भारत एक लोकतान्त्रिक देश है और इसका सीधा सीधा मतलब है कि यहाँ का शासन भारत देश की जनता द्वारा चुना जाता है | जनता द्वारा देश हित में वोट किया जाता है और ऐसा देश के एक ऐसे व्यक्ति के चुनाव के लिए होता है जो भारत देश को वैश्विक स्तर पर प्रतिनिधित्व कर सके | ऐसे व्यक्ति को संविधान के द्वारा भारत देश का प्रधानमंत्री घोषित किया गया है |
भारत में सत्ता का निर्धारण संसद प्रणाली के रूप में होता है जिसे केंद्रीय स्तर पर सत्ता का विभाजन भी कहा जाता है क्योंकि चुना हुआ प्रतिनिधि इसी संसद में सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करता है और अपने क्षेत्र के मुद्दों को अभिव्यक्ति के आधार पर संसद में उठाता है |
आज हम देश के प्रधानमंत्री के विषय में बहुत कुछ जानेगे, हम या हमारी देश की जनता किस प्रकार देश के प्रधानमंत्री का चुनाव करती है | प्रधानमंत्री पद हेतु क्या योग्यताये निर्धारित की गयी है और चुनने के बाद संविधान द्वारा देश के प्रधानमंत्री को किस प्रकार कार्य व अधिकार दिए गए है | साथ ही यह भी जानेगे कि कैसे एक देश के प्रधानमंत्री की नियुक्ति होती है और वह नियुक्ति कौन करता है |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से सीधा संपर्क कैसे करें
प्रधानमंत्री क्या होता है
भारत की लोकतान्त्रिक सरंचना संसदीय प्रणाली पर आधारित है | भारत विभिन्न संसदीय निर्वाचन क्षेत्रो से चुनाव लड़ने के बाद जीतने वाले सांसद बन जाते है अर्थात देश की संसद के सदस्य बन जाते है | जब एक दल देश में लोकसभा चुनाव के जरिये संसद में बहुतमत हासिल कर लेता है तो राष्ट्रपति स्वयं उस दल को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करते है | इसी के आधार पर बहुमत वाले दल के नेता को प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाता है |
प्रधानमंत्री के लिए योग्यता (Eligibility for PM)
देश के प्रधानमंत्री का निर्धारण करने से पहले उस व्यक्ति को निम्न चरणों को पूरा करना होगा:-
- भारत का नागरिक हो |
- वोटर कार्ड लिस्ट में व्यक्ति का नाम हो |
- कम से कम 25 वर्ष की आयु रखता हो |
- दोनों सदनों में से किसी एक सदन का सदस्य हो |
- यदि सदस्य नहीं है तो नियुक्ति के बाद 6 महीने के अंदर किसी एक सदन की सदस्यता अनिवार्य रूप से प्राप्त करे |
प्रधानमंत्री (PM) को पत्र कैसे लिखे?
प्रधानमंत्री के कार्य व अधिकार (Prime Minister Work and Power)
- प्रधानमंत्री अपने विवेकानुसार मंत्रिमंडल का गठन करता है और इसके लिए वह अपने अनुसार सूची बनाकर देश के राष्ट्रपति के समक्ष उसे प्रस्तुत करता है |
- किस सदस्य को कौन सा मंत्रालय आवंटित करना है, और आवंटन में बदलाव पर प्रधानमंत्री ही इस पर निर्णय लेता है |
- मंत्रिमंडल या परिषद का अध्यक्ष प्रधानमंत्री ही होता है और सभी फैसलों पर प्रधानमंत्री का प्रभाव हो सकता है |
- प्रधानमंत्री की सलाह पर ही राष्ट्रपति मंत्रिमंडल के मंत्री को नियुक्त करता है, साथ ही बर्खास्त भी कर सकता है |
- प्रधानमंत्री अपने मंत्रिमंडल को अनुशासित और निर्देशित करता है |
- प्रधानमंत्री अपने इस्तीफे या त्यागपत्र के साथ राष्ट्रपति को लोकसभा भंग करने की सलाह दे सकता है |
- क्योंकि प्रधानमंत्री निर्वाचित हो कर ही संसद पहुचे है तो प्रधानमंत्री सहित पूरा मंत्रिमंडल जनता के प्रति जवाबदेह है |
- प्रधानमंत्री की अकाल मृत्य या इस्ताफे से सरकार गिर जाती है जबकि अन्य सदस्य के लिए उपचुनाव किया जाता है |
इस प्रकार प्रधानमंत्री के कार्य और अधिकार के अनुसार देश की नीति को प्रभावित करता है | हालाकि प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए हर एक फैसले या नीति को संसद में बिल के रूप में पेश किया जाता है और उस पर चर्चा व बहस करा कर ही उसे राष्ट्रपति के पास अंतिम रूप में भेज दिया जाता है | देश के लोकतान्त्रिक प्रणाली का इससे अच्छा उदाहरण और क्या हो सकता है |
प्रधानमंत्री की नियुक्ति (Appointment of PM)
जैसा कि हम पहले ही जानते है कि बहुमत वाले दल के नेता को ही प्रधानमंत्री के रूप में घोषित किया जाता है परन्तु प्रधानमंत्री की नियुक्ति भी देश के राष्ट्रपति के द्वारा की जाती है | मंत्रिमंडल के गठन से पहले देश के प्रधानमंत्री की नियुक्ति की जाती है, तथा इसके बाद ही प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा मंत्रिमंडल के सदस्यों की नियुक्ति की जाती है |
प्रधानमंत्री का वेतन (Salary of Prime Minister)
भारत देश के प्रधानमंत्री की नियुक्ति के बाद प्रधानमंत्री को एक निश्चित वेतन और सुख सुविधाए मुहैया करायी जाती है | बेसिक सैलरी के रूप में प्रधानमंत्री को रूपये 50 हज़ार, निर्वाचन क्षेत्र भत्ता रूपये 45 हज़ार, रोजाना रूपये 2 हज़ार का भत्ता व अन्य रूप में रूपये 3 हज़ार का भत्ता निर्धारित किया जाता है, यानी लगभग रूपये 1.6 लाख प्रतिमाह भारत देश के प्रधानमंत्री को वेतन के रूप में दिए जाते है | फिर भी हम पूर्ण रूप से वेतन की पुष्टि नहीं कर सकते लेकिन यह निश्चित ही आस पास है |
चुनाव आयोग (ELECTION COMMISSION) क्या है
हमे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री से जुड़े आपके सारे सवाल इस लेख के माध्यम से सुलझ गए होंगे और यदि नहीं सुलझे है तो आप अपने सवाल हमे कांटेक्ट फॉर्म के माध्यम से लिख सकते है | हम जल्द से जल्द आपको उत्तर देनी की कोशिश करेंगे |
केंद्र सरकार और राज्य सरकार क्या होती है