आयकर विभाग टोल फ्री नंबर



इनकम टैक्स चोरी की शिकायत: अब लोगों को और भी अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए और उनकी समस्याओं का ध्यान रखते हुए इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने नई सर्विस  की शुरुआत कर दी है, क्योंकि अब आयकर विभाग ने टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है | यह एक ऐसा नंबर होता है, जिसके माध्यम से लोग ब्लैकमनी की शिकायत आसानी से कर सकते है। इनकम टैक्‍स ड‍िपार्टमेंट ने इस सर्विस की शुरुआत प्रमुख रूप से कालेधन पर रोक लगाने के ल‍िए की है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस सर्विस की शुरुआत दिल्ली में चुनाव के दौरान ब्लैकमनी और नकदी के गैरकानूनी इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए शुरू किया है, जिसमें इनकम टैक्स ने नया टोल फ्री नंबर 1800117574 जारी कर दिया  है। 

यह एक ऐसा नंबर है, जिसपर कोई भी इससे जुड़ी जानकारी दे सकता है। इसलिए यदि आपको आयकर विभाग टोल फ्री नंबर के विषय में अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको  आयकर विभाग टोल फ्री नंबर | Income Tax Helpline Number (आयकर शिकायत नम्बर) | इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है | 

ई-पैन ( E-PAN) क्या है

आयकर विभाग टोल फ्री नंबर

आयकर विभाग में इनकम टैक्स चोरी की शिकायत करने के लिए टोल फ्री नम्बर से सम्पर्क निम्न माध्यम से किया जा सकता है :-

Aayakar Sampark Kendra (ASK)

08:00 hrs – 22:00 hrs (Monday to Saturday)

18001801961, 1961

आधार कार्ड को पैन कार्ड (PAN CARD) से लिंक कैसे करें

Income Tax Helpline Number List (आयकर शिकायत नम्बर)

आयकर/स्थाई खाता संख्या/कर कटौती खाता संख्या सामान्य पूछताछ 18001801961/1961
स्थाई खाता संख्या/कर कटौती खाता संख्या अद्यतन www.tin-nsdl.com +912027218080
ई-दाखिलीकरण लॉगिन कार्यालयीन अवधि (कॉल सेंटर) प्रात : 09 बजे से रात्रि 08 बजे तक – सोमवार से शनिवारwww.incometaxindiaefiling.gov.in/ 1800 103 0025  +91-80-46122000  +91-80-26500026
प्रसंस्करण की अधिसूचना कार्यालयीन अवधि (कॉल सेंटर) प्रात : 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक – सोमवार से शुक्रवार 18001034455 +91-80-46605200
प्रपत्र 26कध प्रपत्र 16 आयकर भवन, सेक्टर-3, वैशाली, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश – 201010www.tdscpc.gov.in 18001030344 +911204814600  contactus@tdscpc.gov.in
कर विवरणी प्रस्तुति योजना का पता लगाएं होम विजिट के लिए पंजीकरण ऑनलाइन कर मदद www.trpscheme.com टॉल फ्री नं. (प्रात : 9 बजे से सांय 6 बजे तक सप्ताह में छह दिन फोन सुविधा) 18001023738  helpdesk@trpscheme.com  feedback@trpscheme.com

यहाँ पर हमने आपको आयकर विभाग टोल फ्री नंबर के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है |  यदि आप इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करे और अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही निवारण किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या है?