Details of Friendship Day Wishes & Quotes in Hindi



दोस्तों आजका दिन बहुत ख़ास हैं,क्योकि आज फ्रेंडशिप डे हैं। फ्रेंडशिप डे इस बार 4 अगस्त को मनाया जा रहा हैं। वैसे तो दोस्ती-यारी का कोई दिन नहीं होता है। क्योकि दोस्ती तो हर दिन की होती हैं। लेकिन हर चीज को लेकर कोई दिन ख़ास बनाया गया हैं। जैसे हम सभी ‘फ्रेंडशिप डे’ के नाम से जानते हैं। यह दिन हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है। अगर आप हर साल की तरह इस साल भी या उससे भी ज्यादा अपने दोस्‍त को फ्रेंडशिप डे पर एक अच्‍छा सा मैसेज भेजना चाहते हैं, तो हमारा ये आर्टिकल आपके काफी काम आने वाला हैं।  क्योकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में Friendship Day Wishes & Quotes से संबंधित सभी जानकारी देने जा रहें हैं। आपसे अनुरोध हैं, कि आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

साल के महत्वपूर्ण दिवस हिंदी में

Happy Friendship Day 2024 Wishes

हर साल 4 अगस्त को Happy Friendship Day मनाया जाता हैं। ये दिन बहुत ही अहम हैं,क्योकि इस दिन सभी दोस्त अपने दोस्तों को विश करते हैं,और बताते हैं की आजका दिन उनके लिए क्या मायने रखता हैं। दोस्त जिंदगी के ऐसे साथी होते हैं जो हर सुख-दुख में हमेशा आपके साथ होते हैं. आप चाहे काम में कितने भी व्यस्त क्यों न हों, लेकिन उस व्यस्त समय में भी आप अपने सबसे अच्छे दोस्तों के लिए समय निकाल ही लेते हैं. ऐसे में आज का दिन दोस्तों के लिए काफी अहम है क्योंकि आज फ्रेंडशिप डे है। इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए आप अपने यारों को स्पेशल मैसेज, शायरी, कोट्स और तस्वीर के साथ ‘हैप्पी फ्रेंडशिप डे’ कह सकते हैं। जिसकी जानकारी हम आपको नीचे दे रहें हैं, चलिए जानते हैं –

  • दोस्ती भी क्या गजब की चीज होती है,
  • मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है,
  • जो पकड़ लेते हैं जिंदगी में दामन इसका,
  • समझ लो कि जन्नत उनके बिलकुल करीब होती है.
  • हैप्पी फ्रेंडशिप डे!
  • दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
  • और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है !

वैलेंटाइन डे क्या होता है

  • दोस्त के आने से जिंदगी पूरी लगती हैं,
  • दोस्त के बिना हर चीज अधूरी सी लगती हैं।
  • Happy Friendship Day   
  • सुख दुःख में काम आता हैं, दोस्त।
  • मेरी लड़ाई में खुद कूद जाता हैं दोस्त।
  • अपना क्या हुआ हर वादा निभाता हैं, दोस्त।
  • Happy Friendship Day
  • तेरी ताकत से मिलती है ताकत मुझे
  • तेरे भरोसे से मिलता है विश्वास मुझे
  • लड़ मैं सबसे लेती हूं लेकिन तू साथ होती है तो हर बाजी जीत लेती हूं
  • Happy Friendship Day

गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है

  • दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है
  • दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है
  • दोस्ती वही सच्ची होती है जो
  • जरूरत के वक्त काम आती है।
  • लोग कहते हैं की दोस्ती इतनी मत करो की दिल पे सवार हो जाय।
  • में कहती हूं की दोस्तों इतनी गहरी करो की दुश्मन को भी प्यार हो जाय।
  • Happy Friendship Day
  • जब सुकून नहीं मिलती इश्क की बस्ती में,
  • तब खो जाता हूं यारों की मस्ती में।
  • बिना पंख के, उड़ने की ख्वाब होती है,
  • दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है।

होली का त्योहार क्यों मनाते हैं

  • दोस्ती का मतलब होता है,
  • खुदा का दिया अनमोल तोहफा.
  • जो दिल से मिलता है और दिलों को जोड़ता है.
  • मित्रता दिवस की शुभकामनाएं!”
  • यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
  • स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है।
  • दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
  • और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है !
  • हर मंजिल पर लोग बहुत मिलते है
  • पर तेरे साथ मंजिल के रास्ते आसानी से तय होते है
  • Happy Friendship Day 2024
  • दोस्ती एक गुलाब है, जो बेहद न्यारी है
  • दोस्ती नशा भी है, और नशे का इलाज भी
  • दोस्ती वो गीत है, जो सिर्फ हमारी है !
  • दोस्ती कोई खोज नहीं होती
  • दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती
  • अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना
  • क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं।

मकर संक्रांति (Makar Sankranti) क्या है

  • दोस्ती कोई खोज नहीं होती
  • और यह हर रोज नहीं होती
  • अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना!
  • होकर परेशान करती हूं बस तुझे एक कॉल,
  • जान लेती है तू मेरे हर दर्द का इलाज
  • बस धीरे से कहती है रहूंगी हमेशा तेरे साथ
  • मिलकर सब ठीक कर लेंगे यार
  • Happy Friendship Day
  • आसमा में निगाहें हो तेरी,
  • मंजिले कदम चूमे तेरी,
  • आज दिन है ‘दोस्ती’ का,
  • तू सदा खुश रहे ये दुआ है मेरी!

 दोस्ती इंसान की जरूरत है दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है

 खता मत गिन दोस्ती में, कि किसने क्या गुनाह किया …

  • कभी झगड़ा तो कभी मस्ती, …
  • दोस्ती इसी का नाम हैं।
  • आदतें अलग हैं हमारी दुनिया वालों से, …
  • बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको, …
  • रिश्ते में प्यार की मिठास मिले सबको

Friendship Day Quotes

  • Happy Friendship Day ! Your Friendship is a treasure I cherish every day.
  • Cheers to the friends who become family. Wishing you’re a fantastic Friendship Day .
  • Thank you for always being there for me, through thick and thin. Happy Friendship !
  • “I may have lots of friend but you are the only one who is closest to my heart and soul Iwill always love you the most in this world … sending my love and warm wishes on Friendship Day to the most amazing friend  !
  • Dearest Friend, I love you the most because you are always there to join me in the stupidest thing in life.
  • A real friend is one who walks in when the rest of the world walks out.
  • A friend is what the heart needs all the time.
  • True friend are like diamond –bright, valuable and always in style.

लीप इयर (Leap Years) किसे कहते हैं

FAQ’s

दोस्ती के लिए सबसे अच्छा संदेश क्या है?

ए दोस्त जरा संभाल कर रखना यह दोस्ती यही हमारी जिंदगी भर की कमाई है ! …
दोस्ती कोई खोज नहीं होती और यह हर रोज नहीं होती …
यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं।

हैप्पी फ्रेंडशिप विश कैसे करें?

आपको एक खूबसूरत फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं, जो आपके लिए सभी प्यार और खुशी से भरा हो।

पक्का दोस्त किसे कहते हैं?

सच्चा दोस्त , दोस्ती जो दिल से निभाई जाती धन, दौलत, जाती, धर्म सब कुछ से दूर हो एवम् किसी भी प्रकार के स्वार्थ, धोखा, लालच न हो वो ही सच्ची दोस्ती हो सकती है ।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे का जवाब कैसे दें?

हमेशा मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद। हैप्पी फ्रेंडशिप डे। – इतना साथ देने और मेरा विश्वासपात्र बनने के लिए धन्यवाद। आप मेरे साथी हैं, मेरा सहारा हैं और मेरे सबसे बड़े समर्थक हैं।

2024 में हैप्पी फ्रेंडशिप डे कौन सा दिन है?

हालाँकि, भारत में फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। इस साल यह 4 अगस्त को है।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे को हिंदी में क्या बोलते हैं?

मित्रता दिवस मुबारक हो!”

Months Name in Hindi and English

Leave a Comment