इनकम टैक्स अधिकारी एक बहुत बड़ा पद होता है क्योंकि, इसमें एक अच्छी सैलरी व सुविधाए के साथ-साथ नाम भी अधिक होता है | इनकम टैक्स ऑफिसर का कार्य मुख्य रूप से सरकार द्वारा किये लगाए गए आय (Income) पर कर (Tax) की वसूली करना होता है | जिसमें इनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है | इनकम टैक्स हमारे देश की आय का प्रमुख स्रोत होता है | सीबीडीटी (CBDT) अर्थात केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा इसके कार्य किये जाते है | इसके साथ ही इनकम टैक्स ऑफिसर्स प्रत्यक्ष करों (Direct Tax) के कलेक्शन और प्रोसेसिंग को देखने का काम भी करते है |
इनकम टैक्स अधिकारी (IT Officer) की एक अलग ही पहचान होती है | इसलिए अधिकतर अभ्यर्थियों का सपना होता है कि, वह इनकम टैक्स अधिकारी बने और देश की सेवा करने में अपनी एक अलग पहचान बनाये | अगर आप भी Income Tax Officer बनना चाहते है, तो यहाँ पर योग्यता, चयन प्रक्रिया एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी विस्तृत से दी जा रही है | यदि आपने अजय देवगन की रेड मूवी देखी है तो आपको अंदाज़ा हो गया होगा कि टैक्स की वसूली कैसे की जाती है और उसमे कितना झौखिम भी शामिल होता है| हालाकि फिल्मो की दुनिया समाज का ही आइना है लेकिन फिर भी असल ज़िन्दगी तो असल ही होती है | यदि आप आयकर अधिकारी के रूप में अपने आप को देखना चाहते है तो आप उसी दिशा में अपनी शक्ति लगा दीजिये और इस लेख को पूरा पढ़िए | हमे उम्मीद है कि आपको हमारे लेख द्वारा ITO के विषय बेहद ही दिलचस्प जानकारिया प्राप्त होगी |
इनकम टैक्स अधिकारी कौन होता है ?
इनकम टैक्स ऑफिसर या ITO, भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अंतर्गत CBDT द्वारा नियुक्त एक अधिकारी होता है जो केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के निर्देशों पर कार्य करता है | यह भारत सरकार द्वारा लगाए गए डायरेक्ट टैक्स या इनकम टैक्स की वसूली को निर्धारित करता है और व किसी भी व्यापर या व्यक्तिगत खाते की जांच के लिए आधिकारित होता है | यह निर्धारण करता है कि किसी व्यापार या व्यक्ति द्वारा सही प्रकार से आयकर का भुगतान किया गया है या नहीं |
Income Tax Adhikari क्या करता है ?
यह सरकार के कर संग्रह को सुरक्षित करने में सहायता करता है इसके लिए इनके पास विशेष अधिकार होते है जो संविधान द्वारा प्रदत होते है, जिसके माध्यम से वे किसी भी खाते (बैंक, पेपर्स, प्रॉपर्टी के कागज़ आदि) का विश्लेषण कर सकते है और कर चोरी जैसे मामलो की जांच कर सकते है | यदि कोई व्यापार या व्यक्ति अपनी आय छिपाने के लिए गलत कार्य करता है और सरकार को उचित प्रकार से आयकर का भुगतान नहीं करता है व उसके किसी भी खाते में अनियमितता पायी जाती है तो खाताधारक के खिलाफ कार्यवाही का निर्धारण भी इनका कार्य होता है |
Income Tax Officer (ITO) कैसे बने ?
यदि आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में अफसर बनना चाहते है तो आप 2 तरह से आयकर विभाग में नियुक्ति पा सकते है | यदि आप शुरुआत थोड़े छोटे पद से करना चाहते है तो आप एसएससी सीजीएल परीक्षा के माध्यम से अपना सफ़र आरम्भ कर सकते है | यह हर साल होने वाली एक भर्ती परीक्षा है जिसमे विभिन्न प्रकार की केंद्रीय भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जाते है |
SSC CGL के माध्यम से इनकम टैक्स इंस्पेक्टर कैसे बने ?
यह परीक्षा साल में एक बार केन्द्रीय बॉडी एसएससी के द्वारा आयोजित की जाती है | यह परीक्षा टियर – 1, टियर – 2 व टियर – 3 के चरणों द्वारा पूरी की जाती है | Tier 1 परीक्षा में कैंडिडेट को कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा देनी होती है, तथा इसमें सफल होने के बाद अभियार्थी को Tier 2 के लिए Descriptive परीक्षा का सामना करना होगा | और अत: अंतिम चरण यानी Tier – 3 में अभियार्थी की कौशल परीक्षा ले जाती है | यदि आप एसएससी सीजीएल परीक्षा से इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनना चाहते है तो कृपया एसएससी सीजीएल एग्जाम के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करे जिसमे परीक्षा का पैटर्न, सिलेबस का गहन अध्ययन शामिल है |
UPSC IRS के माध्यम से आयकर अधिकारी कैसे बने ?
यदि आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में बड़े पद पर आसीन होना चाहते है और एक आयकर अधिकारी बनना चाहते है तो आप यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से IRS पद प्राप्त कर सकते है | यह परीक्षा यूपीएससी द्वारा साल में एक बार आयोजित की जाती है और इसके माध्यम से आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में बड़े ऑफिसर बन सकते है | जैसे कि आपको मालूम ही है कि यूपीएससी में बहुत ही कड़ा कम्पटीशन है और यदि आप आईआरएस अधिकारी बनना चाहते है तो आपको मेहनत भी उसी हिसाब से करनी होगी |
लेकिन आपकी मेहनत का फल आपको अधिकारी बना सकता है और यह इनकम टैक्स इंस्पेक्टर से बड़ी पोस्ट है और आपको ज्यादा अधिकार और पॉवर भी देती है | इसके विषय में हमारे पोर्टल पर आईआरएस के बारे में आपको विस्तार से जानकारी प्राप्त होगी | साथ मन में गहन विचार करने के बाद यदि आप इनकम टैक्स ऑफिसर के रूप में अपने आप को तैयार करना चाहते है तो आपको यूपीएससी परीक्षा से जुडी तमाम जानकारी हासिल करनी होगी व यह भी देखना होगा कि IRS ऑफिसर के लिए यूपीएससी में आपको कितना रैंक प्राप्त करना होगा |
योग्यता (Eligibility)
आयु सीमा (Age limit)
इस पद (आयकर इंस्पेक्टर व अधिकारी) के लिए आवेदन करनें वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए | वहीं, आरक्षित वर्ग के आवेदको को आयु में एससी, एसटी को पांच वर्ष, ओबीसी को तीन वर्ष तथा पीडब्लूडी को दस वर्ष की छूट दी जाती है | आय से सम्बंधित दी गयी जानकारी केवल रूपांतरण के लिए है व सटीक जानकारी के लिए आप एसएससी CGL व यूपीएससी सिविल सर्विस का विज्ञापन देख सकते है |
शैक्षणिक योग्यता
- आयकर विभाग में अधिकारी बननें के लिए आवेदन करने वाला अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना आवश्यक है |
- इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन होना आवश्यक है| इसमें Distance Education भी UPSC व SSC CGL के लिए मान्य है |
- ग्रेजुएशन पूरा हो जाने के बाद अभ्यर्थी SSC CGL या सिविल सेवा की परीक्षा को पास करना जरूरी होता है और पद का निर्धारण उसकी रैंक पर निर्भर करेगा |
शारीरिक योग्यता
पुरुष | महिलाएं |
उँचाई – 157.5 सेमी | उँचाई ( height ) – 152 सेमी | |
सीना फुलाया हुआ – 81 सेमी | वजन ( Weight ) – 48 सेमी | |
पैदल चलकर 15 मिनिट मे 1600 मीटर दूरी तय करना | पैदल चलकर 20 मिनिट मे 1 Km दूरी | |
साइक्लिंग कर के 30 मिनिट मे 8km दूरी तय करना | साइक्लिंग कर के 20 मिनिट मे 3 Km दूरी तय करना | |
नोट: सम्बंधित योग्यता के लिए आपको परीक्षा आयोजक का परीक्षा नोटीफिकेशन जरूर देखना होगा|
सैलरी (Salary)
निम्न तालिका में SSC CGL Inspector का वेतन बताया गया है | इसके साथ ही मेडिकल भत्ता, TA, HRA व अन्य सुविधाए जिसमे फ़ोन का बिल, बिजली का बिल भी दिया जाता है यह इस प्रकार की सुविधाए पोस्टिंग पर निर्भर करती है | जिसका मतलब हुआ कि आपको अधिकतम 66,000 रूपये और न्यूनतम 57,000 रूपये तक की ग्रॉस सैलरी मिलेगी |
SSC CGL Inspector Salary
CGL Inspector | Income Tax Inspector Salary (7 CPC) |
---|---|
Payscale | Rs 44900 to 142400 |
Grade Pay | 4600 |
Income Tax Officer Salary (Selected via UPSC)
Post | IRS Salary per month | Grade Pay |
Assistant Commissioner of Income Tax | ₹15600-₹39100 | ₹5400 |
Deputy Commissioner of Income Tax | ₹15600-₹39100 | ₹6600 |
Joint Commissioner of Income Tax | ₹15600-₹39100 | ₹7600 |
Additional Commissioner of Income Tax | ₹37400-₹67000 | ₹8700 |
Commissioner of Income Tax | ₹37400-₹67000 | ₹10000 |
Principal Commissioner of Income Tax | ₹67000-₹79000 | Nil |
Chief Commissioner of Income Tax | ₹75500-₹80000 | Nil |
Principal Chief Commissioner of Income Tax | ₹80000 Fixed | Nil |
इनकम टैक्स अधिकारी चयन प्रक्रिया (Selection Process)
आप इनकम टैक्स ऑफिसर के लिए यूपीएससी चयन प्रक्रिया हमारे पोर्टल द्वारा पढ़ सकते है और एसएससी CGL का चयन प्रक्रिया आपको पहले ही उपर के पैराग्राफ में बता चुके है |
- यदि एसएससी सीजीएल के माध्यम से सिलेक्शन लेना चाहते है तो आपको Tier 1, Tier व Tier 3 परीक्षा पास करनी होगी | फाइनल सिलेक्शन एसएससी के मेरिट लिस्ट के आधार पर ही होगा |
- यदि आप यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से सिलेक्शन लेना चाहते है तो आपको UPSC द्वारा आयोजित परीक्षा के तीन चरणों को पर पार करना होगा जिसमे प्रारंभिक, मुख्य व इंटरव्यू परीक्षा शामिल है |
यहाँ पर हमने आपको इनकम टैक्स अधिकारी कैसे बनें ,योग्यता, चयन प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि आपको इससे सम्बंधितअन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप www.hindiraj.com पर विजिट कर सकते है | इसके साथ यदि आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है | हम आपके प्रश्नो और सुझावों का इन्तजार कर रहें है |