से Conference Call पर बात कर सकते हैं।
WhatsApp खोलें, फिर कॉल्स टैब पर टैप करें.
अगर ग्रुप चैट से कॉल की गई है, तो आप चैट खोलें और शामिल हों पर टैप करके शामिल हो सकते हैं.
अगर कॉल जारी है, तो उस कॉल पर टैप करें जिसमें आप शामिल होना चाहते हैं. इससे कॉल डीटेल्स वाला स्क्रीन खुल जाएगा.
कॉल में शामिल हों पर टैप करें.